Tata ki Electric Car में आग लगने के कारण, जलने से बार-बार बचा एक शख्स:

Durga Pratap
4 Min Read

अक्सर हाईवे पर चलती सीएनजी कार में आग लगने की घटनाएं सामने आती रहती हैं लेकिन हाल ही में टाटा की Nexon EV कार में आग लग गई, तेज धमाके के साथ कार पर ड्राइवर कंट्रोल खो बैठा जिसके बाद कार आगे चल रही मोटरसाइकिल से टकराते हुए पेड़ में जा घुसी और उसमें आग लग गई, ड्राइवर ने किसी तरह सड़क पर मौजूद अन्य लोगों की मदद से कार का गेट खोला और अपनी जान बचाई।

अब कार मालिक को मिलेगा 19 लाख का मुआवजा:
ये मामला हैदराबाद का है और अब इस मामले में DCDRC ने टाटा मोटर्स को कार मालिक को कुल 16.95 लाख रुपए देने का आदेश दिया है, इतना ही नहीं कमिशन ने कंपनी इस रकम पर शिकायत दाखिल करने की तारीख से 9 परसेंट ब्याज देने का भी निर्देश दिया है, वहीं ऑर्डर में यह भी कहा गया है कि कंपनी शिकायतकर्ता को मुकदमे बाजी के खर्च के लिए 10000 रुपए और शिकायतकर्ता को इस पूरे मानसिक तनाव के लिए 2.5 लाख रुपए अलग से दें।

गाड़ी का बैटरी पैक था खराब:
शिकायत ने ये दावा किया गया है कि शोरूम पर जब कार की जांच की गई तो पता चला कि उसका हाई वोल्टेज बैटरी पैक खराब है जिसे बदला जाएगा, कार मालिक का आरोप था कि कंपनी ने इसे बदलकर नया लगाने की बजाय पुराने को ही ठीक करके लगा दिया। जबकि कार वारंटी पीरियड के थी इस सब की वजह से ही उनका 1 जून 2023 को हादसा हुआ और इस हादसे से कार में आग लग गई और समय कार चला रहे ड्राइवर की जान किसी भी तरह बचाई जा सकी।

कार लेते वक्त ही आई थी बैटरी को ये प्रॉब्लम:
जानकारी के मुताबिक हैदराबाद के जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग में Jonathan Brainard ने ये शिकायत की थी, शिकायत में ये कह गया था कि मई 2022 में उन्होंने 16.95 लाख रुपए में कार खरीदी थी, शिकायत में ये भी कहा गया कि कार खरीदने के कुछ दिन बाद ही उसमें परेशानी होने लगी, कार में 18% बैटरी होने के बावजूद वह नॉर्मल ड्राइविंग मोड में चलती नहीं थी।

क्यों लगती है इलेक्ट्रिक गाड़ियों में आग:
इलेक्ट्रिक कार में आग लगने की यह पहली घटना है, अक्सर इलेक्ट्रिक कारों में आग लगने के मामले सामने आते रहते हैं इसके अलावा इलेक्ट्रिक स्कूटर भी आग पकड़ लेते हैं, शॉर्ट सर्किट होने या ज्यादा चार्ज करने से भी ईवी में आग लग जाती है, सरकार ने भी इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने वाली कंपनियों को ठोस सेफ्टी टेस्टिंग के लिए कहा है ताकि ऐसे मामलों से बचा जा सके।

Tata ने नहीं दिया कोई बयान:
फिलहाल टाटा मोटर्स ने इस मामले पर कुछ नही कहा है, इससे पहले भी टाटा Nexon EV में आग लगने की घटना सामने आ चुकी है, आग लगने की पिछली घटना पर टाटा ने कहा था कि कार में अनऑथराइज्ड रिपेयरिंग कराने की वजह से आग लगी है, वहीं ताजा मामले में टाटा की तरफ से आधिकारिक बयान आना बाकी है।

Also read : Tata Nexon iCNG लॉन्च, टर्बो पेट्रोल इंजन वाली भारत की पहली CNG कार

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *