Discounts on Hyundai cars: हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी बिक्री को बढ़ावा देने के लिए जून में i20, ग्रैंड i10 निओस, ऑरा, अल्काज़र और कोना इलेक्ट्रिक सहित अपने कई मॉडलों पर 50,000 रुपये तक की छूट की पेशकश की है। हुंडई ने भारत में अप्रैल में 49,701 यूनिट और मई में 48,601 यूनिट बेची हैं।
अगर आप हुंडई कार खरीदना चाहते हैं तो कंपनी इस महीने यानी अगस्त 2024 में ग्राहकों के लिए शानदार डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है। इस महीने Hyundai की कई गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि किन गाड़ियों पर क्या छूट मिल रही है।
भारत में कई लोग कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स वाली कारें खरीदना पसंद करते हैं। हुंडई मोटर इंडिया देश की मशहूर कार निर्माता कंपनी मानी जाती है। ऐसे में आप भी हुंडई कार खरीदना चाहते हैं तो कंपनी इस महीने यानी अगस्त 2024 में ग्राहकों के लिए शानदार डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है। इस महीने Hyundai की कई गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है।
Hyundai Tucson पर 2 लाख रुपये का डिस्काउंट
![Discounts on Hyundai cars: Hyundai की इन कारों पर अगस्त में मिल रहा है बड़ा डिस्काउंट, 2 लाख रुपये तक की बचत 2 Discounts on Hyundai cars](https://vehiclenews.in/wp-content/uploads/2024/08/Hyundai-1024x576.webp)
हुंडई की प्रीमियम एसयूवी टक्सन पर अगस्त महीने में 2 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह डिस्काउंट कार के 2023 मॉडल ईयर डीजल इंजन वेरिएंट पर दिया जा रहा है। इस महीने कार के 2023 पेट्रोल मॉडल पर 50 हजार रुपये की छूट दी जा रही है। Hyundai Kona EV पर इस महीने 2 लाख रुपये का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। आपको बता दें कि ये सभी डिस्काउंट लोगों को कैश डिस्काउंट, कॉरपोरेट डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस के तौर पर दिए जा रहे हैं।
Hyundai Grand i10 Nios पर 48 हजार रुपये का डिस्काउंट
हुंडई की बजट कार ग्रैंड आई10 निओस पर अगस्त में 48 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. यह ऑफर इस कार के सीएनजी और पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट पर दिया जा रहा है। ऐसे में इस कार के ऑटोमैटिक वेरिएंट पर ग्राहकों को 38 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Hyundai i20 पर भी ऑफर
![Discounts on Hyundai cars: Hyundai की इन कारों पर अगस्त में मिल रहा है बड़ा डिस्काउंट, 2 लाख रुपये तक की बचत 3 Discounts on Hyundai cars](https://vehiclenews.in/wp-content/uploads/2024/08/02b29da8cdaa5cfcc08cdf0b1ad08b0517227724575451071_original-1024x576.avif)
हुंडई की प्रीमियम हैचबैक i-20 पर भी अगस्त 2024 में भारी छूट मिल रही है। इस कार पर इस महीने अधिकतम 45 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। कार (Discounts on Hyundai cars) के मैनुअल वेरिएंट पर 45 हजार रुपये और IVT वेरिएंट पर 30 हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।
Hyundai Aura पर भी डिस्काउंट
![Discounts on Hyundai cars: Hyundai की इन कारों पर अगस्त में मिल रहा है बड़ा डिस्काउंट, 2 लाख रुपये तक की बचत 4 Discounts on Hyundai cars](https://vehiclenews.in/wp-content/uploads/2024/08/5e4d6ac9941f0f6f015055bae63165d517227722368811071_original.avif)
हुंडई की Aura पर भी इस महीने बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। Hyundai Aura पर इस महीने 43 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. यह डिस्काउंट कार के सीएनजी वेरिएंट पर दिया जा रहा है। कार के पेट्रोल वेरिएंट पर लोगों को 23 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।