अप्रैल 2023 में लॉन्च की गई Maruti Fronx देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल में से एक बन गई है और ये कार फैमिली के साथ यूथ को भी बहुत पसंद आती है इसलिए कंपनी ने ग्राहकों को कुछ नया देने के लिए फ्रॉन्कस का वेलोसिटी एडिशन लॉन्च किया है और इस मॉडल ने 10 महीने में एक लाख की बिक्री का माइलस्टोन हासिल किया है साथ ही अपने और ज्यादा सेल्स पेरोफ्रमेंस का बढ़ाने के लिए कंपनी ने इस कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर का स्पेशल एडिशन बाजार में पेश किया है और इसमें कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं आइए बताते हैं आपको इस नए एडिशन कार के बारे में सभी जानकारी।
Maruti Fronx Velocity Edition
Maruti Fronx Velocity Edition एक एसिस्ट पैकेज तौर पर डेल्टा प्लस, जेटा और अल्फा वेरिएंट के साथ उपलब्ध किया गया है साथ ही इस पैक में 43,000 रुपए तक की 16 एक्सेसरीज शामिल की गई हैं जिसमें बाहर की ओर एक ग्रे, ब्लैक स्टाइलिंग किट, फ्रंट ग्रिल गार्निश, डोर वाइजर, हेडलैंप गार्निश, ओआरबीएम कवर, इल्यूमिनिटेट डोर सिल गार्ड, स्पॉइलर एक्सटेंडर और व्हील अर्क गार्निश पेश की गई है साथ ही इसके इंटीरियर में 3D बूट मैट, कार्बन फिनिश, नेक्सक्रॉस बोर्डो फिनिश स्लीव सीट कवर और एक इंटीरियर स्टाइलिंग किट भी इसमें दिया गया है।
Maruti Fronx Velocity Edition फीचर्स और स्पेस
इस कार में हेडअप डिस्प्ले, टर्न वाय टर्न नेविगेशन, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, 360 डिग्री कैमरा और साथ में 9 इंच HD स्मार्ट प्ले प्रो प्लस इंफोटेनमेंट सिस्टम भी जाता है वहीं ये वायर एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी से लैस है और इस कार में बहुत स्पेस भी दिया जाता है इसमें 5 लोगों की बैठने की जगह दी जाती है साथ ही इस कार की लंबाई 3995mm और चौड़ाई 1765mm दी गई है इस कार में 308 मीटर का बूट स्पेस भी दिया जाता है। इस वर्ष 2024 में फ्रॉन्क्स की 1,34,735 गाड़ियां बिक चुकी हैं।
Maruti Fronx Velocity Edition इंजन और पावर
इस वेलोसिटी एडिशन को 1.0 लीटर के साथ पेश किया गया है जो कि 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दोनों ऑप्शन के साथ मौजूद है साथ ही इसमें 1.2L K-सीरीज का एडवांस्ड डुअल जेट और डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन भी दिया जाता है। ये कार सीएनजी ऑप्शंस के साथ भी मौजूद है साथ ही इसमें NA गैसोलीन इंजन 89.73PS की पॉवर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है जबकि फैक्ट्री फिटेड किट के साथ यही इंजन 77.5 PS की पॉवर और 98.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है वहीं ये एडिशन स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी से लैस है।
कितना मिलेगा डिस्काउंट
फिलहाल अभी मारुति फॉर्क्स वेलोसिटी एडिशन में 30,000 रूपए कैश डिस्काउंट और 10,000 रूपए एक्सचेंज बोनस दिया जाता हैं लेकिन 1.2L वाली नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल से चलने वाले मॉडल पर 10,000 पर कैश डिस्काउंट और 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस मिलता हालांकि ये सभी ऑफर 2023 वर्ष के मॉडल लिए उपलब्ध हैं जबकि 2024 के मॉडल पर 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस मिलेगा।
Maruti Fronx Velocity Edition कीमत
इस वेलोसिटी एडिशन की शुरआती कीमत 7.29 लाख रूपए है।