बंद होने के बावजूद भी इंडिया में इन 5 गाड़ियों का है बेहद क्रेज

Durga Pratap
3 Min Read

वैसे गाड़ियों का शौक तो ज्यादातर लोगों को रहता है अगर आपको भी है गाड़ियों का शौक तो आप भी इन गाड़ियों के बारे में जरूर जानते होंगे जो कि अब बाजार में नहीं आती है लेकिन उन गाड़ियों का क्रेज अब भी बरकरार है इन गाड़ियों ने एक समय में लोगों के दिल पर खूब राज किया था और बहुत पॉपुलर भी हुई थी।

ये गाड़ियां तब बाजार में आई थी जब गाड़ी खरीदना बहुत बड़ी बात हुआ करती थी और इन गाड़ियों ने बाजार में 38 साल से लाकर 66 साल तक अपना जलवा कायम रखा था और आज इन गाड़ियों को लोग बहुत याद करते हैं तो आइए आपको बताते हैं उन 5 गाड़ियों के बारे में पूरी जानकारी।

इन गाड़ियों है आज भी क्रेज

  • ये 5 गाड़ियां अब बाजार में मिलना बंद हो गई हैं लेकिन इनका क्रेज आज भी उतना ही है तो पहली गाड़ी है Maruti Esteem ये गाड़ी 1994 से 2007 तक बाजार में रही और इस गाड़ी ने 13 साल तक बाजार में अपना जलवा दिखाया
  • वहीं दूसरी गाड़ी थी Ford Ikon जो कि 1999 से 2011 तक बाजार में रही और इस गाड़ी ने 12 साल तक लोगों का साथ निभाया और उसके बाद ये बाजार में आना बंद हो गई
  • तीसरी गाड़ी थी महिंद्रा जीप ये गाड़ी एक समय पर लोगों की ड्रीम कार हुआ करती थी और ये गाड़ी बाजार में 1889 से 2018 तक रही उसके बाद इस कार की बिक्री बाजार में बंद हो गई ये गाड़ी 29 साल तक बाजार में उपलब्ध रही।
  • चौथी गाड़ी थी Premier Padmini, ये गाड़ी 1994 से लेकर 2001 तक बाजार में उपलब्ध रही इस गाड़ी ने 37 सालों तक बाजार में अपना जलवा दिखाया
  • पांचवी गाड़ी थी Ambassador ये गाड़ी 1948 से 2014 तक बाजार में रही यानि इस गाड़ी ने 66 साल तक लोगों का साथ निभाया और ये गाड़ी आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है बहुत से लोग आज भी इस गाड़ी को अपनी गैराज में संभाल कर रखे हुए हैं क्योंकि इस समय ये गाड़ी आसानी से सबको नहीं मिल पाती रही बहुत कम लोग ही इस गाड़ी को अफोर्ड कर पाते थे।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *