इस दिन मार्केट में आ रही है Nissan X-Trail, 3 कलर और सनरूफ के साथ मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

Durga Pratap
6 Min Read

जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे कि भारतीय बाजार में D सेगमेंट एसयूवी की मांग दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है साथ ही इस सेगमेंट की Mahindra XUV700 की सबसे ज्यादा बिक्री बाजार में हुई है और इस Mahindra XUV700 को टक्कर देने Nissan का एक नया एसयूवी Nissan X Trail पेश होने वाला है।

इस कार का इंफोटेनमेंट सिस्टम गूगल सॉफ्टवेयर से लेस होगा साथ ही इसको कंपनी मस्कुलर लुक के साथ बाजार में पेश करेगी, इस कार में आपको तीन कलर ऑप्शन और पेट्रोल इंजन ऑप्शन देखने को मिल सकता है साथ ही ये कार 5 और 7 दोनों सीट दोनों ऑप्शन में पेश की जायेगी। ग्लोबल मार्केट में इस कार को 2021 में लॉन्च किया गया था और रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार में आपको बड़ी सनरूफ दी जायेगी और ये 1.5 लीटर इंजन पावर्ट्रेन के साथ देखने को मिल सकती है, तो आइए आपको बताते हैं इस कार के फीचर्स, इंजन और कीमत के बारे में सभी जानकारी।

Nissan X-Trail फीचर्स

इस कार में आपको एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया जाएगा जो कि इस कार के लुक्स को बहुत ही शानदार बनाता है साथ ही इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिया जायेगा, ये सिस्टम सेंसर से चलता है और इससे आपको सड़क हादसा होने के खतरा होने पर ऑडियो और वीडियो अलर्ट के द्वारा पता चल जायेगा। इस कार में 360 डिग्री, थ्री जोन क्लाइमेट कंट्रोल, फैब्रिक अपहोलस्ट्री के साथ 7 सीटर केबिन, पॉवर विंडो, लेदर रेप्ड स्टीयरिंग व्हील, कीलेंस एंट्री और यूएसबी चार्जर दिया जायेगा साथ ही इसमें आपको 8 स्पीकर, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले जैसे आधुनिक फीचर्स दिए जायेंगे।

Nissan X-Trail इंजन और पॉवर परफोर्मेंस

इस कार में आपको 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जायेगा जो कि 8 स्पीड CVT गियरबॉक्स से लैस होगा साथ ही ये इंजन सेटअप टू व्हील ड्राइव ऑप्शन में 163PS की पॉवर और 300Nm का टॉर्क जनरेट करेगा, वहीं ये ऑल व्हील ड्राइव सेटअप के साथ 213PS की पॉवर और 523Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। कंपनी के मुताबिक इस एसयूवी का 2WD का वर्जन सिर्फ 9.6 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार देगा और वहीं इसका 4WD वर्जन सिर्फ 7 सेकेंड में 100kmph की रफ्तार दे सकता है साथ ही इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

Nissan X-Trail डायमेंशन

इस कार के डायमेंशन की बात करें तो इस कार की लंबाई 4680mm की दी जायेगी, साथ ही इसकी चौड़ाई 1840mm की होगी और इसकी हाइट को 1725mm का रखा जायेगा। इसके व्हीलबेस की बात करें इसमें 2705mm का लंबा व्हीलबेस दिया जायेगा और ये कार फ्रंट से मस्क्यूलर लुक में नजर आएगी साथ ही इसमें 210mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया जायेगा जिससे कार कच्चे रास्तों तथा टूटे फूटे रास्तों पर आसानी से निकल जाएगी, इसमें आपको 20 इंच के अलॉय व्हील देखने को मिल सकते हैं और इसमें 550 लीटर का अच्छा खासा बूट स्पेस दिए जायेगा साथ ही इसके कलर ऑप्शन की बात करें तो इसमें आपको तीन कलर ऑप्शन दिए जाएंगे जिसमें Champagne Silver, Diamond Black और Solid White शामिल होगा लेकिन कम्पनी ने अभी तक इस कार की लॉन्च डेट को लेकर कोई ऑफिशियल जानकर नहीं दी है।

Nissan X-Trail कीमत

ऐसा कहा जा रहा है कि इस कार की कीमत 40 से 45 लाख रूपए एक्स शोरूम पर हो सकती है और ये कार बाजार में Toyota Fortuner से मुकाबला करती है।

Toyota Fortuner के फीचर्स

इस कार रेगुलर मॉडल में 8 इंच का और इसके लेजेंडर मॉडल में 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाता है जो कि एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है इसे साथ ही इसमें 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस फोन चार्जिंग, एंबिएंट लाइटिंग, किक टू ओपन टेलगेट, लैदर सीट्स, वैंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, टीएफटी मल्टी इन्फो डिस्प्ले, टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग कॉलम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर व्यू मिरर, डुअल एसी और पॉवर विंडो दी जाती है साथ ही इसमें सॉफ्ट आर्मरेस्ट, सेंटर कंसोल, स्मार्ट की, बैक डोर और कूल्ड अपर ग्लोवबॉक्स भी दिया जाता है।

इंजन और पॉवर परफोर्मेंस

इस कार में 275cc का हाई पॉवर इंजन दिया जाता है साथ ही कंपनी के मुताबिक ये कार 14.4kmpl तक की माइलेज देती है और इस कार को ग्लिबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग भी मिली हुई है। ये कार हिल असिस्ट और ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ बाजार में मौजूद है और ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ दी जाती है।

कीमत

इस कार की कीमत की बात करें तो इसके बेस मॉडल की कीमत 41.96 लाख रुपए ऑन रोड पर है

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *