जैसा कि आप सभी जानते है टाटा मोटर्स कंपनी भारत के बाजार में काफी पसंदीदा कंपनी है और इस कम्पनी ने भारत के बाजार में अब अपनी नई कार Tata altroz racer को लॉन्च कर दिया है, टाटा मोटर्स ने टाटा अल्ट्रोज रेसर कार को पहली बार 2023 में ऑटो एक्सपो के दौरान पेश किया था और इस कार में सबसे ज्यादा पावरफुल इंजन देखने को मिलता है और साथ ही इस कार में 6-speed मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स भी दिया जाता है और ये कार और मॉडल के मुकाबले कई ज्यादा स्टाइलिश और स्पोर्टी है।
इस कार का बहुत ही आकर्षक और दमदार लुक है और कुछ महीनों पहले कंपनी ने इसको भारत मोबिलिटी एक्सपो के दौरान दिखाया गया और इस कार में नए ग्राफिक्स के साथ बहुत से आधुनिक फीचर्स दिए जाते हैं। इस टाटा अल्ट्रोज रेसर कार के बोनट से लेकर रूफ तक रेसिंग स्ट्रिप भी देखने को मिलती है और साथ ही फ्रंट फेंडर पर RACER बैजिंग भी दी है है और ग्रिल में भी काफी बदलाव इस बात देखने को मिला है। इस रेसर कार में 16 इंच का अलॉय व्हील भी दिया गया है और केबिन में ऑरेंज एक्सटेंट का इस्तेमाल किया गया है जो की गाड़ी के इंटीरियर को बहुत ही शानदार लुक देता है।
क्या है Tata Altroz Racer Car के फीचर्स?
टाटा मोटर्स कंपनी ने इस कार में 360 डिग्री कैमरा सिस्टम, 26.05 सेमी का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो दिया है साथ ही में इसके साथ इस कार में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 7.05 का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सनरूफ और 6 एयरबैग जैसे कई आधुनिक फीचर्स देखने को मिलते हैं जो इस गाड़ी को बहुत ही शानदार लुक देते हैं।
कैसा है इस टाटा अल्ट्रोज रेसर कार का पावर और परफॉर्मेंस?
टाटा मोटर्स कंपनी ने इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता का 3सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन का यूज किया है जिससे कि 120 Ps की पॉवर और 170 Nm का टॉर्क उत्पन्न करती है और इस कार के इंजन को 6 speed मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से कनेक्ट किया गया है जो कि बहुत ही बेहतर एडिशन है और भारतीय बाजार में ये कार Hyundai i10 N line से मुकाबला करेगी और इस कार में आपको कुल तीन वेरिएंट्स देखने को मिलेंगे जिसमें कि होंगे R1, R2, और R3 आपको देखने को मिलेंगे। इस रेसर कार में आपको तीन कलर दिए जायेंगे जिसमें ऑटोमैटिक ऑरेंज, एवेन्यू व्हाइट, और प्योर ऑरेंज मिलेंगे।इस कार से राइड करने पर आपको एडवेंचर का आनंद आएगा।
क्या है इस Tata Altroz Racer car की कीमत?
अगर टाटा अल्टरोज रेसर कार की कीमत की बात करें तो इस कार की R1 वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 9.49 लाख रूपए है, और बात करें R2 वेरिएंट की तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 10.49 लाख रूपए है और R3 वेरिएंट की एक्स शोरूम की कीमत 10.99 लाख रुपए है।