खुशखबरी ! Maruti Fronx, Brezza और Swift आयेगी अब CNG अवतार में

Durga Pratap
2 Min Read

पेट्रोल और डीजल महंगा होने की वजह से इस समय CNG गाड़ियों की मांग बहुत तेज हो गई है इसी को देखते हुए मारुति अपने तीन नए सीएनजी मॉडल लाने का सोच रही है कंपनी ने अभी इसका सिर्फ टीजर रिलीज किया है जिसके अनुसार मारुति फ्रॉन्क्स, ब्रेज़ा को सीएनजी अवतार में लॉन्च किया जायेगा वहीं स्विफ्ट का सीएनजी वर्जन कुछ महीनों बाद लॉन्च किया जायेगा वैसे फिलहाल में मारुति सुजुकी की सीएनजी अवतार में कई कारें बाजार में मौजूद हैं जिनमें alto, सेलेरियो, डिजायर, वैगनार, बलेनो और ग्रांड विटारा आदि कारें शामिल हैं।

टीजर के माध्यम से छोटी सी क्लिप में इन दोनों कारों को देखा जा सकता है और उस क्लिप में CNG का स्टिकर भी दिखाई देता है जिससे ये पता चलता है कि ये दोनों कारें सीएनजी अवतार में जल्द ही लॉन्च होगी। ऐसा कहा जा रहा है कि मारुति फ्रॉन्क्स और ब्रेजा ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च की जायेंगी और ये दोनों गाड़ियां ट्विन सिलेंडर सीएनजी टेक्नोलॉजी के साथ बाजार में आ सकती है और इनका बूट स्पेस भी अच्छा-खासा होगा।

डुअल टैंक CNG टेक्नोलॉजी

आप लोगों ने शायद देखा हो कि CNG कारों में बूट स्पेस की दिक्कत देखने को मिलती है क्यूंकि उनमें बड़े सीएनजी टैंक की वजह से डिग्गी में बहुत कम जगह बचती है वैसे टाटा मोटर्स ने इस समस्या से निपटने के लिए डुअल टैंक टेक्नोलॉजी का यूज किया है जो कि iCNG टेक्नलॉजी कहलाता है और इसको टाटा अल्ट्रोज, टियागो, टिगोर और पंच में भी देखा जा सकता है।

इस डुअल टैंक सेटअप में बड़े फ्यूल टैंक की जगह 30 लीटर के दो छोटे टैंक दिए गए हैं जिससे कि काफी बूट स्पेस बच जाता है और ऐसा कहा जा रहा है कि मारुति सुजुकी भी इसी टेक्नोलोजी को अपनाएगी और आने वाली तीनों गाड़ियों में ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी देखी जायेगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *