Renault कम्पनी ने पिछले एक दशक में अपने बेहतरीन लुक और शानदार फीचर्स वाली कारों की वजह से भारतीय बाजार में अपनी एक अलग पहचान बना ली हैं वैसे तो कंपनी की लगभग सभी कारें बहुत लोकप्रिय हैं उनमें से एक है Renault Kiger, ये कार डिजाइन, फीचर्स और परफार्मेंस के मामले में बहुत ही लाजवाब साबित होती है इसके साथ ही रेनो ने दावा किया है कि Kiger एसयूवी अपने सेगमेंट में किसी भी पेट्रोल इंजन वाले वाहनों में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है, Reno Kiger को रेनो ने तीन ड्राइव मोड इको, नॉर्मल और स्पोर्ट में पेश किया है, अगर आप भी इस कार को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आइए आपको बताते हैं इस कार के फीचर्स, इंजन और कीमत के बारे में सभी जानकारी।
Renault Kiger के धांसू फीचर्स
फीचर्स के मामले में इस कार में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले, 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, आटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, एयर फिल्टर, रियर सीट पर एसी वेंट, ऑटो एसी और पॉवर विंडो दिया जाता है इसके साथ ही इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 6 एयरबैग्स, अलॉय व्हील्स, हिल स्टार्ट असिस्ट, ट्रैक्शन है कंट्रोल सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ईबीडी के साथ एबीएस, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, रियर व्यू कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, फ्लोटिंग रूफटॉप, वॉयस रिकॉग्निशन और 3D साउंड सिस्टम दिया जाता है।
Renault Kiger में मिलता है दमदार इंजन
इस कार में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए दो इंजन ऑप्शन दिए जाते हैं जिसमें पहले ऑप्शन में 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटिड गैसोलीन इंजन दिया जाता है जो कि हाई स्पीड के लिए 72bhp की पॉवर और 96Nm का टॉर्क जनरेट करता है और इसका दूसरा ऑप्शन 1.0 लीटर टर्बो गैसोलीन इंजन दिया जाता है जो कि हाई स्पीड के लिए 100bhp की पॉवर और 160Nm का टॉर्क जनरेट करता है, इन दोनों इंजनों पर स्टैंडर्ड के तौर पर 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया जाता है और 5 स्पीड एमएमटी का ऑप्शन भी दिया जाता है, कम्पनी के मुताबिक इस कार में 18.04 से 20.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।
Renault Kiger का लुक और डिजाइन
इस कार के डिजाइन की बात करें तो इसके फ्रंट बंपर में होरिजोंटल स्टैक्ड हेडलैंप्स और स्लीक एलईडी डीआरएल दिए गए हैं जो कि कार को काफी आकर्षक हाई बोनट लुक प्रदान करते हैं, इसके सिग्नेचर फ्रंट मेन ग्रिल की स्टाइल को देखकर लगता है कि ये कार कम्पनी की पॉपुलर एंट्री लेवल क्रॉसहैच कार क्विड की तरह ही है इसके साथ ही इस कार के साइड में खूबसूरत लुक वाले अलॉय आर्च दिए जायेंगे। इस कार के दरवाजे और व्हील आर्च पर ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग का यूज किया गया है जिससे इस कार को बॉक्सी लुक प्रदान होता है साथ ही कार में डुअल टोन इफेक्ट की रूफ दी गई है और कार के रियर में उल्टे C शेप के एलईडी टेललैंप्स दिए जाते हैं जो कि काफी शार्प और मॉडर्न दिखते हैं।
Renault Kiger के वेरिएंट और कलर ऑप्शंस
इस कार को बाजार में कंपनी ने 5 वेरिएंट में पेश किया है जिसमें RXE, RXT, RXL, RXT(0) और RXZ शामिल हैं वहीं अगर इस कार के कलर की बात करें तो ये सात मोनोटोन और चार डुअल टोन शेड्स कलर में उपलब्ध है जिसमें रेडिएंट रेड, मूनलाईट सिल्वर, मेटल मस्टर्ड, कैस्पियन ब्लू, आईस कूल व्हाइट, महोगनी ब्राउन, स्टील्थ ब्लैक, ब्लैक रूफ के साथ रेड रेडिएंट, ब्लैक रूफ के साथ कैस्पियन ब्लू, भी के साथ मेटल मस्टर्ड रूफ और ब्लैक रूफ के साथ मूनलाइट सिल्वर शामिल है।
Renault Kiger का डायमेंशन
इस कार के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 3991mm की है, इसकी चौड़ाई 1750mm की है और इसकी ऊंचाई 1605mm की है वहीं इसमें 2500mm का व्हीलबेस दिया जाता है और 205mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया जाता है।
Renault Kiger की कीमत और मुकाबला
इस कार की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 7.27 लाख रुपए और इसके टॉप मॉडल की कीमत 11.23 लाख रुपए एक्स शोरूम पर होती है, इस Kiger कार को NCAP क्रैश टेस्ट में 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है और ये कार अपने सेगमेंट में Tata Nexon और Maruti Brezza से मुकाबला करती है।