जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे कि लोगों को ऐसी गाड़ियां ज्यादा पसंद आती हैं जिन्हें लॉन्ग रूट पर ले जाकर सफर किया जा सके वैसे तो भारत के बाजार में ऐसी कई कारें हैं जो 7 सीटर हैं और इसी सेगमेंट में एक हाई माइलेज कार है जीप मेरिडियन। हाल ही में प्रीमियम वाहन निर्माता कंपनी जीप ने भारत के बाजार में अपनी नई कार Jeep Meridian के X वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है और ये पुराने कार से ज्यादा बोल्ड और मस्कुलर लुक्स में लॉन्च की गई है साथ ही इसमें 2 लीटर का हाई पॉवर डीजल इंजन, दो मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी दिए गए हैं तो आइए आपको बताते हैं इस कार के फीचर्स और कीमत के बारे में सभी जानकारी।
एडवांस फीचर्स
इस कार में आपको कई एडवांस फीचर्स दिए जाते हैं इस कार में आगे और पीछे डैश कैम दिया जाता है जिससे कि सड़क पर चलते हुए रिकॉर्डिंग हो जाती है जो कि हादसे या फिर ट्रिप पर ब्लॉग बनाने में काम आता है साथ ही इससे गेट खोलते समय जमीन पर कंपनी के लोगो के साथ रोशनी भी आती है और इस कार में सनरूफ भी उपलब्ध है साथ ही ये एक हाई क्लास कार है।
इंटीरियर और सेफ्टी फीचर्स
इस कार में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 10.25 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जाता है साथ ही 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी इसमें लगाया गया है। इस कार में एयर प्यूरीफायर, अलॉय डिजिटल डिस्प्ले, रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज, सीट बेल्ट रिमाइंडर, एलईडी हेडलाइट और टेललाइट भी दी गई है साथ ही इसमें 6 एयरबैग्स और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिया गया है और ये ADAS सेंसर से काम करता है जो कि सड़क पर किसी दूसरे व्हीकल और व्यक्ति के कार के ज्यादा पास आने पर अलर्ट जारी कर देता है।
इसमें वायरलेस चार्जिंग, फ्रंट में पॉवर सीट, डुअल जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पॉवर टेलगेट, रिक्लाईनेबल सेकंड और 9 स्पीकर वाला अल्पाइन म्यूजिक सिस्टम भी दिया जाता है साथ ही इसमें 360 डिग्री कैमरा, हिल स्टार्ट असिस्ट, डुअल पैन सनरूफ और लेदर सीट्स भी दी जाती हैं।
इंजन और पॉवर परफोर्मेंस
इस कार में 2.0 लीटर मल्टीजेट डबल इंजन लगा हुआ है जो कि 170bhp की पॉवर 350Nm का टॉर्क जनरेट करता है और ये 60 स्पीड मैनुअल और 9 स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। ये कार 4 व्हील ड्राइवर कार है जिससे कि खराब रास्तों पर और हाई स्पीड के लिए चारों टायरों को पॉवर मिलती है और इस सिस्टम में ड्राइवर के पास एक बार में केवल दो टायरों को ही पॉवर सप्लाई देने का कंट्रोल होता है। इस कार में 4 सिलेंडर इंजन हैं जो कि टूटी सड़कों पर या ऊबड़ खाबड़ रास्तों पर एडिशन पॉवर देती है साथ ही ये गाड़ी 11.5kmpl की माइलेज देती है।
डिजाइन और कलर ऑप्शंस
इस कार को प्रीमियम लुक देने के लिए कंपनी ने इस कार को अपनी मौजूदा Grand Cherokee L जैसा बनाया है लेकिन जीप कम्पास से इस कार का डिजाइन बहुत अलग है और इस कार के कलर ऑप्शन की बात करें तो जीप मेरिडियन X को 7 कलर के साथ बाजार में पेश किया गया है जिसमें टेक्नो मैटेलिक ग्रीन, सिल्वर मून, मैग्नेशिया ग्रे, पर्ल व्हाइट, ब्रिलियंट ब्लैक, गैलेक्सी ब्लू और वेलवेट रेड कलर ऑप्शन दिए जाते हैं।
कीमत और मुकाबला
कंपनी ने इस कार की कीमत अलग अलग वेरिएंट के आधार पर तय की है जिसमें इस कार के बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 29.90 लाख रुपए एक्स शोरूम पर है और इसके टॉप वेरिएंट्स की कीमत 36.95 लाख रुपए एक्स शोरूम पर है साथ ही इस कार का मुकाबला अपने ही सेगमेंट की टोयोटा फॉर्च्यूनर, एमजी ग्लोस्टर, महिंद्रा अल्टुरस जी5 और स्कोडा कोडिएक कारों से होगा।