यूरोप की कार निर्माता कंपनी स्कोडा ऑटो इंडिया ने स्लाविया का नया स्टाइल एडिशन लॉन्च करने के साथ साथ Octavia facelift से भी पर्दा हटा दिया है भारत में 20 साल से भी ज्यादा समय से स्कोडा ऑक्टाविया भारत में बिकती रही है और कंपनी के द्वारा इसकी 1 लाख यूनिट्स को बेचा गया है वहीं स्कोडा अब इसका फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में है, पुराने मॉडल के मुकाबले इस नए मॉडल को अलग डिजाइन में पेश किया जायेगा।
स्कोडा ने ऑफशियली तौर पर इस कार का टीजर वीडियो जारी कर दिया है जिसमें माइक्रो चेंज के साथ फ्रेश लुक नजर आता है, वैसे भी भारतीय बाजार में 5 सीटर सेडान कार का एक अलग ही सेगमेंट देखने को मिलता है इन गाड़ियों में लग्जरी इंटीरियर और स्मूथ ड्राइव मिलती है और हाल ही में गोबल मार्केट ने इस गाड़ी का Neon कलर पेश कर दिया है जिसको यूथ और कार लवर्स बहुत पसंद कर रहे हैं और इसकी लॉन्चिंग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, इसके जारी किए गए टीजर वीडियो से पता लगता है कि इसमें सिग्नेचर फ्रंट ग्रिल का थोड़ा अपडेटेड एडिशन और बूटलिड पर स्कोडा बैज दिखाई देता है।
Skoda Octavia facelift फीचर्स:
इस कार में 13 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, एंबिएंट लाइटिंग, हीटिंग, वेंटीलेशन के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, पैनॉर्मिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, प्रीमियम क्वालिटी का साउंड सिस्टम, ईबीडी के साथ एबीएस, आईएसओफिक्स एंकरेज और एडीएएस सूट दिया जायेगा इसके साथ ही इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, ऑटो एसी, अलॉय व्हील्स, क्रूज कंट्रोल, यूएसबी टाईप C चार्जर और एडवांस्ड सेफ्टी दिए जायेंगे जिससे कार को तेज स्पीड में कंट्रोल किया जा सकेगा।
Skoda Octavia facelift इंजन
इस कार में दो टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिए जायेंगे जिसमें पहला 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जायेगा जो कि हाई स्पीड के लिए 148bhp की पॉवर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करेगा वहीं इस कार में दूसरा 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जायेगा जो कि हाई पिकअप के लिए 188bhp की पॉवर और 300Nm का टॉर्क जनरेट करेगा और ये इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़े जाएंगे।
Skoda Octavia facelift का डिजाइन
इस न्यू स्कोडा फेसलिफ्ट में नए सेटअप के बटरफ्लाई ग्रिल और नए बंपर के साथ अपडेटेड फ्रंट फेस डिजाइन दिया जायेगा, कार के हेडलैंप्स में मैट्रिक्स एलईडी तकनीक और एक नए टू एलिमेंट एलईडी डीआरएल सिग्नेचर के साथ दिए जायेंगे। इसको स्पोर्टी लुक देने के लिए इसमें फास्टबैक रूफलाइन के साथ साइड प्रोफाइल को भी बेहतर बनाया जाएगा, पीछे की साइड में लेआउट फ्रंट की तरह ही टेललाइट क्लस्टर दिया जायेगा साथ ही इसमें शार्प कट्स और क्रीज भी मौजूद हैं।
Skoda Octavia facelift का इंटीरियर
इस कार में ब्रश सिल्वर एक्सेंट के साथ एक नया डुअल टोन ब्राउन और ब्लैक थीम दिया जायेगा इसके साथ इसमें 10 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और इसके केबिन में ऑक्टेविया डैशबोर्ड और अपहोलस्ट्री पर नए न्यू कलर थीम के साथ इंटीरियर दिया जायेगा लेकिन इसके केबिन लेआउट और इंस्ट्रूकमेंट में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा। इस कार को हाईटेक बनाने के लिए चैटजीपीटी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट वॉयस असिस्ट दिया जायेगा इसके साथ इसमें नया फोनबॉक्स, 15 वाट की वायरलेस चार्जिंग, और तीन स्मार्ट डायल दिए जायेंगे।
Skoda Octavia facelift का डायमेंशन
इस कार के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4689mm की रखी जायेगी, इसकी चौड़ाई 1829mm की दी जायेगी और इसकी ऊंचाई 1469mm की दी जायेगी, वहीं इसमें 2680mm का व्हीलबेस दिया जायेगा।
Skoda Octavia facelift कब होगी भारत में लॉन्च
स्कोडा ने खराब बिक्री की वजह से Skoda Octavia को पिछली साल बंद कर दिया था लेकिन कहा जा रहा है कि इस न्यू अपडेटेड फेसलिफ्ट वर्जन को स्कोडा इस साल 2024 के अंत दिसंबर में लॉन्च कर सकती है।
Skoda Octavia facelift की कीमत
कंपनी ने फिलहाल इस कार की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन अनुमान के मुताबिक इस कार की शुरूआती कीमत 35 लाख रुपए से लेकर 40 लाख रुपए के बीच में होगी।