भारत में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी Maruti Suzuki ने हाल ही में अपनी मारुति स्विफ्ट का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है और ये नई स्विफ्ट ग्राहकों को बहुत ज्यादा पसंद आ रही है वैसे भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी गाड़ियों की बिक्री बहुत ज्यादा है लेकिन हैचबैक कारों का दौर अभी तक खत्म नहीं हुआ है साथ ही इस साल मई के महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट आ चुकी है जिसमें मारुति सुजुकी और MG मोटर्स की गाड़ियां टॉप 10 पर आई हैं
लेकिन हाल ही में लॉन्च हुई नई स्विफ्ट लोकप्रिय बन गई है इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि इसी साल 2024 में पिछले महीने मारुति सुजुकी स्विफ्ट की 19,393 यूनिट्स बिकी थीं और टॉप पर रहने वाली वैगनआर इस बार नंबर 2 पर आ गई है और वैगनआर की बिक्री कम होने की वजह का कारण नई स्विफ्ट कार की बाजार में एंट्री मानी जा रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस नई स्विफ्ट के इंटीरियर और एक्सटीरियर में कंपनी ने काफी बदलाव किए हैं तो आइए आपको बताते हैं इस कार के बारे में सभी जरूरी जानकारी।
फीचर्स
ये कार पिछले जनरेशन से काफी बेहतर है इसमें लेटेस्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ बड़ी टचस्क्रीन भी दी जाती है साथ ही इसमें 6 एयरबैग्स, हिल होल्ड कंट्रोल, 3 प्वाइंट सीट बेल्ट, बड़ा रियर व्यू कैमरा डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, आर्कमिस म्यूजिक सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया जायेगा लेकिन इसमें 360 डिग्री कैमरा नहीं दिया गया है पर हां इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम+ , इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, रिमाइंडर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे कई फीचर्स दिए जाते हैं साथ ही इस कार की सीटें स्पोर्टी हैं और इसमें स्पेस भी काफी अच्छा दिया जाता है।
माइलेज
इस कार में न्यू Z सीरीज का पेट्रोल इंजन लगा हुआ है जो कि 82bhp की पॉवर और 112Nm का टॉर्क जनरेट करता है साथ ही यह इंजन हर तरह की ड्राइविंग कंडीशन में अच्छा प्रदर्शन dega इस इंजन से 14% ज्यादा माइलेज मिलती है और इसमें 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स भी दिया जाता है। अगर इसके माइलेज की बात की जाए तो यह मैनुअल गियरबॉक्स पर 24.8kmpl और AMT पर 25.75kmpl की माइलेज देती है।
डिजाइन
ये कार स्पोर्टी और क्लासी लुक में है इस कार में ज्यादा घुमावदार/प्रीमियम दिखने वाला डिजाइन दिया गया है यह कार हल्की सी लंबी है और इसका बोनट लाइन साइड के दिया गया है जो कि बहुत ही आकर्षित दिखता है इसकी ग्रिल बहुत ज्यादा क्लियर दिखती है साथ ही इसमें एलईडी फॉग लैंप भी हैं और साइड में काले कलर का पिलर है। इसमें पीछे की तरफ सी शेप्ड एलईडी के साथ नए टेल लैंप भी दिए जाते हैं और इस कार में दो नए कलर भी दिए जाते हैं जिसमें ब्लू शेड और अलॉय के साथ डुअल टोन ऑप्शन भी दिए जाते हैं।
वेरिएंट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मारुति सुजुकी ने इस नई अपडेटेड स्विफ्ट के लिए 1450 करोड़ लगाए हैं और यह कार 6 वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें कि LXi, ZXi, ZXi+, VXi, VXi(0) और ZXi टोन शामिल किए गए हैं।
कीमत
इस कार की एक्स शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपए से लेकर 9.64 लाख रूपए तक की है।