Tata लांच करने जा रही है भारत की पहली कूपे SUVs, जानिए इसकी कीमत

Durga Pratap
5 Min Read

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की तरफ से कूप सेगमेंट में Tata Curvv EV को आज 7 अगस्त 2024 को लॉन्च किया जायेगा साथ ही ये टाटा की ऐसी पहली एसयूवी कूप होगी और इसको इंटरनल कम्बशन इंजन और EV दोनों वर्जन में पेश किया जायेगा लेकिन इसके इंटरनल कम्बशन वर्जन को सितंबर में लॉन्च किया जायेगा। Tata Curvv पिछले कुछ समय से काफी चर्चा में है वहीं इसकी डिजाइन को पहली बार इस सेगमेंट में देखा गया है और पॉवरर्ट्रेन को लेकर भी इस एसयूवी ने सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है।

टाटा मोटर्स ने कुछ समय पहले ऑफिशियली तौर पे कर्व के ICE और EV वर्जन को प्रदर्शित किया था जिससे प्रोडक्शन स्पेक एसयूवी का बाहर का डिजाइन नेक्सन से काफी मिलता जुलता लग रहा था, अगर आपको भी था लंबे समय से इस एसयूवी का इंतजार तो आइए आपको बताते हैं इसके फीचर्स, इंजन और कीमत के बारे में सभी जानकारी।

Tata Curvv के धांसू फीचर्स

इस कार में 12.3 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, यूनिट में नेविगेशन, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 6 एयरबैग्स, एडेप्टिव क्रूज, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिया जायेगा इसके साथ ही इसमें डुअल टोन डैशबोर्ड, 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील, पैनॉर्मिक सनरूफ, फ्रंट वैंटिलेटेड सीट्स, ऑटोमेटिक गियर शिफ्ट, सबवूफर के साथ JBL स्पीकर, कनेक्टेड एलईडी लाइट्स, डीआरएल, फ्लश डोर, पॉवर्ड टेलगेट, टेलगेट में जेस्टर कंट्रोल, डुअल टोन इंटीरियर, एसी के लिए टच कंट्रोल सिस्टम, एबीएस के साथ ईबीडी और आईएसओफिक्स एंकर जैसे फीचर्स दिए जाते हैं।

Tata Curvv बैटरी पैक

इस कार को टाटा के Acti.ev प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है साथ ही इसमें V2L और V2V फंक्शन देखने को मिलेंगे। इस कार में 45kWh और 55kWh के बैटरी ऑप्शन दिए जाते हैं जिसमें 45kWh की बैटरी 502 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है और 55kWh की बैटरी 585 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है साथ ही इस कार को 0 से 100km/ph की रफ्तार पकड़ने में 8.6 सेकंड्स का समय लगता है और ये 167hp की पॉवर को जनरेट करता है। इस कार की बैटरी सिर्फ 15 मिनट चार्ज होने से 150 किलोमीटर तक की रेंज देगी और इसमें 500 लीटर का अच्छा खासा बूट स्पेस भी दिया जाएगा, ये कार आपको बाजार में 5 वेरिएंट में देखने को मिल सकती है।

Tata Curvv EV का डिजाइन

टाटा मोटर्स की इस कार के बाहर के डिजाइन की बात करें तो इसके फ्रंट में क्लोज्ड ऑफ ग्रिल, वेलकम और गुडबाय एनीमेशन के साथ कनेक्टेड एलईडी डीआरएल देखने को मिलेंगे, साथ ही इस कार के फ्रंट बंपर में वर्टिकल स्लैट्स दिए जाएंगे, अलॉय व्हील के साथ ढलान वाली छत भी दी जायेगी जो इस एसयूवी कूप कार को आकर्षित बनाएगी। Tata Curvv EV की कूप बॉडी स्टाइल बॉक्सी डिजाइन से बिल्कुल अलग है साथ ही इसके केबिन में फर्स्ट इन थ्री क्लास टेक्नालॉजी का यूज किया जायेगा और इसमें पॉवर्ड टेलगेट की भी सुविधा दी जायेगी जिससे आप अपनी कार के पिछले बोनट के नीचे बस पैर हिला कर डिग्गी खोल सकेंगे और साथ ही में सेंसर बेस्ड फ्लश डोर हैंडल से आप बस उंगलियों से प्रेस करके आराम से खोल पायेंगे। टाटा इस कार का सेफ्टी के मामले में GNCAP और BNCAP द्वारा टेस्ट किया गया था जिसमें इस कार को 5 स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है।

Tata Curvv EV का डायमेंशन

इस कार के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4330mm की होगी, इसकी चौड़ाई 1810mm की और इसकी ऊंचाई 16330mm की दी जायेगी, इसमें 2560mm का व्हीलबेस दिया जायेगा और ये कार 500 लीटर के बूट स्पेस के साथ बाजार में आएगी।

Tata Curvv EV में क्या है खास

इस कार को दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ पेश किया जायेगा जिसमें एक में 55kWh यूनिट को एकल इलेक्ट्रिक मोटर दिया जायेगा, डीसी फास्ट चार्जर से बैटरी को मात्र 10 मिनट में 100 किलोमीटर की रेंज तक चार्ज किया जा सकेगा

Tata Curvv EV की कीमत

इस कार की शुरुआती कीमत 18 लाख रुपए के आस पास हो सकती है वहीं इसके टॉप वेरिएंट के कीमत 25 लाख रुपए तक की एक्स शोरूम पर हो सकती है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *