Kangana Ranaut के गैराज में खड़ी हैं ये 4 लग्जरी गाडियां, कीमत है 5 करोड़ से भी अधिक

Durga Pratap
4 Min Read

Kangana Ranaut को तो आप सभी जानते ही होंगे बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत अब मंडी लोकसभा सीट जीत चुकी हैं और यहीं से बॉलीवुड की क्वीन का राजनीतिक सफर भी शुरू हो गया है। बॉलीवुड में अपने अभिनय से सबका दिल जीतने के बाद Kangana Ranaut अब हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट जीत चुकी हैं इनके पास कार के कलेक्शन में करोड़ों रुपयों को गाड़ियां मौजूद हैं और गाड़ियों के साथ साथ उनके पास एक सस्ता सा स्कूटर भी है इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट के अनुसार कंगना रनौत की गैराज में 4 लग्जरी गाडियां हैं तो आइए जानते हैं कि कौन सी वो गाड़ियां और कौन सा है वो सस्ता स्कूटर।

एक है Mercedes Benz GLE 250D

इस गाड़ी के बड़े वेरिएंट में 2.1 लीटर फॉर सिलेंडर डीजल इंजन मौजूद है जो 201bhp पॉवर और 500Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है और इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट में 3.0 लीटर और 6 डीजल इंजन है जो कि 255bhp की पॉवर और 620Nm का टॉर्क उत्पन्न करती है। ये गाड़ी लग्जरी होने की वजह से बहुत ही ज्यादा आकर्षित करती है।

दूसरी है BMW 7-series 730 LD

इस लग्जरी गाड़ी में 3.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन है जो कि 262 bhp की पॉवर और 620Nm का टॉर्क उत्पन्न करती है और इस गाड़ी में 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी आपको देखने को मिलेंगे,कीमती होने के वजह से ये गाड़ी बहुत ही आधुनिक ढंग से बनाई गई है।

तीसरी है Mercedes-Maybach GLS 600

इस लग्जरी गाड़ी में 3982cc का इंजन देखने को मिलता है जो कि 550bhp की पॉवर और 730Nm का टॉर्क उत्पन्न करती है और ये कार 250 की रफ्तार पर चलती है लगता है जैसे हवा से बातें कर रही हो जो कि इसकी टॉप स्पीड है इसकी रफ्तार बहुत ही धमाकेदार है।

Vespa Scooter जिसकी कीमत है मात्र 53 हजार

लग्जरी गाड़ियों के साथ साथ कंगना रनौत के गैराज में जो एक सस्ता स्कूटर है वो है Vespa Scooter इस स्कूटर में ट्विन पॉड हैडलैंप, एलईडी इंडिकेटर्स और सेंट्रल लॉकिंग, डिजिटल स्पीडोमीटर के साथ साथ रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम जैसे कई आधुनिक फीचर्स हैं।

क्या क्या है इन सभी लग्जरी गाड़ियों की कीमत?

अगर बात करें Mercedes Benz GLE 250D तो आपको बता दें इस लग्जरी कार की कीमत 61 लाख रूपए से भी ज्यादा की है और दूसरी गाड़ी की बात करें जिसका नाम है BMW 7-series 730LD इस गाड़ी की कीमत है 1करोड़ 45 लाख रूपए(एक्स शोरूम) है और अब बात करते हैं जी कि कंगना रनौत की लग्जरी गाड़ियों में सबसे ज्यादा कीमती है तो आपको बता दें Mercedes-Maybach GLS 600 की कीमत है 2 करोड़ 96 लाख रूपए (एक्स शोरूम) है। और लग्जरी गाड़ियों के साथ साथ जो एक सस्ता स्कूटर कंगना रनौत की गैराज में है उसको 2013 में 53,827 रूपए में खरीदा गया था।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *