इस साल कई कार कम्पनियों ने अपने पॉपुलर गाड़ियों के फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किए हैं जिसमें हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी स्विफ्ट के साथ ही हाल ही में लॉन्च हुई हुंडई अल्काजार शामिल है, अब जापानी कंपनी Nissan भी भारतीय बाजार में अपनी सबसे पॉपुलर सब 4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी मैग्नाइट का फेसलिफ्ट मॉडल पेश करने जा रही है, रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मैग्नाइट फेसलिफ्ट को आगामी 4 अक्टूबर 2024 को बाजार में लॉन्च किया जा सकता है, बीते कुछ महीनों में कई मौकों पर Nissan Magnite फेसलिफ्ट की टेस्टिंग के द्वारा तस्वीरें देखी गई हैं साथ ही इस एसयूवी को एक अच्छा मेकओवर भी मिल सकता है, तो आइए आपको बताते हैं इस कार के बारे में सभी जानकारी।
Nissan Magnite Facelift के फीचर्स:
कहा जा रहा है कि 2024 निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट के फीचर्स में काफी सारे बदलाव किए जाने की संभावना है, आगामी मैग्नाइट मॉडल में बेहतर डैशबोर्ड के साथ ही मौजूदा 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के मुकाबले बड़ी स्क्रीन देखने को मिल सकती है। बाद बाकी इसमें मौजूदा मॉडल की तरह ही 7 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट, कीलेस एंट्री, वॉयस कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, निसान कनेक्ट एयर, एंबिएंट मूड लाइटिंग, वायरलेस चार्जर, जेबीएल स्पीकर्स, 360 डिग्री कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम समेत कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे।
Nissan Magnite Facelift का एक्सटीरियर:
एचटी ऑटो की रिपोर्ट के मुताबिक 2024 निसान मैग्नाइट नए रेडिएटर ग्रिल, फिर से डिजाइन किए गए हेडलैंप, अपडेटेड एलईडी डेलाइट रनिंग लाइट डिजाइन और फ्रंट एंड रियर में फिर से डिजाइन किए गए बंपर के रूप में कॉस्मेटिक अपडेट मिलने की उम्मीद है इसके अलावा इसमें नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स और फिर से डिजाइन की गई टेललाइट दी जायेगी।
Nissan Magnite Facelift के इंटीरियर:
केबिन के इंटीरियर को निसान मैग्नाइट समान डिजाइन लेआउट के साथ स्पोर्टी कर सकती है, हालांकि डैशबोर्ड में कुछ बदलाव होने की उम्मीद है, इसके अलावा इसमें सिंगल पैन सनरूफ और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स दिए जायेंगे, साथ ही टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को एक बड़ी स्क्रीन मिल सकती है।
Nissan Magnite फेसलिफ्ट का इंजन और पॉवर:
आगामी निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल की तरह ही 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन दिए जायेंगे, जो कि क्रमश: 72bhp पॉवर और 96Nm का टॉर्क जनरेट करेगा साथ ही 100bhp की पॉवर और 160Nm का टॉर्क जनरेट करेगा, रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि मैग्नाइट फेसलिफ्ट मॉडल में भी 5 मॉडल और 5 स्पीड एमएमटी ट्रांसमिशन ऑप्शन दिए जायेंगे।
Nissan Magnite फेसलिफ्ट का किससे होगा मुकाबला:
इस आगामी निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट का मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी ब्रेज्जा, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा 3XO जैसी एसयूवी से होगा, ये रेनो काईगर, मारुति फ्रोंक्स और टाटा पंच से भी प्रतिस्पर्धा करेगी।
Nissan Magnite फेसलिफ्ट की कीमत:
इस कार की कीमत भारतीय बाजार में अनुमानित 6 लाख रुपए से 11 लाख रुपए तक की हो सकती है।
Also read : Nissan Magnite Facelift की लॉन्च डेट हुई कंफर्म, जानें कब होगी लॉन्च और क्या हैं इसकी खूबियां: