Sana Makbul Car Collection: बिग बॉस विनर घूमती है इस लग्जरी कार में, कीमत जानकर आपके भी उड़ जायेगे होश

Durga Pratap
6 Min Read

Sana Makbul Car Collection: जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज के लिए भारत सबसे बड़ा बाजार है, जहां पर मर्सिडीज की हर साल हजारों कारें बिकती हैं, ऐसे में मर्सिडीज की सबसे सस्ती कार Mercedes Benz A180 भारत के बाजार में मौजूद है, कंपनी ने इस कार को खास तौर पर युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है और सबसे खास बात ये है कि छोटे पर्दों और तेलगु फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री साथ ही बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर Sana Makbul को भी ये लग्जरी सेडान कार बहुत पसंद है साथ ही रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पास भी इस लग्जरी कार को देखा गया है जिसका कलर रेड है और वो इसमें कई बार सवारी करते हुए देखी गई हैं, तो आइए आपको बताते हैं इस कार के शानदार फीचर्स, पावरफुल इंजन और कीमत के बारे में सभी जानकारी।

Mercedes Benz A180 के शानदार फीचर्स

इस कार में कम्पनी ने 12.3 इंच के टचस्क्रीन के साथ MBUX सिस्टम, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनॉर्मिक सनरूफ, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग सिस्टम, रिवर्स कैमरा, कई सारे कनेक्टेड फीचर्स, मेमोरी फंक्शन, एम्बिएंट लाइटिंग और इलेक्ट्रिकली फ्रंट सीट्स दी जाती हैं इसके साथ ही इसमें मर्सिडीज मी कनेक्टिविटी सूट, 5 यूएसबी सी चार्जिंग प्वाइंट, टू जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, डैशकैम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, गूगल होम के साथ एलेक्सा साथ ही समान रखने के लिए भी अच्छा खासा स्टोरेज दिया जाता है।

Mercedes Benz A180 की डिजाइन

इस कार में वाइड हेक्सागोनल ग्रिल, एल शेप के एलईडी सिग्नेचर बैक स्वेप्ट हेडलैंप्स, ए शेप की एलईडी स्प्लिट टेल लाइट्स इसके साथ ही इस कार के फ्रंट बंपर, बी पिलर और रियर बंपर में कार्बन फाइबर ट्रिम्स दिए जाते हैं लेकिन इस कार का रेगुलर मॉडल A क्लास से थोड़ा सा बदला हुआ है इसमें एक अलग तरह का रेडिएटर ग्रिल, नया बंपर, डुअल टोन अलॉय व्हील्स, अलग अलग एयर इंटेक और रियर डिफ्यूजर दिया जाता है।

Mercedes Benz A180 का दमदार इंजन

इंजन की बात की जाए तो इस कार में 1.6 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाता है जो कि हाई स्पीड के लिए 121hp की पॉवर और 200Nm का टॉर्क जनरेट करता है साथ ही ये 7 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ होता है और 0 से 100kmph की रफ्तार पकड़ने के लिए ये कार 8.3 सेकंड का समय लगती है और कंपनी के मुताबिक ये कार 17.50kmpl तक की माइलेज देती है। सबसे खास बात ये है कि पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 1950cc का इन लाईन, फॉर सिलेंडर डीजल इंजन भी दिया जाता है जो कि हाई स्पीड के लिए 150hp की पॉवर और 320Nm का टॉर्क जनरेट करता है और 0 से 100km/h की रफ्तार पकड़ने के लिए इससे 8.2 सेकंड का समय लगता है साथ ही डीजल के द्वारा ये कार 21.35kmpl तक की माइलेज देती है, इस कार के पेट्रोल वेरिएंट में 405 लीटर का बूट स्पेस दिया जाता है साथ ही इसके डीजल वेरिएंट में 395 लीटर का बूट स्पेस दिया जाता है।

Mercedes Benz A180 का इंटीरियर

इस कार का इंटीरियर काफी शानदार बनाया गया है इसमें डैशबोर्ड पर तीन राउंड एसी वेंट्स, MBUX के साथ डुअल स्क्रीन्स साथ ही डैशबोर्ड पर एक टचस्क्रीन और सेंटर कंसोल पर लगा टचपैड और स्टीयरिंग व्हील पर लगे बटन इसमें स्मार्टफोन की तरह काम करते हैं, 64 कलर्स की इसमें एंबिएंट लाइटिंग दी गई हैं इसके साथ ही मर्सिडीज मी कनेक्टेड मोबाइल ऐप के द्वारा आप अपनी कार से जुड़े रह सकते हैं जैसे कि इसमें रिमोट लॉक, जियो फेंसिंग और लोकेशन ट्रैकिंग जैसी सुविधाएं दी जाती हैं इसके साथ ही इसमें आरामदायक सीट भी दी जाती है।

Mercedes Benz A180 का एक्सटीरियर

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस कार को दुनिया का सबसे एयरोडायनेमिक कार होने का खिताब मिल चुका है साथ ही ये 4549mm लंबी होती है, इस कार की छत को बिल्कुल सीधा बनाया गया है और जो इस कार को सेगमेंट में सबसे ऊंचा बनाता है, इसके अंदर रियर सीट पर अच्छा हेडरूम दिया जाता है और 17 इंच के अलॉय व्हील्स इस कार के साइड प्रोफाइल को सुंदर बनाते हैं और ये कुल चार कलर में बाजार में मौजूद है।

Mercedes Benz A180 का डायमेंशन

इस कार की लंबाई 4549mm की है, इसकी चौड़ाई 1780mm की और इसकी ऊंचाई 1433mm की है वहीं इसमें 107mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया जाता है और इसमें 2729mm का व्हीलबेस दिया जाता है, इस कार का कुल वजन 1350kg का होता है।

Mercedes Benz A180 की कीमत

इस कार की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 40 लाख रुपए से लेकर 65 लाख रुपए तक की वेरिएंट के आधार पर होती है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *