दिग्गज चीनी कार निर्माता कंपनी BYD भारतीय बाजार में लगातार अपने कारोबार का विस्तार कर रही है साथ ही रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी 8 अक्टूबर को एक और नई eMAx7 MPV लॉन्च करने जा रही है, साथ ही ये एमपीवी कई फीचर्स से लैस होने वाली है और ये सिंगल चार्ज में 530 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है, ये इलेक्ट्रिक कार ना सिर्फ भारत में बल्कि ग्लोबल मार्केट में भी नए नाम से ही बेची जाएगी, तो आइए आपको बताते हैं इस कार के डिजाइन, फीचर्स और इंजन के बारे में सभी जानकारी।
BYD EMax 7 के फीचर्स:
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार को 6 और 7 सीटर ऑप्शन के साथ पेश किया जायेगा, भारतीय बाजार में इन दिनों फैमिली कार की डिमांड को देखते हुए BYD नई 7 सीटर लाने की योजना बना रही है, इस मैं BYD EMax 7 में E6 की तुलना में रेंज ज्यादा होगी और फीचर्स को भी अपडेट किया जायेगा, BYD की ये कार टोयोटा इनोवा को कड़ी टक्कर देगी, इस इलेक्ट्रिक एमपीवी मॉडल में 12.8 इंच की टिल्टिंग टच स्क्रीन, एक वायरलेस चार्जर और एक बड़ा पैनॉर्मिक सनरूफ दिया जा सकता है। इसके साथ ही BYD EMax 7 एमपीवी में आरामदायक सवारी के लिए वैंटिलेटेड सीटों की सुविधा भी दी जायेगी, वहीं इस कार में सेफ्टी फीचर्स को भी अपडेट किया जायेगा, इस BYD EMax 7 इलेक्ट्रिक कार में 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और डिस्क ब्रेक की भी सुविधा दी जायेगी।
इसके साथ ही इस एमपीवी कार में लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम की भी सुविधा दी जा सकती है, बता दें कि ये सुविधाएं इंडोनेशियाई बाजार में बिकने वाले M6 इलेक्ट्रिक कार मॉडल में पहले से उपलब्ध है।
BYD EMax 7 का पॉवरट्रेन:
इस कार में E6 की तरह ही 71.8kWh का बैटरी पैक दिया जा सकता है जो कि मौजूदा मॉडल में 520 किमी तक की रेंज की पेशकश करती है, हालांकि BYD ने कहा कि नई eMAx7 अपनी पिछले मॉडल की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करेगा, M6 में Atto 3 के समान 201 bhp की पॉवर और 318Nm का टॉर्क जनरेट होगा जिसको भारत स्पेक eMax7 में पेश किया जा सकता है।
BYD EMax7 का डिजाइन:
ये एमपीवी कार मॉडल मौजूदा E6 के समान मूल प्रोफाइल और अनुपात को बनाए रखेगी, लेकिन चेहरे और पीछे के हिस्से में ध्यान देने लायक बदलाव मिलेंगे, जो कि पुराने E6 को एक नई लाइफ देगी, जबकि eMax7 के हेडलैंप का आकार E6 के ही समान है। इसके अंदर के हिस्से को बदलाव किया गया है और अब इसमें नए लाइट एलिमेंट्स दिए जायेंगे, सामने के हिस्से में अन्य बदलावों में एक नया बंपर, एक फिर से डिजाइन किया गया एयरडैम और क्रोम फिनिश में जुड़ी हुई ग्रिल शामिल है, पीछे की ओर eMax7 में एक पतली लाइट बार से जुड़े नए टेल लैंप और एक नया रियर बंपर मिलेगा।
कैसा होगा BYD EMax7 का केबिन:
केबिन की बात की जाए तो इस कार का केबिन E6 के समान ही रखने की उम्मीद है, हालांकि इसमें कुछ नए फीचर्स मिलने की उम्मीद है, जैसे कि BYD M6 के समान एक बड़ी टचस्क्रीन और एक पैनॉर्मिक सनरूफ जिसे कुछ बाजारों में Emax7 कहा जाता है, इसके साथ ही इस नए मॉडल में E6 की तुलना में बैठने की तीन रो होगी और इसे 6 सीट और 7 सीट दोनों रूप में पेश किए जाने की उम्मीद है।
BYD EMax7 की क्या होगी कीमत:
भारतीय बाजार में इन दिनों इलेक्ट्रिक कारों के बीच जबरदस्त कंपटीशन देखने को मिल रहा है, ऐसे में उम्मीद है कि BYD EMax7 को 25 से 30 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।
Also read : BYD EMax 7: BYD की ये कार होने वाली है जल्दी ही लॉन्च, जानें इसकी कीमत: