Maruti Suzuki Desire facelift: दिवाली से पहले होगी लॉन्च, जानें खूबियां:

Durga Pratap
3 Min Read

भारत में त्यौहारों का सीजन आ चुका है, इस मौके का फायदा उठाने के लिए मारुति सुजुकी जल्दी ही नई डिजायर लॉन्च करने वाली है, लॉन्च से पहले हाल ही में बिना किसी स्टिकर्स के नई जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को देखा गया है, नए फोटो में साफ हो गया है कि 2024 डिजायर के साथ नया चेहरा दिखाई देगा जिसमें 6 स्लैट ग्रिल, पतले हैडलैंप्स और एलईडी डीआरएल, नई डिजाइन के बंपर्स और बहुत कुछ नया दिया जायेगा। नई डिजायर कुछ समय पहले लॉन्च हुई 2024 स्विफ्ट पर आधारित होगी, इसे भी हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और नया के सीरीज इंजन नई कार को मिलने वाला है, कुल मिलाकर ये नई कार लॉन्च होते ही भारत में हंगामा मचाने वाली है।

Maruti Suzuki Desire facelift की खूबियां:
नई जेनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर के साथ पूरी तरह एलईडी लाइटिंग, ओआरवीएम पर कैमरा, 360 डिग्री कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स दिए जायेंगे, साथ ही केबिन की फोटो अभी दिखाई नहीं दी है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि इसमें बदला हुआ डैशबोर्ड, अपडेटेड टचस्क्रीन सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जायेंगे, इसके अलावा कंपनी इस नई डिजायर के साथ लेवल 2 एडीएस, स्टैंडर्ड 6 एयरबैग्स, हाई बीम असिस्ट, सराउंड व्यू कैमरा, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल और आटोमैटिक हेडलैंप्स जैसे फीचर्स दिए जायेंगे।

Maruti Suzuki Desire facelift का डिजाइन:
2024 नई मारुति डिजायर और नई वाली स्विफ्ट दोनों में काफी चीजें मिलती जुलती होंगी, हालांकि डिजाइन और स्टाइल के मामले में ये एक दूसरे से अलग होगी, नई डिजायर में अलग तरह के फ्रंट और रियर बंपर, अलॉय व्हील्स और ट्वीक हेडलैंप दिए जा सकते हैं साथ ही साइज के मामले में ये मौजूदा डिजायर मॉडल की तरह ही होगी।

Maruti Suzuki Desire facelift का इंजन:
ये न्यू मारुति डिजायर का इंजन पहले के मुकाबले ज्यादा दमदार होगा, इसमें 1.2 लीटर का थ्री सिलेंडर जेड 12 ई पेट्रोल इंजन दिया जायेगा, जो कि मैनुअल और आटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन साथ आएगा। इसका वॉल्व मोटर 82bhp की पॉवर और 108Nm का टॉर्क जनरेट करेगा वहीं माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ इसकी पॉवर और टॉर्क में 3.1bhp और 60Nm का इजाफा हो सकता है।

Maruti Suzuki Desire facelift की कीमत:
अनुमान लगाया जा रहा है कि इस कार को 6.50 लाख रुपए शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

Also read : Maruti Suzuki WagonR Waltz Edition हुआ लॉन्च, जानें इसकी डिजाइन के बारे में:

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *