मारूति सुजुकी अपने सेगमेंट की एकमात्र ऐसी कार है जिसके दूर दूर तक कोई कार नहीं है, हर महीने इस कार को 10 हजार से ज्यादा लोग खरीदते हैं और इसका इस्तेमाल कमर्शियली ज्यादा किया जाता है, मारुति ने इस कार को उन लोगों के लिए बनाया था जिनका परिवार बहुत बड़ा है या फिर जिन्हें कम कीमत में बेहतर परफॉर्मेंस वाली कार चाहिए। इस वैन को एक साथ कई कामों के लिए इस्तेमाल किया जाता है इसी वजह से इसको छोटे शहरों और गांवों में काफी पसंद किया जाता है। सबसे खास बात ये है कि देश की सबसे 7 सीटर कार Eco को भी अब आप कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (CSD) के माध्यम से खरीद सकते हैं, CSD पर इस कार की कीमत काफी कम हो जाती है, इस कैंटीन पर देश की सेवा करने वाले जवानों के लिए कारों बेचा जाता है साथ थी CSD पर कार लेने से GST काफी कम देना पड़ता है, जवानों को 28% की बजाय सिर्फ 14% टैक्स ही देना पड़ता है, इसकी आप सीएनजी और पेट्रोल दोनों ट्रांसमिशन में खरीद सकते हैं साथ ही CSD पर मारुति के दूसरे मॉडल भी कम टैक्स में आप खरीद सकते हैं।
Maruti Suzuki Eco की CSD कीमत:
इस कार के 1.2 लीटर पेट्रोल मैनुअल मॉडल के 5 STR STD वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 5,32,000 है वहीं इसकी CSD कीमत 4,49,657 रुपए है यानि कि इसपर आपके टैक्स के 82,343 रुपए बच जायेंगे। इस कार के 7 STR STD वेरिएंट की कीमत 5,61,000 एक्स शोरूम पर है वहीं इसकी CSD कीमत 4,75,565 रूपए है यानि कि इसपर आपके टैक्स के 85,435 रुपए बच जायेंगे, साथ ही कार के 5 STR AC वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 5,68,000 रूपए है वहीं इसकी CSD कीमत 4,80,941 रूपए है यानि कि इसपर आपके टैक्स के 87,059 रुपए बच जाएंगे।
Maruti Suzuki Eco के 1.2 लीटर CNG मैनुअल के 5 STR AC की एक्स शोरूम कीमत 6,58,000 रुपए है वहीं इसकी CSD कीमत 5,61,661 रुपए है यानि कि इसपर आपके टैक्स के 96,339 रुपए बच जायेंगे।
Maruti Suzuki Eco के फीचर्स:
इस कार में रिवर्स पार्किंग सेंसर, इंजन इमोबिलाइजर, दरवाजों के लिए चाइल्ड लॉक, सीट बेल्ट रिमाइंडर, EBD के साथ ABS, डुअल एयरबैग, नया स्टीयरिंग व्हील और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाता है, हालांकि क्रिएचर कंफर्ट फीचर्स ईको की विशेषता नहीं है लेकिन इस अपडेट के साथ मारुति ने नई ईको को थोड़ा मॉडर्न बना दिया है, ईको को अब एक नया स्टीयरिंग व्हील और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जता है और ये दोनों यूनिट कंपनी ने अपनी एस प्रेसो और सेलेरियो से ली है, पुराने स्लाइडिंग कंट्रोल AC कंट्रोल को भी नई रोटरी यूनिट में बदल दिया गया है।
Maruti Suzuki Eco का पॉवर और परफार्मेंस:
इस कार में नया K सीरीज 1.2 लीटर इंजन दिया जाता है, जो कि हाई स्पीड के लिए 80.76PS की पॉवर और 104.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है लेकिन सीएनजी में ये घटकर 71.65PS की पॉवर और 95Nm का टॉर्क जनरेट करता है, टूर वेरिएंट के लिए कंपनी का दावा है कि गैसोलीन ट्रिम के लिए 20.2km /l और सीएनजी के लिए 27.05km/kg है वहीं पैसेंजर ट्रिम के लिए पेट्रोल के लिए माइलेज 19.7km/l और सीएनजी के लिए 26.78km/kg तक कम हो जाता है।
Maruti Suzuki Eco का डायमेंशन:
इस कार के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 3675mm है, इसकी चौड़ाई 1475mm की है और इसकी ऊंचाई 1930mm की दी गई है। एंबुलेंस वर्जन में इसकी ऊंचाई
1930mm की है।
Maruti Suzuki Eco के केबिन फीचर्स:
इस कार में बाहरी अपडेट की तुलना में अंदर की तरफ ज्यादा बदलाव देखने को मिलता है, इसके अलावा नई ईको में मौजूद मॉडल की तुलना में अधिक स्पेस दिया जाएगा। वहीं ओवरऑल बेहतर फिनिश के साथ साथ वैन में एयरोडायनेमिक को बेहतर किया जायेगा, वर्तमान इको मॉडल सॉलिड व्हाइट, पर्ल मिडनाइट ब्लैक, मैटेलिक सिल्की सिल्वर, मैटेलिक ग्लिस्टनिंग ग्रे और सेरूलियन ब्लू रंग ऑप्शन में मौजूद है।
Also read : Mahindra BE.05 EV: लॉन्च से पहले कंपनी ने दिखाया इसका डिजाइन, जानें खूबियां: