भारतीय बाजार में Tata Motors कंपनी का अलग ही जलवा है इस कंपनी के वाहन को भारत के लोग ज्यादातर पसंद करते है और टाटा काई गाड़ियां भारत की सड़कों पर धूम मचा देती हैं और टाटा मोटर्स कंपनी काफी किफायती दाम पर हाई क्लास गाड़ियां देने के लिए जानी जाती है।
ऐसे में Tata Motors जल्द ही इसी सेगमेंट में नई कार लॉन्च करने वाली है और इस कार में पेट्रोल और ईवी दोनों तरह के इंजन दिए जायेंगे वैसे तो टाटा मोटर्स अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन और टाटा पंच में भी ईवी और पेट्रोल दोनों तरह के इंजन देता है साथ ही टाटा पंच में तो सीएनजी वर्जन भी दिया जाता है और वहीं एसयूवी नेक्सन में भी सीएनजी वर्जन उपलब्ध है। टाटा मोटर्स की आने वाली नई कार टाटा कर्व 15 अगस्त को लॉन्च होगी और ये कार कूप स्टाइलिश होगी इसको यूथ के लिए खास तौर पर बनाया गया है।
Tata Curvv के फीचर्स
इस कार में आपको 1.5 लीटर का इंजन पॉवरट्रेन, एलईडी हेडलाइट, बड़ी टेललाइट और फ्रंट में चार्जिंग प्वाइंट भी मिलेगा साथ ही इसमें 10.25 इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, टर्बो इंजन, पैनोरमिक सनरूफ और अलॉय व्हील भी दिए जायेंगे। इस कार में हाई पिकअप के लिए 115 PS की पावर जनरेट होती है और इसमें टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील और 6 एयरबैग भी दिए जायेंगे साथ ही इस कार में 360 डिग्री कैमरा और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल भी दिया जायेगा।
Tata Curvv के सेफ्टी और रेंज
ऐसा कहा जा रहा है कि यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 500 km तक चला करेगी इसमें सेफ्टी के लिए छह एयरबैग और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम भी दिया जायेगा जो कि सेंसर से चला करेगा और सड़कों पर किसी भी वाहन को कार के नजदीक आता देख ऑडियो और वीडियो अलर्ट हो जाया करेगा।
कूपे कार कैसे है एसयूवी से अलग
टाटा कर्व कूपे कार दो और चार दरवाजे दोनों ऑप्शन में दिखने को मिलेगा और इसकी छत का पिछला हिस्सा एसयूवी के मुकाबले स्लोप शेप में देखने को मिलता है और इस कार को तेज स्पीड से सपोर्ट करने के लिए आगे से एयरोडायनेमिक शेप में बनाया गया है और ये कार तीन बॉक्स बॉडी में आती है।
Tata Curvv CNG
वैसे ये सुनने में आ रहा है कि ये कार फिलहाल ईवी और पेट्रोल इंजन के ऑप्शन में देखने को मिलेगी अभी तक सीएनजी वर्जन का कंपनी ने कोई भी ऐलान नहीं किया है साथ ही इस गाड़ी का एक्सटीरियर और इंटीरियर लुक बेहद शानदार बनाया गया है। इसमें डुअल टच केबिन थीम और 360 डिग्री कैमरा भी दिया जाएगा टाटा मोटर्स ने फिलहाल अभी तक इस गाड़ी की कीमत का कोई भी खुलासा नहीं किया है लेकिन ऐसा सुनने में आ रहा है कि इस गाड़ी की कीमत 11 लाख रूपए एक्स शोरूम पर हो सकती है।