अगर आप भी अभी या निकट भविष्य में कोई फैमिली कार खरीदने का सोच रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत मददगार रहेगा क्यूंकि हम आपको बताएंगे उन आने वाली 7-सीटर कारों के बारे में जो इस साल के अंत में होने वाली हैं लॉन्च। 7 सीटर कैटेगरी में हुंडई, टोयोटा, किआ और जीप की गाड़ियां होंगी लॉन्च और इन गाड़ियों में बड़ा केबिन, प्रैक्टिकल साइज और अच्छा माइलेज देखने को मिलेगा और इस सेगमेंट में करीब चार मॉडल लॉन्च होंगे तो आइए आपको बताते हैं इन कारों के बारे में सभी जानकारी।
Jeep Meridian Facelift
जीप अगले आने वाले कुछ महीनों के अंदर भारत में फेसलिफ्टेड मेरिडियन लॉन्च करने वाली है इस कार में कुछ बदलाव किए जायेंगे जैसा कि इसका फ्रंट ग्रिल और फ्रंट बंपर अपडेट किया जायेगा साथ ही इसके फॉग लैंप के आसपास सिल्वर टच देखने को मिलेगा और इस कार में कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे लेकिन इसमें कोई मैकेनिकल चेंज नहीं किया जायेगा।
फीचर्स: इस कार में 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया जायेगा जो कि 170bhp की पॉवर जनरेट करेगा और इस कार के इंटीरियर में 9 स्पीकर्स वाला ऑडियो सिस्टम, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नलोजी, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग और 10.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जायेगा साथ ही इसमें 6 स्पीड मैनुअल और 9 स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी मिलेगा।
New kia Carnival
नई पीढ़ी की किया कार्निवल इस साल के अंत में भारत में लॉन्च होगी इस कार में क्रोम हाइलाइट्स, नया ग्रिल और L शेप के DRL के साथ वर्टिकल हैंडलैंप्स भी दिए जायेंगे और इस कार में 18 इंच के अलॉय व्हील्स साथ ही एलईडी लाइट बार से जुड़े टेललैंप्स भी दिए जायेंगे।
फीचर्स: इस कार में 12.3 इंच का डिस्प्ले, डिजिटल की, ऑडियो कंट्रोल्स और सेंट्रल स्क्रीन के नीचे AC भी दी जायेगी साथ ही इसमें हेड अप डिस्प्ले, एंबिएंट लाइटिंग और ड्राइव सिलेक्टर जैसे कई अच्छे फीचर्स दिए जायेंगे। इसमें 2.2 लीटर का टर्बो इंजन दिया जाएगा जो कि 201 bhp की पॉवर जनरेट करेगा।
Toyota Fortuner MHEV
ये कार 2025 की शुरुवात में भारत में लॉन्च हो सकती है इस 7 सीटर कार को जल्द ही न्यू जनरेशन अपडेट मिलेगा इस कार की ग्लोबल एंट्री इस साल के अंत में हो जायेगी वही ये लॉन्च अगली साल की जायेगी ये कार TNGA-F प्लेटफार्म पर डिजाइन होगी साथ ही इसमें हाइब्रिड इंजन भी दिया जायेगा।
फीचर्स: इस न्यू टोयोटा फॉर्च्यूनर में 2.8 लीटर का डीजल इंजन और 48V सेटअप और इलेक्ट्रिक मोटर भी दिया जायेगा साथ ही इसमें ADAS टेक्नोलॉजी और हाइड्रोलिक स्टीयरिंग सिस्टम भी मिलेगा इसके साथ ही इसमें व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम भी दिया जायेगा।
Hyundai Alcazar Facelift:
ये कार भारत में इसी साल सितंबर या अक्टूबर के महीने में लॉन्च हो सकती है इस कार में इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों में कई अपडेट शामिल किए जायेंगे लेकिन इस कार का इंजन पहले वाले मॉडल की ही तरह रहेगा और इसमें क्रेटा स्टाइल का ग्रिल और नए एलईडी हैंडलैंप्स भी दिए जायेंगे।
फीचर्स: इस कार में 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया जायेगा साथ ही इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर का डीजल इंजन भी मिलेगा और इस कार में डुअल स्क्रीन सेटअप भी मिलेगा और ये कार 6 या 7 सीटर लेआउट होगी।