Dacia Spring EV: इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते क्रेज को देखते हुए रेनॉल्ट अब बाजार में अपनी नई ईवी लॉन्च करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेनॉल्ट का ब्रांड Dacia अपनी Dacia Spring EV को कई देशों में बेच रहा है। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को भारत में भी लॉन्च कर सकती है।
कार निर्माता कंपनी रेनॉल्ट जल्द ही एक नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी में है। बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते क्रेज को देखते हुए कंपनी अब अपनी नई ईवी बाजार में उतारने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेनॉल्ट (Dacia Spring EV ) का ब्रांड Dacia अपनी Dacia Spring EV को कई देशों में बेच रहा है। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को भारत में भी लॉन्च कर सकती है।
देश में चल रही टेस्टिंग
![Dacia Spring EV: रेनॉल्ट का नया प्लान तैयार, जल्द लॉन्च हो सकती है छोटी इलेक्ट्रिक कार 2 Dacia Spring EV,renault,](https://vehiclenews.in/wp-content/uploads/2024/08/Dacia_Spring_Electric_2022-01@2x-1024x576.webp)
कंपनी की ओर से इस कार की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन इस कार को कई बार देश में टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इसके अलावा माना जा रहा है कि कंपनी की यह कार भारत में Kwid EV के नाम से लॉन्च हो सकती है। इसका डिजाइन काफी क्यूट हो सकता है।
बैटरी पेक
Dacia Spring EV में 26.8 kWh बैटरी पैक दिया जा सकता है। इस बैटरी की मदद से यह इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 200 किमी की रेंज देने में सक्षम होगी। इसके अलावा इसमें लगी मोटर कार को 33 किलोवाट की पावर और 125 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में मदद करेगी। इस कार को ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है।
इस आने वाली इलेक्ट्रिक कार में कई आधुनिक फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। माना जा रहा है कि Dacia Spring EV में ADAS के साथ टायर रिपेयर किट, हिल स्टार्ट असिस्ट के साथ ESC जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा कार में ड्राइवर अटेंशन अलर्ट, एबीएस के साथ ईबीडी, एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर भी देखे जा सकते हैं।
कार में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम जैसे अन्य फीचर्स भी देखे जा सकते हैं।
कितनी होगी कीमत?
डेसिया स्प्रिंग ईवी की कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी जारी नहीं की गई है। लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी की यह कार 10 लाख रुपये तक की रेंज में बाजार में लॉन्च की जा सकती है। इसके अलावा यह कार एमजी कॉमेट ईवी और टाटा टियागो ईवी जैसी गाड़ियों को टक्कर दे सकती है।