कार में बार बार एसी चलाने से कितना पड़ता है माइलेज पर असर, रखें इन बातों का ध्यान:

Durga Pratap
4 Min Read

आजकल के समय में भीषण गर्मी में बिना एसी वाली कार में सफर करना और भी मुश्किल हो जाता हैं लेकिन एसी वाली कार में जितना सफर करना आसान होता है उतना ही कार के एयर कंडीशनर का उपयोग कार के माइलेज पर प्रभाव डालता है क्योंकि जब एसी ऑन होता है तो इंजन को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है क्योंकि एसी कंप्रेसर को चलाने के लिए ऊर्जा की आवश्यकता होती है और इससे फ्यूल की खपत बढ़ती है फिर और फिर माइलेज पर असर पड़ता है।

कैसे काम करता है AC:
जब कार में एसी ऑन किया जाता है तो सबसे पहले कंप्रेसर रेफ्रिजरेंट गैस का दवाब बढ़ता है और ये दबाव गैस को तरल बनाने में मदद करता है जिससे कि कूलिंग प्रक्रिया शुरू हो जाती है, फिर ये तरल बाहर की हवा के संपर्क में आता है जिससे कि गर्मी बाहर निकलती है और हवा ठंडी होती है, रिसीवर ड्रायर से नमी हट जाती है जिससे कि कूलिंग प्रभावी हो जाती है और जब इंजन स्टार्ट होता है तो AC कंप्रेसर से जुड़ी बेल्ट घूमने लगती है और कूलिंग प्रक्रिया शुरू हो जाती है।

AC के इस्तेमाल से माइलेज पर कितना पड़ता है असर:
ऑटो एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आप एसी का इस्तेमाल लगातार करते हैं तो कार की माइलेज पर लगभग 7% तक की गिरावट होती है और ये ड्राइविंग शैली, कार के प्रकार और बहार के तापमान पर भी निर्भर करती है।

माइलेज बचाने के कुछ जरूरी टिप्स:
1.टेंपरेचर मेंटेन करें:

ड्राइविंग के समय एसी चालू रखें ताकि कार का तापमान नियंत्रित रहे और फिर जब कूलिंग पर्याप्त हो जाए तो एसी को बंद कर दें और इसको बीच बीच में बंद करके कंप्रेसर को आराम दें।

2.विंडो ओपन करें:
कभी कभी बाहर की ताजा हवा के लिए विंडो को खोलना भी एक अच्छा ऑप्शन है जिससे आपको ठंडक भी मिलेगी और एसी का इस्तेमाल भी कम होगा।

3.रेगुलर एसी सर्विस:
कहीं यात्रा पर निकलने से पहले AC की सर्विस या क्लीनिंग करवा लें जिससे इसकी कार्यक्षमता बढ़ जाती है और फ्यूल की खपत कम होती है क्यूंकि एसी का लगातार और अत्यधिक उपयोग करने से माइलेज पर असर पड़ता है इसलिए इसको समझदारी से उपयोग करना जरूरी है, टेंपरेचर को मेंटेन रखें और एसी का यूज आराम से करें ताकि फ्यूल की खपत कम हो और माइलेज पर कम से कम असर पड़े।

ऐसे करें एसी का इस्तेमाल:
1.गर्मी के मौसम में कार का एसी शुरू में हल्का रखें और अगर आपकी कार में ऑटोमैटिक या क्लाइमेट कंट्रोल फीचर है तो कार को शुरू करने के बाद एसी को तुरंत स्लो करे दें, लेकिन कुछ समय बाद एसी को तेज कर सकते हैं ऐसा करने से कार के एसी पर काम प्रभाव पड़ेगा।

2.अगर आप तेज धूप को रोशनी में कार चला रहे हैं तो कार की विंडो को खोलकर एसी को फुल स्पीड में शुरू कर दें और कुछ देर बाद आप वंडो को बंद कर सकते हैं।

3.कार के केबिन की गर्म हवा को बाहर करने के लिए आप विंडो को थोड़ा सा खोल दें साथ ही फिर एसी को ऑन कर दें, ऐसे में कार की सारी गर्म हवा धीरे धीरे बहार चली जायेगी।

4.कार के एसी को सही रखने के लिए आप समय समय पर उसकी सर्विस करवाते रहें और अगर कार के एसी में कोई भी बड़ी दिक्कत लगे तो एसी के कंप्रेसर की जल्दी से जांच करवाएं।

Also read : Sana Makbul Car Collection: बिग बॉस विनर घूमती है इस लग्जरी कार में, कीमत जानकर आपके भी उड़ जायेगे होश

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *