इस दिन मार्केट में तहलका मचाने आ रही है Tata Nexon iCNG, इस कार से होगा मुकाबला

Durga Pratap
2 Min Read

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि टाटा मोटर्स की टाटा नेक्सॉन भारत के बाजार में इस समय बहुत ज्यादा डिमांड पर है और ये गाड़ी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV कारों में से एक है ये गाड़ी अभी पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक ऑप्शंस में उपलब्ध है लेकिन जल्दी ही इस गाड़ी को सीएनजी अवतार में भी लॉन्च किया जायेगा। ये गाड़ी 6 या 7 महीनों बाद भारत के बाजार में लॉन्च हो सकती है आइए आपको बताते हैं इस गाड़ी के बारे में सभी जानकारी।

Tata Nexon iCNG Features

यह गाड़ी सीएनजी अवतार में भी पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक मॉडल को तरह सेफ्टी के मामले में बहुत अच्छी होगी और साथ ही इस कार में माइक्रो स्विच भी दिया जायेगा जिससे सीएनजी भरवाते टाइम इंजन ऑटोमैटिक बंद हो जाया करेगा। इसमें ऑटोमैटिक फ्यूल स्विचिंग और सिस्टम कंट्रोल के लिए एडवांस ECU लीक डिटेक्शन सिस्टम जैसे कई आधुनिक फीचर्स मिलते हैं।

Engine of Tata Nexon iCNG

इस कार में आपको 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जायेगा और पेट्रोल मोड में इस कार का आउटपुट 118hp और 170Nm रहेगा और आपको बता दें कि भारत के बाजार में अभी तक कोई भी ऐसे गाड़ी नहीं आई है जो टर्बो पेट्रोल इंजन और iCNG किट के कॉम्बो के साथ अवेलेबल हो।

मारुति ब्रेजा से नेक्सोन का मुकाबला

ये Nexon iCNG भारत में लॉन्च होने के बाद मारुति सुजुकी ब्रेजा को टक्कर देगी वैसे ब्रेजा में सीएनजी किट के साथ 1.5 लीटर का इंजन दिया जाता है और इसका आउटपुट 87hp/121Nm है साथ ही नेक्सोन का टर्बो इंजन इसे कड़ी टक्कर देगा और नेक्सॉन iCNG में ट्विन सिलेंडर सीएनजी और अच्छा खासा बूट स्पेस भी दिया जाएगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *