जर्मनी की लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी BMW मोटार्ड की तरफ से भारत के बाजार में आठवीं जनरेशन BMW 5 सीरीज सेडान कार को लॉन्च कर दिया है और ये भारत की पहली ऐसी कार है जो 5 सीरीज लंबे व्हीलबेस फॉर्म में बाजार में पेश की गई है साथ ही ये जर्मन कार मैन्युफैक्चर की पहली राइट हैंड ड्राइव कार है और चीन के बाद भारत तीसरा ऐसा कार मार्केट है जहां इस कार को लांच किया गया है। इस कार में लंबे व्हीलबेस की वजह से ज्यादा स्पेस भी मिलता है साथ ही BMW 3 सीरीज और BMW 7 सीरीज के बाद BMW की ये भारत में तीसरी सबसे लॉन्ग व्हीलबेस कार है और इसके एक्सटीरियर को नए स्टाइल में पेश किया गया है साथ ही इस कार के केबिन को भी अपग्रेड किया गया है और फिलहाल इस कार को भारत में पेट्रोल वेरिएंट में ही लॉन्च किया गया हैं तो आइए आपको बताते हैं BMW 5 सीरीज की आठवीं जनरेशन कार के फीचर्स, इंजन, डिजाइन और कीमत के बारे में सभी जानकारी।
BMW 5 Series LWB के फीचर्स
इस आठवीं जनरेशन की सेडान में कंपनी ने कई शानदार फीचर्स दिए हैं, इसमें 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इल्यूमिनेटेड किडनी ग्रिल, 18 स्पीकर के साथ विलिंकिस सराउंड सिस्टम, 14.9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, टच फंक्शन और लाइट इफेक्ट्स के साथ इंटरेक्शन बार दिया जाता है इसके साथ ही इस न्यू बीएमडब्ल्यू कार में 8.5 ओएस, रेन सेंसर, डिजिटल की, वायरलेस चार्जर, फ्रंट और रियर में यूएसबी पोर्ट्स, ड्राइव रिकॉर्डर, रियर विंडो हीटिंग, पैनोर्मिक सनरूफ, फ्रंट वैंटिलेटेड सीटें, ऑटोमेटिक ड्राइविंग लाइट्स, फ्रंट में इलक्ट्रिकली एडस्टेबल कंफर्ट सीट्स, इंटीरियर कैमरा, 18 और 19 इंच के अलॉय व्हील्स, एलईडी लाइट्स, 360 डिग्री कैमरा, मल्टीजोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, तीन ड्राइविंग मोड, ट्रेक्शन कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डायमंड पैटर्न क्विल्टिंग के साथ लेदर अपहोलस्ट्री, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ADAS फीचर और ऑटोमेटिक पार्किंग जैसे आधुनिक फीचर्स दिए जाते हैं।
BMW 5 Series LWB का इंजन और पॉवर परफोर्मेंस
इस कार में 2.0 लीटर का, चार सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसको 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से जोड़ा गया है और ये 258bhp की पॉवर और 400Nm का टॉर्क जनरेट करता है साथ ही ये इंजन 8 स्पीड आटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है। BMW की इस न्यू जनरेशन कार के परफार्मेंस की बात करें तो ये कार को मात्र 6.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है और कंपनी के मुताबिक इस कार की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा की है।
BMW 5 Series LWB का डाइमेंशन और डिजाइन
इस कार के डायमेंशन की बात करें तो इस कार की लंबाई 5165mm की रखी गई है, इसकी चौड़ाई 2156mm और इसकी ऊंचाई 1518mm की रखी गई है, इस कार का व्हीलबेस 3105mm का रखा गया है जिससे कार के केबिन में ज्यादा स्पेस मिलता है,इसके अलावा इस कार के रियर लुक को बहुत ही ज्यादा आकर्षक बनाया गया है इसके साथ ही इस कार के पीछे एक लंबा दरवाजा भी दिया गया है जिससे कार में पीछे बैठने वाले लोगों को बहुत ही आरामदायक सफर महसूस होगा।
इस कार के डिजाइन की बात करें तो इस कार में BMW की जानी पहचानी किडनी ग्रिल दी गई है इसके साथ ही इस कार के फ्रंट में स्लीक स्टाइल की एलईडी लाइट्स दी गई हैं, इस कार के पीछे के हिस्से को बहुत ही शार्प डिजाइन में रैपराउंड टेल लाइट्स के साथ पेश किया गया है और इसके बंपर में इंटीग्रेटेड रिफ्लेक्टर दिया गया है। इस कार की लंबाई की पहले से ज्यादा रखा गया है जो कि आपको साइड से देखने पर मालूम होगी और इस BMW 5 सीरीज कार में 18 और 19 इंच के अलॉय व्हील्स भी दिए जाते हैं।
BMW 5 Series LWB कार कितनी है सुरक्षित
BMW कंपनी की तरफ से अपनी कारों को बहुत ही सुरक्षित बनाया जाता है इस कार में सेफ्टी के लिए 8 एयरबैग्स, डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, सीबीसी, ऑटो होल्ड और साइड इंपैक्ट प्रोटेक्शन दिया गया है इसके साथ ही इसमें अटेंटिवनेस असिस्टेंस, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, क्रैश सेंसर, चाइल्ड सीट माउटिंग, एबीएस, ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल इमोबिलाइजर, ब्रेक असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, टीपीएमएस और लेफ्ट टर्न वार्निंग के साथ ब्रेकिंग फंक्शन भी सेफ्टी के लिए दिया जाता है।
BMW 5 Series LWB के कलर ऑप्शंस और किससे होगा इस कार का मुकाबला
इस न्यू जनरेशन कार को चार रंगों में पेश किया गया है जिसमें मिनरल व्हाइट, फाइटोनिक ब्लू, स्पार्कलिंग कॉपर और M कार्बन ब्लैक कलर शामिल हैं। इसके साथ ही इस कार का मुकाबला भारतीय बाजार में Volvo S90, Mercedes Benz E क्लास, Audi A6 और Lexus ES 300h से होता है।
BMW 5 Series LWB की कीमत
इस कार को कंपनी ने दो वेरिएंट में पेश किया है और इस कार की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 72.90 लाख रुपए एक्स शोरूम पर है।