Mahindra और Hyundai देश की पापुलर कंपनियों में से एक है वहीं 2024 में भी महिंद्रा और हुंडई के पास 2023 का कुछ अनसोल्ड स्टॉक बचा हुआ है और स्टॉक इतना ज्यादा है कि कंपनी उसको बेचने के लिए बंपर डिस्काउंट दे रही है।
महिंद्रा के पास 2023 मॉडल की कुछ इन्वेंटरी बची हुई हैं और हुंडई के पास भी कुछ अनसोल्ड मॉडल बचे हुए हैं साथ ये बंपर डिस्काउंट सिर्फ स्टॉक रहने तक ही दिया जायेगा तो आइए आपको बताते हैं कि कंपनी कितना देगी डिस्काउंट।
Mahindra की गाड़ियों पर कितना दिया जाएगा डिस्काउंट:
XUV400: महिन्द्रा कम्पनी अपनी इलेक्ट्रिक XUV400 पर बंपर डिस्काउंट दे रही है साथ ही कंपनी इस गाड़ी पर 4.40 लाख रुपए का बड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है वैसे इस गाड़ी की कीमत 15.49 लाख रुपए से लेकर 17.49 लाख रुपए तक की होती है साथ ही ये कार फुल चार्ज होने पर 375km तक की रेंज देती है और इसमें दो बैटरी पैक भी दिए जाते हैं। इस गाड़ी पर मिलने वाला डिस्काउंट वेरिएंट के हिसाब से थोड़ा कम और ज्यादा भी हो सकता है।
Mahindra XUV700: इस गाड़ी पर कंपनी पूरे 1.50 लाख रूपए का बंपर डिसकाउंट ऑफर कर रही है साथ ही इस कार में टर्बो पेट्रोल इंजन लगा हुआ है जो कि 185hp पावर और 420Nm का टॉर्क जनरेट करता है साथ ही इसमें 6 स्पीड मैनुअल और आटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स दिए जायेंगे। वैसे इस कार की कीमत 13.99 लाख रूपए से लेकर 27.14 लाख रुपए तक की है।
Mahindra Scorpio N: इस गाड़ी पर पिछले महीने मिलने वाली छूट इस महीने भी दी जा रही है और इसके टॉप मॉडल जेडवी पर एक लाख रुपए तक का बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा हैं लेकिन पेट्रोल मॉडल पर 60,000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इस कार की कीमत 13.60 लाख रूपए से लेकर 24.54 लाख रुपए तक की है और इसमें दो इंजन दिए जाते हैं जिसमें कि 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है।
Mahindra Bolero Neo: इस कार पर कंपनी 83,000 रूपए का डिस्काउंट ऑफर कर रही है साथ ही ये कार 7 सीटर है इसमें कैश छूट, एक्सचेंज बोनस, एक्सेसरीज, कॉरपोरेट छूट और एक्सटेंडेड वारंटी भी दी जाती है ये ऑफर N10 वेरिएंट पर दिया जायेगा। N4 वेरिएंट पर 56,000 रूपए का डिस्काउंट दिया जायेगा और N8 वेरिएंट पर 64,000 रूपए का डिस्काउंट दिया जायेगा।
Mahindra Marazzo: महिंद्रा की इस गाड़ी के तीनों वेरिएंट पर 93,200 रूपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है साथ ही इसमें एक्सचेंज ऑफर, कॉरपोरेट छूट, नकद छूट और 20,000 रूपए की एक्सेसरीज भी दी जाती है
Hyundai की गाड़ियों पर कितना मिल रहा डिस्काउंट
इस महीने हुंडई की कॉम्पैक्ट एसयूवी पर कंपनी 35,000 रूपए का डिस्काउंट ऑफर कर रही है साथ ही हुंडई एक्सटर पर कंपनी 10,000 रूपए का कैश डिस्काउंट दे रही है और वहीं इस गाड़ी की कीमत 6 लाख रुपए की है।
हुंडई की ग्रैंड आई 10 नियोस पर कंपनी पूरे 48,000 रूपए का डिस्काउंट दे रही है साथ ही हुंडई आई 20 पर कंपनी 45,000 रूपए तक का डिस्काउंट दे रही है और ये कार प्रीमियम हॅचबैक कारों में सबसे बेहतर कार मानी जाती है साथ ही इस कार की कीमत 7.04 लाख रूपए है।
Skoda Slavia और Kushaq पर बंपर डिस्काउंट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ग्राहकों के लिए इन गाड़ियों पर 2.19 लाख रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है लेकिन ये डिस्काउंट लिमिटेड समय के लिए रखा गया है और अगर आप इन दोनों गाड़ियों में से किसी एक को खरीदने का सोच रही हैं तो आपको इसमें बहुत ही फायदा देखने को मिलेगा।