भारत में पॉपुलर कार निर्माता नए ग्राहकों को अट्रैक्ट करने के लिए हर तरह का प्रयास कर रहे हैं ऐसे में Nissan ने अपनी लोकप्रिय 5 सीटर कार Nissan Magnite पर एक स्पेशल Freedom Offer पेश किया है जो कि आम ग्राहकों को नहीं दिया जायेगा बल्कि सिर्फ देश भर के सभी रक्षा कर्मियों, केंद्रीय/राज्य पुलिस, केंद्रीय अर्धसैनिक और राज्य पुलिस बलों को दिया जायेगा।
इस ऑफर पर कंपनी के एमडी ने क्या कहा
कंपनी के एमडी ने Nissan Magnite पर ऑफर देने के समय कहा कि कि हम अपने देश के असली नायकों रक्षा और अर्धसैनिक कर्मियों का बहुत सम्मान करते हैं इसलिए स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सशस्त्र बलों, केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और राज्य पुलिस बलों के कर्मियों के लिए एक खास डिस्काउंट ऑफर लेकर आए हैं, इनके बलिदान से हमारी सुरक्षा और स्वतंत्रता सुनिश्चित होती है और इसके साथ उन्होंने कहा कि उनके टूट समर्पण और सेवा के लिए आभार के संकेत के रूप में इस डिस्काउंट ऑफर को आगे बढ़ाना हमारा सौभाग्य है।
भारतीय सशस्त्र बलों के लिए कितनी छूट
भारतीय सशस्त्र बलों के लिए Nissan Magnite की सीएएसडी एक्स शोरूम कीमतें बेहद ही आकर्षक हैं, इसके बेस मॉडल की कीमत 5.99 लाख रुपए से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 7.82 लाख रुपए तक की होती, इस ऑफर के तहत अधिकारी सामान्य मूल्य सीमा के मुकाबले 1.53 लाख रुपए की बचत कर सकते हैं जो कि एक तरह से बड़ी राशि है और ये सभी अधिकारियों को प्रीमियम एसयूवी बहुत किफायती दाम पर खरीदने का मौका देती है।
केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और पुलिस बलों के लिए कितनी छूट
केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और पुलिस बलों में कार्य करने वालों के लिए Nisaan Magnite की एक्स शोरूम कीमत 5.65 लाख रुपए होगी और साथ ही इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 9.09 लाख रुपए की होगी जिससे उन्हें हॉट सेलिंग उत्पाद मैग्नाइट पर भारी कीमत में कटौती मिलेगी।
Nissan Magnite के खास फीचर्स
इसमें एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी ड्यूल प्रोजेक्टर हेडलैंप, 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल विंग मिरर, रुफरेल के साथ फ्रंट और रियर फॉक्स स्किड प्लेट, 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वॉयस रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी, डुअल एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, ईएससी, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सिंगल पैन सनरूफ, वैंटिलेटेड सीटें, नया डैशबोर्ड और क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जाते हैं।
Nisaan Magnite का इंजन और पॉवर परफोर्मेंस
ये कार दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ आती है जिसमें एक 1.0 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया जाता है जो कि 71hp की पॉवर और 96Nm का टॉर्क जनरेट करता है इसके साथ ही इसमें दूसरा इंजन 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाता है जो कि 99hp की पॉवर और 160Nm का टॉर्क जनरेट करता है, ये दोनों इंजन ऑप्शन्स 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमैटिक और सीबीटी गियरबॉक्स की सुविधा के साथ मौजूद हैं जिसकी मदद से ये एसयूवी शहरी और हाईवे दोनों पर बेहतर परफार्मेंस देती है।
Nissan Magnite का डायमेंशन
इस कार की लंबाई 3994mm की होती है, इसकी चौड़ाई 1758mm की और इसकी ऊंचाई 1572mm की दी गई है, वहीं इसमें 2500mm का व्हीलाबेस दिया गया है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 205mm का है, इस एसयूवी में 336mm का बूट स्पेस दिया जाता है और इसमें 40 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाता है।