इस शानदार SUVs से उठा पर्दा, कीमत 10 लाख से कम, फीचर्स जानकर आपके भी उड़ जायेगे होश

Durga Pratap
5 Min Read

दिग्गज फ्रांस कार निर्माता कंपनी Citroen ने ऑफिशियली तौर पर अपनी कूपे स्टाइल की एसयूवी Citroen Basalt का खुलासा कर दिया है और ये कार अपने सेगमेंट में टाटा कर्व को टक्कर देगी इसके साथ ही कंपनी इस कार को बहुत ही यूनिक डिजाइन में पेश करेगी, इसके टीजर को हाल ही में लॉन्च किया गया है साथ ही ये कार देखने में बिल्कुल सी3 X जैसी ही लगती है इसके डिजाइन को भी सी3 X की तरह ही बनाया गया है।

कंपनी ने Citroen Basalt Coupe एसयूवी के प्रोडक्शन स्पेक से पर्दा उठा दिया है इसके साथ मार्च 2024 में Basalt को एक क्लोज टू प्रोडक्शन कांसेप्ट के तौर पर प्रीव्यू किया गया था और इस प्रोडक्शन मॉडल के बाहरी तरफ कोई भी बदलाव नहीं किया गया है, इस कार में आपको कई आधुनिक फीचर्स भी देखने को मिलेंगे, तो आइए आपको बताते हैं इस कार के फीचर्स, इंजन और कीमत के बारे में सभी जानकारी।

Citroen Basalt फीचर्स

इस car में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कप होल्डर, फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट, साथ ही रियर आर्मरेस्ट पर एक फोल्डर भी दिया जायेगा इसके साथ ही एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट, डीआरएल, फॉगलैंप, कीलेंस एंट्री, रियर सीट पर एसी वेंट, क्रूज कंट्रोल, रियर में ब्लैक बंपर, पुश बटन स्टार्ट, स्टील व्हील, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, वायरलेस चार्जिंग कैपेसिटी, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस एंड्रायड ऑटो, एप्पल कारप्ले, डिजिटल स्पीडोमीटर, एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, पॉवर विंडो, पावर स्टीयरिंग के साथ बड़े व्हील्स, आईसोफिक्स, टीपीएमएस और रियर पार्किंग कैमरा भी दिया जायेगा, इसमें पीछे की सीटों के लिए एडजस्टेबल अंडर थाई सपोर्ट भी दिया जायेगा।

Citroen Basalt का डिजाइन

अगर इस कार के डिजाइन की बात करें तो ये कार सी3 एयरक्रोस कॉम्पैक्ट एसयूवी जैसा ही लगती है, इस कार में वी शेप के स्प्लिट एलईडी डीआरएल और स्प्लिट ग्रिल दिए जायेंगे इसके साथ ही इसमें ढलान वाली छत भी दी गई है जो कि ट्रंक लिड तक फैली हुई है साथ ही इसमें फेंडर फ्लेयर्स और प्लास्टिक फ्लैडिंग भी है। इस कार का ट्विक्ड फ्रंट बंपर फ्रंट लुक को आकर्षक बनाता है, इसमें डुअल टोन फिनिश एलॉय व्हील दिए जाते हैं इसके साथ ही इस कार के कांसेप्ट मॉडल में ब्लैक आउट व्हील्स भी दिए जाते हैं। Citroen Basalt के रियर में रैपराउंड एलईडी टेललाइट्स, ब्लैक आउट बंपर और सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है जिसकी वजह से इस कार को बहुत ही प्रीमियम लुक मिलता है।

Citroen Basalt का इंजन और पॉवर परफोर्मेंस

इस कार में 1.2 लीटर थ्री सिलेंडर, टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जायेगा जो कि हाई स्पीड के लिए 109bhp की पॉवर और 205Nm का टॉर्क जनरेट करेगा इसके साथ ही इसको 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और आटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर से जोड़ा जाएगा। कंपनी के मुताबिक ये कार 19.5kmpl की माइलेज देगी इसके साथ ही इस कार में 16 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ ट्यूबलेस टायर भी दिए जायेंगे।

Citroen Basalt का डायमेंशन

इन ढलान छत वाली एसयूवी कारों में अच्छा खासा ग्राउंड क्लीयरेंस दिया जाता है इसके साथ ही इस कार की लंबाई 4300mm की होगी, इसकी चौड़ाई 1770mm की और इसकी ऊंचाई 1660mm की रखी जायेगी, इस बेसाल्ट कार का व्हीलबेस 2651mm का होगा साथ ही इसमें 180mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया जायेगा।

Citroen Basalt में कलर ऑप्शंस

इस कार में 5 सिंगल टोन कलर दिए जायेंगे जिसमें पोलर व्हाइट, स्टील ग्रे, प्लेटिनम ग्रे, कॉस्मो ब्लू और गार्नेट रेड शामिल होंगे इसके साथ ही इसमें व्हाइट और रेड ब्लैक रूफ के साथ मौजूद होंगे।

Citroen Basalt की कीमत

इस कार को बाजार में 2024 की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है इसके साथ ही बाजार में आने के बाद इस कार की कीमत 10 लाख रुपए से लेकर 12 लाख रुपए तक एक्स शोरूम पर हो सकती है और ये कार हजार में आने के बाद Hyundai Venue, Maruti Brezza, Kia Sonet और Mahindra XUV 3Xo को टक्कर देगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *