क्या आपको पता है Skoda ऑटो इंडिया ने बाजार में अपनी सबसे प्रसिद्ध SUV Kushaq का नया मॉडल लॉन्च किया है इसका नाम Kushaq ओनिक्स ऑटोमैटिक रखा गया है। कम्पनी का कहना है कि ये नया लॉन्च हुआ मॉडल स्कोडा कुशाक का सबसे किफायती ऑटोमैटिक वैरिएंट है और कम्पनी ने 2023 में इस स्कोडा कुशाक का नया वैरिएंट ओनिक्स लॉन्च किया था।
ये Kushaq ओनिक्स का ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस नया मॉडल पैडल शिफ्टर्स और हिल होल्ड कंट्रोल के साथ आता है लेकिन एसयूवी के पर पावरट्रेन में किसी भी प्रकार का कोई चैंजमेंट नहीं किया गया है तो आइए आपको बताते हैं नए मॉडल के फीचर्स, कीमत और पावर्ट्रेन के बारे में।
क्या हैं इस SUV Kushaq के फीचर्स?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Kushaq ऑनिक्स एक्टिव और एंबीशन वैरिएंट के बीच में आता है इस मॉडल में आपको स्टैटिक कॉर्नरिंग फंक्शन देखने को मिलता है साथ ही में इसमें हाई एंड एंबीशन वैरियंट वाला क्रिस्टलाइन एलईडी हैंडलैंप भी देखने को मिलता है।
पीछे के तरफ कुशाक ओनिक्स्स मॉडल में रियल वाइपर और डिफॉगर भी दिया जाता है और इसमें बी-पिलर्स पर ओनिक्स्स बैज के साथ टेक्टन व्हील कवर भी दिए जाते हैं और इस एसयूवी में 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील लेदर रेप्ड है और इसमें स्क्रोलर भी दिया गया है। इस एसयूवी गाड़ी में क्लाइमेट कंट्रोल, स्क्रफ प्लेट्स पर ओनिक्स का बैज और साथ ही में ओनिक्स थीम वाले कुशन और टेक्सटाइल फ्लोर मैट भी उपलध हैं इसलिए कह सकते हैं इस एसयूवी गाड़ी में काफी आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं जो लोगों को आकर्षित करते हैं।
कैसा है SUV Kushaq का पावर्ट्रेन?
आपकी जानकारी हेतु बता दूं कि नए लॉन्च हुए स्कोडा कुशाक ऑनिक्स ऑटोमैटिक के पावरट्रेन में किसी भी प्रकार का कोई भी बदलाव नहीं हुआ है और इस एसयूवी कार में पावर्ट्रेन के तौर पर 1.0 लीटर TSI पेट्रोल इंजन भी दिया गया है जो कि 115bhp की पॉवर और 178Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। एसयूवी के इंजन को 6-speed मैनुअल और अब 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ दिया गया है।
क्या है इस SUV Kushaq की कीमत?
वैसे ही नई लॉन्च हुई स्कोडा कुशाक लाइनअप की सबसे किफायती ऑटोमैटिक वैरिएंट में से एक है कम्पनी ने इस एसयूवी कार की एक्स शोरूम कीमत 13.9 लाख रूपए से शुरू की है जो कि आपके लिए किफायती साबित होती है।