सिर्फ 6 लाख में सनरूप फीचर के साथ 10 वेरिएंट में Tata Punch भारत में लॉन्च

Smina Sumra
4 Min Read
Tata Punch Launched in India

Tata Punch Launched in India : टाटा पंच हमारे देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। टाटा कंपनी के देश में बहुत सारे ग्राहक हैं। टाटा को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। लेकिन टाटा पंच कार भी काफी लोकप्रिय है। हाल के दिनों में कई लोग इस कार को खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

जो लोग बजट कीमत पर लग्जरी कार खरीदने की योजना बनाते हैं वे टाटा पंच की ओर रुख करते हैं। आप भी टाटा की इस पंच कार को खरीदना चाहते हैं तो टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली माइक्रो एसयूवी टाटा पंच का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.12 लाख रुपये रखी है। टाटा पंच अपने सेगमेंट में Citroen C3 और Hyundai Exter जैसी कारों से प्रतिस्पर्धा करेगा। इसमें कंपनी ने कई नए फीचर्स दिए हैं। आइए जानते हैं इस कार में क्यों दिए गए हैं ये फीचर्स…

टाटा पंच फीचर्स

Tata Punch Launched in India
Tata Punch Launched in India

2024 मॉडल टाटा पंच में वायरलेस ऐप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ नया 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा।

नए टाटा पंच में अब सेंटर कंसोल में एक यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ वायरलेस चार्जर, रियर एसी वेंट, एक आर्मरेस्ट है। इन सभी फीचर्स के बाद नई टाटा पंच पहले से ज्यादा आधुनिक और आरामदायक हो गई है।

टाटा पंच फेसलिफ्ट

Tata Punch Launched in India
Tata Punch Launched in India


टाटा मोटर्स ने नई टाटा पंच में कई नए फीचर्स के अलावा सनरूफ है। टाटा पंच फेसलिफ्ट में वायरलेस चार्जर और बैक एसी वेंट जैसे नए फीचर्स हैं। कंपनी ( Tata Punch Launched in India ) अपनी नई कार ग्राहकों को 6.12 लाख रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर पेश कर रही है। बाजार में यह कार Citroen C3 और Hyundai Exter जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी को टक्कर देती है। इस कार के 10 वेरिएंट उपलब्ध हैं और इनमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है। यह कार सीएनजी इंजन विकल्प में भी आती है।

टाटा पंच 10 वेरिएंट में लॉन्च

नई टाटा पंच 10 वेरिएंट में लॉन्च हुई है। वेरिएंट प्योर, प्योर (ओ), एडवेंचर, एडवेंचर रिदम, एडवेंचर एस, एडवेंचर+एस, एक्म्प्लिश्ड+, एक्म्प्लिश्ड+एस, क्रिएटिव+ और क्रिएटिव+एस हैं। टाटा की इस कार के कलर ऑप्शन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

टाटा पंच इंजन


नई टाटा पंच पुराने 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, एनए पेट्रोल इंजन से लैस है। जो पांच-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के साथ आता है। इसके अलावा नया पंच सीएनजी ट्रिम में भी उपलब्ध है। जी को सात अलग-अलग वैरिएंट में खरीदा जा सकता है।

5 स्पीड गियरबॉक्स

टाटा पंच सिटी और इको नामक दो ड्राइविंग मोड के साथ आता है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 187 मिमी है। यह कार डैमेज सड़कों पर भी आसानी से और सुरक्षित रूप से चलती है। इसके अलावा इस कार में 5 स्पीड गियरबॉक्स है। सड़क पर यह 88 पीएस की पावर और 115 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। कंपनी ने बताया कि सीएनजी पर यह कार 26.99 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देगी।

5 स्टार रेटिंग

Tata Punch Launched in India
Tata Punch Launched in India

टाटा पंच भी ईवी वेरिएंट के साथ आता है। ग्लोबल NCAP सेफ्टी क्रैश टेस्ट में कार को 5-स्टार रेटिंग मिली है। यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ आती है। टाटा पंच एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट के साथ-साथ पावर विंडो, 16-इंच टायर साइज, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील और डुएल कलर ऑप्शन के साथ अवेलेबल है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *