जैसा कि आप लोग जानते ही होंगे कि बेशक कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट के बाजार में आने के बाद सेडान कारों की बिक्री कम हो गई है लेकिन कंपनियों को उम्मीद है कि अभी भी सेगमेंट की कारों की बिक्री में बढ़ोत्तरी हो सकती है इसी को ध्यान में रखते हुए है होंडा अपनी New-Gen Amaze को जल्दी ही लॉन्च करने वाली है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है साथ ही इस कार के नए अवतार में कई कॉस्मेटिक बदलाव और लेटेस्ट फीचर्स दिए जायेंगे और इस कार के एक्सटीरियर में रियर और फ्रंट लुक में भी काफी बदलाव किए जाएंगे जिससे ये कार स्पोर्टी लुक में नजर आएगी साथ ही इसके इंटीरियर में भी काफी कुछ नया देखने को मिलेगा तो आइए आपको बताते हैं इस न्यू जनरेशन होंडा अमेज कार के बारे में विस्तार से सभी जानकारी।
फीचर्स
इस कार में 14 से 15 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स, एलईडी डीआरएल प्रोजेक्टर हेडलैंप्स,वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले भी दिया जायेगा साथ ही इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन टिल्ड एडजस्टेबल स्टीयरिंग,स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक फंक्शन, इलेक्टिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम भी दिए जायेंगे। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 6 एयरबैग्स, डिस्क ब्रेक्स, 3 प्वाइंट सीट बेल्ट,रियर पार्किंग कैमरा सेटअप और हिल असिस्ट दिए जायेंगे।
इंजन और गियरबॉक्स
इस कार में 1.2 लीटर का 4 सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाता है जो कि 90bhp मैक्सिमम पॉवर और 110Nm का टॉर्क जनरेट करता है साथ ही इसमें 5 स्पीड मैनुअल सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी दिया जाता है। कम्पनी का दावा है कि ये कार 19kmpl की हाई माइलेज देती है साथ ही इस न्यू जनरेशन कार में हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को भी शामिल किया जायेगा।
डिजाइन और डायमेंशन
रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि इस कार के डायमेंशन में कुछ बदलाव किया जा सकता है जो कि लगभग सिटी सेडान की तरह ही होगा बताया जा रहा है कि सिटी सेडान के व्हीलबेस 2600mm की तुलना में सेडान का व्हीलबेस 2470 का होगा जो कि सिटी सेडान से 130mm छोटा है और इसकी लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1695mm, ऊंचाई 1501mm और वजन 957 kg का होगा। इस न्यू होंडा अमेज में स्टाइलिश डिजाइन एलिमेंट्स मिलेंगे और इसके सेकंड जेनरेशन अमेज की स्टाइल अकॉर्ड सेडान की तरह ही होगी साथ ही इसके बूट स्पेस को ज्यादा रखा जायेगा।
ADAS टेक्नोलॉजी
सबसे खास बात ये है कि होंडा अमेज के अपडेटेड मॉडल में होंडा सेक्सिंग सूट यानी कि एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिया जायेगा जिसमें लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, हाई बीम असिस्ट और कोलिजन मिनिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया जायेगा।
कीमत और मुकाबला
जनरेशन होने के साथ साथ इस अमेज कॉम्पैक्ट सेडान की कीमतों में भी बढ़ोत्तरी हो सकती है इसका मौजूदा मॉडल 5 वेरिएंट्स में देखने को मिलता है जिसकी कीमत 7.99 लाख रुपए से लेकर 9.60 लाख रुपए एक्स शोरूम पर हो सकती है। इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी डिजायर और हुंडई ओर से होगा।