Mahindra Thar 5 Door, अब आयेगी छोटे डीजल इंजन में, जानिए क्या रहेगी इसकी कीमत?

Durga Pratap
4 Min Read

बात अगर Mahindra Thar की करें तो इस कार का हर कोई दीवाना है बच्चों से लेकर युवा तक हर कोई इस कार को बहुत ही पसंद करता है महिंद्रा थार अरमाडा इस समय बाजार में काफी चर्चे में है। इस कार को इसी साल अगस्त माह में लॉन्च लिया जाएगा इस कार को लेकर कई नए-नए अपडेट आ रहे हैं और इस Mahindra Thar 5 door का इंतज़ार काफी समय से भारत में हो रहा है इस कार में आपको 1500cc इंजन देखने को मिलेगा।

इस कार में छोटा डीजल इंजन मिलेगा जो कि 15000cc की क्षमता से लैस होगा और ये नई महिंद्रा थार भारत में मारुति jimny और force Gurkha से मुकाबला करेगी इस गाड़ी में ये इंजन एंटी लेवल वेरिएंट में दिया जा सकता है। हर कोई देश में इस छोटे डीजल इंजन वाली थार के इंतजार में है ये कार भारत में लॉन्च होने के बाद भारत की सड़कों पर अलग ही रूतवा दिखाएगी और जो लोग महिंद्रा थार गाड़ी के शौकीन है वह इसके भारत में लॉन्च होते ही खरीदने के लिए उत्साहित हैं।

Mahindra Thar 5 door के क्या क्या होंगे फीचर्स?

इस महिंद्रा कार छोटे डीजल वाले इंजन में आपको बहुत ही खास और आधुनिक फीचर्स देखने को मिलेंगे जैसे की इस कार में आपकी सेफ्टी के लिए एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एडवांस्ड ADAS (Advanced driver assistance systems) मिलेगा, और इस 5 डोर थार कार में आपको 2WD और 4WD ऑप्शन भी देखने को मिल सकते हैं वैसे महिंद्रा थार 5 डोर के लिए अभी महिंद्रा ने बुकिंग करना शुरु नहीं किया है लेकिन पता चला है कुछ डीलरों ने अनऑफिशियली बुकिंग्स लेना शुरू कर दी हैं। इन आधुनिक और आरामदायक फीचर्स की वजह से ये कार आंनददायक साबित होगी और हर कोई इस कार से लंबे से लंबे सफर में बहुत ही आराम से और आसानी से पा पाएगा।

Mahindra Thar 5 डोर में है सिंगल-पैन सनरूफ

आप भी अगर महिंद्रा थार के दीवाने हैं और उसके शौकीन हैं तो आपको पता ही होगा इस इस समय देश में जो थार मौजूद है उनमें सनरूफ की सुविधा उपलब्ध नहीं है लेकिन इस महिंद्रा थार 5 डोर कार में सिंगल-पैनल सनरूफ और रिमूवेबल पैनल के साथ हार्ड टॉप वैरिएंट देखने को मिल सकता है। ये नई थार 5 डोर इस समय मौजूद Scorpio-N के लैडर फ्रेम चेसिस पर बेस्ड हो सकती है जो कि स्टील द्वारा बनी होगी इसलिए आप कह सकते हैं ये नई थार काफी ज्यादा मजबूत हो सकती है और इसके लॉन्च होते ही देश में खरीदारों की लाइन लगने वाली है क्यूंकि इसके एडवांस्ड फीचर्स सबको अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं।

क्या होगी Mahindra Thar 5 डोर की कीमत?

बात अगर महिंद्रा थार की है तो कीमत जानने की इच्छा तो सबके मन में होती ही है जिससे वो इसे खरीदने के लिए अपना बजट देख पाएं तो आइए आपको बताते हैं इस नई महिंद्रा थार 5 डोर की कीमत के बारे में वैसे तो अभी कंपनी के द्वारा कोई निश्चित कीमत नहीं बताई गई है लेकिन हां इस नई थार की संभावित कीमत 15 लाख रूपए से शुरुआत हो सकती है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *