BYD ने लॉन्च की BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक कार, ये देगी सिंगल चार्ज में 521 km की रेंज, जानिए कीमत

Durga Pratap
6 Min Read

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि चीनी कार निर्माता कंपनी BYD ने अपनी इलेक्ट्रिक पैसेंजर कार Atto 3 के अपडेटेड मॉडल को भारत में लॉन्च कर दिया है साथ ही ये एक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट यूटिलिटी कार है और इस कार में बढ़िया रेंज और बेहतरीन फीचर्स भी शामिल हैं। कम्पनी के पास अभी कारों की बहुत बड़ी रेंज उपलब्ध नहीं है लेकिन जितने भी मॉडल उसके बाजार में मौजूद हैं सब वैल्यू फॉर मनी टाइप हैं, इसकी सबसे खास बात ये है कि ये कार 521 किलोमीटर तक की रेंज देती है जो की इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा रेंज देने वाली कारों में शामिल करता है।

BYD कंपनी ने इस कार के नए अपडेटेड मॉडल को कॉस्मो ब्लैक कलर में पेश किया गया है जो कि कार को शानदार लुक प्रदान करता है और इस कार को बहुत ही किफायती दाम में पेश किया गया है साथ ही इसके तीन वेरिएंट बाजार में मौजूद हैं जो कि डायनामिक, प्रीमियम और सुपीरियर हैं और इसमें स्पोर्ट्स ड्राइविंग, इको और नॉर्मल मोड्स भी ऑफर किए गए हैं।

फीचर्स

इस कार में 7 एयरबैग, पैनॉर्मिक सनरूफ,360 डिग्री कैमरा, डिस्क ब्रेक, ब्रेक असिस्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और 3 प्वाइंट सीट बेल्ट दिया जाता है साथ ही इसमें 12.8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल, एसी वेंट,8 स्पीकर के साथ एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी, 17 इंच के व्हील्स, ADAS सूट, मल्टी कलर एंबिएंट लाइटिंग, एडाप्टिव एलईडी लाइट्स और सिल्वर कलर का फ्रंट ग्रिल भी दिया गया है।

इस कार में विंग शेप के एलईडी DRLs, रूफ माउंटेड स्पॉइलर, डुअल टोन बंपर, डोर माउंट्स राउंडेड स्पीकर्स, पॉवर्ड टेलगेट, वायरलेस चार्जिंग,सिंथेटिक लेदर अपहोलस्ट्री, पैसेंजर सीट्स, पॉवर्ड फ्रंट ड्राइवर सीट्स और हिल डिसेंट कंट्रोल भी दिया गया है।

परफॉर्मेंस

इस कार के सुपीरियर वेरिएंट में 49.92 kWh का बैटरी पैक दिया जाता है जो कि फुल चार्ज पर 468 किलोमीटर तक की रेंज देता है और इसके प्रीमियम वेरिएंट में 60.48KWh का बैटरी पैक दिया जाता है जो कि 521 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देता है और ये 201hp की पॉवर और 310Nm का टॉर्क जनरेट करता है साथ ही ये इलेक्ट्रिक कार 7.3 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड देती है।

चार्जिंग टाइम

इस कार के चार्जिंग समय की बात करें तो ये BYD Atto 3 कार डीसी फास्ट चार्जर से सिर्फ 50 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज हो जाती है लेकिन रेगुलर एसी होम चार्जर से इसको चार्ज करने में लगभग 10 घंटे का समय लगता है।

डिजाइन

इस कार की डिजाइन की बात करें तो इसमें शार्प दिखने वाले एलईडी हैडलैंप्स दिए गए हैं, इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल, क्रोम पट्टी के नीचे एक एलईडी पट्टी, रैपराउंड एलईडी टेल लाइट्स और मोटी क्रोम स्ट्रिप के साथ ब्रांड का नाम जोड़ा गया है।

इस कार के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4,455 mm है, इसकी चौड़ाई 1,875mm की है, 1,615 की ऊंचाई और 2,720mm का व्हीलबेस है और इसमें 440 लीटर का बूट स्पेस दिया जाता है। अगर इस कार के मोटर की बात करें तो कंपनी ने इस कार के फ्रंट एक्सल में माउंटेड परमानेंट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग किया है जो कि बहुत ही पावरफुल मोटर है।

बुकिंग और डिलीवरी

इस इलेक्ट्रिक कार को पिछले महीने पेश किया गया था और 11 अक्टूबर से इसकी 50,000 रूपए में बुकिंग शुरू की गई थी और BYD कंपनी ने इस कार की डिलीवरी को अगली साल जनवरी से शुरू करने का एलान किया गया है।

इंटीरियर

इस इलेक्ट्रिक कार में आकर्षक इंटीरियर और दमदार एक्सटीरियर डिजाइन दिया गया है और इसमें BYD डिपायलट, 7 एयरबैग, पैनॉर्मिक सनरूफ, 360 डिग्री होलोग्राफिक ट्रांसपेरेंट इमेजिंग सिस्टम, एनएफसी कार्ड की, व्हीकल टू लोड मोबाइल पॉवर स्टेशन और L2 एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम मौजूद है।

कीमत

इस कार के बेस मॉडल की कीमत 24.99 लाख एक्स शोरूम पर है और इसके नए एंट्री लेवल वेरिएंट की कीमत 26 लाख से 28 लाख रुपए के बीच में है साथ ही इस कार के बैटरी पर 8 साल या 1.6 लाख किलोमीटर की वारंटी दी जाती है और इसके मोटर पर 8 साल या 1.5 लाख किलोमीटर तक की वारंटी दी जाती हैं। इस कार की सबसे खास बात कि अगर आप इस कार को खरीदते हैं तो इसके साथ आपको फ्री में 4g डाटा सब्सक्रिप्शन, 6 साल के लिए रोडसाइड असिस्टेंस और 6 फ्री सर्विस दी जाती हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *