जैसा कि आप लोग जानते ही होंगे मर्सिडीज की गाड़ियां अपने लग्जरी फीचर्स और शानदार लुक्स की वजह से जानी जाती हैं साथ ही आपने पंजाबी गानों में G Wagon का नाम तो सुना ही होगा दरअसल में ये Mercedes-Benz-G Class कार है जो कि अपने तगड़े लुक्स के साथ बाजार में आती है साथ ही आपको बता दें कि बाजार में एक सस्ती महिंद्रा बोलरो 7 सीटर कार भी है जिसको लोग मोडिफाई करवाकर G Wagon की तरह बना लेते हैं और G wagaon को खरीदने का अपना सपना भी पूरा कर लेते हैं और ये कार अच्छे सस्पेंशन पॉवर के साथ बाजार में आती है साथ ही ये कार शहरों की स्मूथ सड़कों और गांव की कच्ची रास्तों दोनों के लिए ही बेहतर है तो आइए हम आपको बताते हैं इन दोनों गाड़ियों के फीचर्स और कीमत के बारे में सभी जानकारी।
Mahindra Bolero के फीचर्सइस कार में सेफ्टी के लिए एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है साथ ही इसमें बड़े टायर साइज, 12V का चार्जिंग पोर्ट, रियर वॉशर, वाइपर और ड्राइवर केबिन में एसी के साथ पावर विंडो भी दिया गया है। इसमें केवल मैनुअल ट्रांसमिशन ही दिया गया है साथ ही इसमें प्रोजेक्टर हैडलैंप, एलईडी डीआरएल,एलईडी टेललाइट, मल्टी स्पोक स्टीयरिंग व्हील,ऑडियो कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, आटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल,7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,एंटी थेफ्ट अलार्म और हाई स्पीड अलर्ट भी दिया जाता है।
इंजन और परफॉर्मेंस
इस कार में 1.5 लीटर का हाई पॉवर डीजल इंजन दिया जाता है जो कि 75bhp की पॉवर और 210Nm का टॉर्क जनरेट करता है जिससे इसको हाई पिकअप देने में सपोर्ट मिलता है। इस महिंद्रा बोलेरो कार में 690 लीटर का बूट स्पेस दिया जाता है साथ ही इसमें 15 इंच के बड़े टायर साइज और तीन वेरिएंट दिए जाते हैं और ये एक 7 सीटर कार है। ये कार 16.5kmpl की हाई माइलेज देती है और ये दो कलर ऑप्शंस में मौजूद है इस कार का आखिरी अपडेट 2014 में लाया गया था तब इसके डिजाइन में काफी बदलाव किए गए थे और अब ये कार काफी अच्छे फीचर्स और डिजाइन के साथ बाजार में उपलब्ध है इसके दोनों किनारों पर प्रोजेक्टर यूनिट और एलईडी डीआरएल दिए गए हैं साथ ही इसके अपराइट में फ्रंट ग्रिल दिया गया है। इस कार के फ्रंट बंपर को भी अपडेट किया गया साथ ही इसके दोनों किनारों पर नया फॉग लैंप भी दिया गया है और इस कार में शानदार लुक के लिए मस्कुलर लाइंस भी दी गई है।
कीमत
इस कार के बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 12.03 लाख रूपए एक्स शोरूम पर है और इसके टॉप मॉडल की शुरूआती दौर 13.71 लाख रुपए एक्स शोरूम पर है।
Mercedes-Benz G-Class के फीचर्स
इस कार में 20इंच के टायर टायर साइज दिए जाते हैं साथ ही इसकी टॉप स्पीड 220kmph है साथ ही ये हाई स्पीड कार सिर्फ 4 सेकंड में अच्छी खासी स्पीड पकड़ लेती है और इस कार को Euro NCAP के क्रैश टेस्ट के दौरान 5 स्टार रेटिंग भी दी गई है।
इंजन और परफॉर्मेंस
कंपनी अपनी इस कार को तीन वेरिएंट में ऑफर करती है और ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के ऑप्शन के साथ बाजार में मौजूद है। इस कार में 2925cc और 3982cc के दो इंजन दिए जाते हैं जो कि 577bhp की पॉवर और 850Nm का टॉर्क जनरेट करते हैं। इस कार में 4 व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव दोनों ऑप्शन दिए जाते हैं साथ ही ऑल व्हील ड्राइव में कार के चारों पहियों पर एक पॉवर जाती है और 4 व्हील ड्राइव में ड्राइवर के पास किसी दो टायरों में समय में पॉवर सप्लाई पहुंचती है साथ ही दोनों ही पावेट्रेन खराब रास्तों में भी हाई पॉवर जनरेट करते हैं।
कीमत
इस कार के बेस मॉडल की कीमत 3.14 लाख रुपए ऑन रोड पर है और टॉप मॉडल की कीमत 4.92 करोड़ रुपए ऑन रोड पर मिलती है।