साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर्स ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Hyundai Ioniq 6 से पर्दा उठा दिया है और इस कार को साउथ कोरियाई ऑटो कंपनी ने यूके के बाजार में पेश कर दिया है और इस कार को कंपनी ने इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉडल प्लेटफार्म E-GMP पर डेवलप किया है साथ ही इस कार का लुक और डिजाइन फ्यूचरिस्टिक तरह का बनाया गया है और इसमें कई आधुनिक फीचर्स भी दिए गए हैं जिससे इस कार को काफी प्रीमियम लुक प्रदान किया गया है।
Hyundai Ioniq 6 ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में एक लीडर है जो कि Ioniq सब ब्रांड के तहत इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो को एक्टीवेली एक्सपैंड करता है साथ ही ये कार उन लोगों के लिए एक डिस्टिंक्ट अल्टरनेटिव है जो कि एयरोडायनेमिक डिजाइन लैंग्वेज चाहते हैं, इस कार का फ्रंट लुक स्पोर्टी नजर आता है वहीं इसका रियर लुक बिलकुल हाई क्लास गाड़ियों जैसा ही नजर आता है, इस कार को जल्द ही कंपनी भारत में लॉन्च करने वाली है, अगर आपको भी इस कार का इंतजार तो जानिए इसके बारे में सभी जानकारी।
Hyundai Ioniq 6 के फीचर्स
इस कार में 12.3 इंच को टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एलईडी लाइट के साथ इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल हीटेड फ्रंट सीट्स, 20 इंच के अलॉय व्हील्स, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एलईडी हेडलैंप, फ्लश फिटिंग डोर हैंडल, हाई स्पीड के लिए डुअल मोटर सेटअप, इलेक्ट्रिक सनरूफ, हवादार सीटें, सराउंड व्यू कैमरा और प्रीमियम साउंड सिस्टम दिया जायेगा इसके साथ ही इसमें वायस कमांड, एयर प्यूरीफायर, ऑटोमेटिक डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, 360 डिग्री व्यू कैमरा, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, ईबीडी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर्स, वार्निंग अलर्ट, नेविगेशन, हैंड फ्री कॉलिंग, एयरबैग्स और ईएससी जैसे फीचर्स दिए जायेंगे।
Hyundai Ioniq 6 का इंटीरियर
इस कार का इंटीरियर ड्राइवर सेंट्रिक और टेक्नोलॉजिकली एडवांस्ड है साथ ही इसका पैनॉर्मिक सनरूफ केबिन को नेचुरल लाइट प्रदान करेगा जिससे कार के अंदर स्पेशियस और एयरी फील आएगा, इस कार के ड्राइवर कॉकपिट में कस्टोमिजाबले डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जायेगा जो कि वाईटल इन्फॉर्मेशन को क्लियर तरीके से रिले करेगा और इसका लार्ज टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम सेंटर स्टेज पर है जिसमे एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले के स्मार्टफोन कनेक्टिविटी दी जायेगी इसके साथ ही इसमें म्यूजिक प्लेबैक और हैंड फ्री कॉलिंग का फीचर भी दिया जायेगा।
Hyundai Ioniq 6 का डिजाइन
इस कार को कंपनी कन्वेंशनल सेडान डिजाइन से अलग बनाएगी जिसमें एक एयरोडायनेमिक और फ्यूचरिस्टिक सिल्होउएटे होगा साथ ही इस कार के फ्रंट में स्कूलपटेड हुड होगी जिसमें डिस्टिंक्टिवे पैरामीट्रिक पिक्सल लाइटिंग सिग्नेचर स्लीक एलईडी हेडलैंप के साथ इंटीग्रटे दी जायेगी। इस कार के रुफलाइन और शार्पली क्रीसेड फेंडर से कार को स्पोर्टी और डायनेमिक स्टांस मिलेगा, इसके रियर में डिस्टिंक्टिवे फास्टबैक डिजाइन दिया जायेगा जिसमें फुल विड्थ टेललाइट बार दिया जायेगा।
Hyundai Ioniq 6 का डायमेंशन
इस कार के डायमेंशन की बात करें तो तो इसकी लंबाई 4855mm की दी जायेगी, इसकी चौड़ाई को 1495mm का रखा जायेगा और इसकी ऊंचाई 1495mm की होगी इसके साथ ही 2950mm का इसमें व्हीलबेस दिया जाएगा जिससे इसको सड़कों पर चलाना आसान होगा।
Hyundai Ioniq 6 का बैटरी और पॉवरट्रेन
इस नई इलेक्ट्रिक कार में 53kWh और 77kWh के दो बैटरी पैक दिए जायेंगे और 53 किलोवाट की बैटरी ये कार फुल चार्ज होने में करीब 429km की रेंज प्रदान करेगी वहीं 77kWh के बैटरी पैक से ये कार 614km की रेंज प्रदान करेगी, इसमें एक रीयल व्हील ड्राइव भी दिया जायेगा जो 7.4 सेकेंड में 0 से 62mph के लिए 225bhp की पॉवर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करेगा साथ ही कंपनी 185 किलोमीटर प्रति घंटे स्पीड का दावा करती है।
Hyundai Ioniq 6 की कीमत
कंपनी ने फिलहाल इस कार की कीमत को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन अनुमान के तौर पर इस कार की शुरुआती कीमत 50 लाख रुपए से 55 लाख रुपए एक्स शोरूम पर हो सकती है और ये कार बाजार में लॉन्च होने के बाद Kia EV 6 जैसी प्रीमियम इलेक्ट्रिक कारों को टक्कर देगी।