Mahindra Scorpio N के सभी वेरिएंट में नहीं है ये सेफ्टी फीचर्स, जानिए कौनसा मॉडल है बेस्ट

Durga Pratap
5 Min Read

भारतीय कार निर्माता कंपनी Mahindra ने हाल ही में Scorpio N को लांच किया है साथ ही महिंद्रा अपने एसयूवी सेगमेंट में अलग अलग प्राइस रेंज की कई गाड़ियां ऑफर करती रहती है और ये कंपनी सिटी के लिए 2 व्हील और ऑफ रोडिंग के लिए 4 व्हील ड्राइव कारें पेश करती है और आपकी जानकारी के लिए बता दें 4 व्हील में कार को हाई परफोर्मेंस बनाने के लिए इसके चारों पहियों में पॉवर सप्लाई होती है साथ ही महिंद्रा कंपनी अपनी सभी गाड़ियों में फैमिली के लिए लंबे सफर पर सेफ राइड देने के लिए जानी जाती है। महिंद्रा स्कॉर्पियो एन को कंपनी के नए जेनरेशन लैडर ऑन फ्रेम प्लेटफार्म पर तैयार कर किया गया था, इस कार में कई नए फीचर्स आपको देखने को मिलते हैं तो आइए आपको बताते इस कार के बारे में सभी जानकारी।

फीचर्स

इस कार में एलईडी टेललैंप्स, फॉरवर्ड फेसिंग रियर सीट्स, बूट पट 12V चार्जिंग सॉकेट, यूएसबी सी चार्जिंग पोर्ट, पॉवर विंडो, रियर एसी वेंट, कलर एमआईडी डिस्प्ले, एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, एलईडी रूफ लाइटनिंग, ऑटो स्टार्ट स्टॉप बटन, मैनुअल सेंट्रल लॉकिंग, डुअल टोन इंटीरियर और एप्पल कारप्ले दिया जाता है साथ ही इसमें 12 स्पीकर डुअल चैनल सब वूफर के साथ, टायर डायरेक्शन मॉनिटर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 20.32 की सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एलेक्सा इनेबल्ड फीचर भी दिया जाता है।

इंजन

इस कार में 197cc से लेकर 2184cc का हाई पॉवर इंजन दिया जाता है जो कि मैनुअल और आटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ आता है साथ ही इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, 6 वे ड्राइवर पॉवर एडजस्टेबल सीट, 6 एयरबैग और हिल होल्ड असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए जाते हैं। हिल होल्ड के द्वारा कार को ढलान वाली जगहों पर कंट्रोल करने में मदद मिलती है, इस कार को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग दी गई है।

तेज स्पीड में कब पलट सकती है कार

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इसमें एयरबैग्स, डिस्क ब्रेक जैसे कई सेफ्टी फीचर्स दिए जाते हैं लेकिन इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल एक जरूरी सेफ्टी फीचर होता है और ये सेंसर के द्वारा ऑटोमेटिकली काम करता है। इस कार की स्टीयरिंग व्हील से जुड़ी हुई होती है और इसको कंप्यूटर कंट्रोल के द्वारा कार को नियंत्रित किया जाता है या कह सकते हैं कि जब ड्राइवर तेज स्पीड में गाड़ी को मोड़कर ब्रेक लगाता है तो इससे कार के चारों पहियों को कंट्रोल करने में मदद मिलती है जो कि गाड़ी को पलटने से रोकता है लेकिन कई बार ऐसा होता है कि कई कार कंपनियां अपने कुछ वेरिएंट की कॉस्ट कटिंग के लिए इस सिस्टम को गाड़ी से निकाल देती हैं और अलग से इसको लगाने का विकल्प देती हैं पर इस ऑप्शनल सिस्टम लगवाने पर इसका खर्च करीब 50,000 तक का आता है। इस कार के डायमेंशन की बात करें तो इस कार की लंबाई 4662mm की है साथ ही इसकी चौड़ाई 1917mm की है और इसकी ऊंचाई की 1870mm की दी गई है और इसका व्हीलबेस 2750mm का दिया गया है।

कलर ऑप्शंस

इस कार को 7 बॉडी कलर ऑप्शन में पेश किया गया है जिसमें डीप फॉरेस्ट, नेपाली ब्लैक, एवरेस्ट व्हाइट, रेड रेज, डैजलिंग सिल्वर, रॉयल गोल्ड और ग्रैंड कैनियन शामिल हैं।

इंटीरियर और एक्सटीरियर

इस कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें 17.78 सेमी कलर ड्राइवर इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो, क्रूज कंट्रोल, 6 और 7 सीट का ऑप्शन, इसकी दूसरी पंक्ति में 6 सीटर कैप्टन सीट का ऑप्शन और तीसरी पंक्ति में सीट्स को फोल्ड और टंबल करने का ऑप्शन दिया जाता है साथ ही इसके सेंटर कंसोल व मैटल फिनिश्ड डुअल रेल्स के साथ डुअल टोन डैशबोर्ड, ग्लोब बॉक्स कूलिंग एंड लैंप, सनग्लास होल्डर, इलेक्ट्रिक पॉवर स्टीयरिंग और 4 बैंटिलेटेड डिस्क ब्रेक दिए जाते हैं।

साथ ही अगर इसके एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें रूफ रेल, सनरूफ, शार्क फिन एंटीना, स्पाइलर, साइड ओपनिंग टेल गेट, लंबी सी स्टैक्ड एलईडी टेल लैंप, डायमंड कट R17 और R18 अलॉय व्हील्स और डाउन बैरल एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स दिए जाते हैं।

कीमत

अगर इस कार की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 13.85 लाख रुपए से लेकर 24.54 लाख रूपए तक की चुने गए वेरिएंट के आधार पर होगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *