ट्रैफिक नियमों और लोगों की सुरक्षा के लिए वाहन चलाते समय हमें कुछ नियमों के पालन करना जरूरी होता है जिनमें हेलमेट पहनने की भी सलाह दी जाती है, कई बार लोग इसे पहनना अवॉयड करते हैं लेकिन Bluarmor एक ऐसा हेलमेट लेकर आया है जिसे पहनना का आपका खुद ही मन करेगा और ये हेलमेट बाकी से बहुत अलग होने वाला है इसको इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ये आपकी सुरक्षा का खास ख्याल रखे सके।
बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप कंपनी Bluarmor जो टू व्हीलर्स के लिए इनोवेटिव और एडवांस हेलमेट डिवाइस बनाने के लिए जानी जाती है, इस कंपनी ने ही Bluarmor C50 इंटरकॉम डिवाइस को लॉन्च किया है, अगर इस हेलमेट को पहनने के बाद किसी का एक्सीडेंट हो जाता है तो ये खुद ही आपकी फैमिली को फोन कर देगा और इससे पहले कंपनी ब्लूसनैप हेलमेट कुलर और Bluarmor सी30 इंटरकॉम को बाजार में उतार चुकी है।
Bluarmor C50 हेलमेट के फीचर्स:
इस हेलमेट का डिजाइन काफी अट्रैक्टिव बनाया गया है और साथ ही ये वजन में भी हल्का होने वाला है ये एक तरह से कॉम्पैक्ट हेलमेट होगा, इस हेलमेट को काफी रिसर्च के बाद डिजाइन किया गया है और ये एक बैटरी से चलता है, आप इसको एक बार चार्ज करने पर 16 घंटे यूज कर सकते हैं साथ ही इसमें पोर्टवेव टेक्नोलॉजी वाला फोन, एक्शन कैमरा, GPS के साथ दूसरे इंटरकॉम डिवाइस के कनेक्शन की सुविधा मिलती है। ये डिवाइस वॉटरप्रूफ टेस्टेड है, RIDEGRID 2.0 मेश इंटरकॉम सिस्टम की वजह से साउंड को साफ सुनने में मदद मिलती है। इसमें आपको क्रैश डिटेक्शन फीचर भी दिया जाता है, ये फीचर एक्सीडेंट के समय आपकी फैमिली को तुरंत फोन लगा देता है और इसमें एलईडी विजिविलिटी टेक्नोलॉजी भी शामिल है, ये लाइट ब्लिंक होती है जो रात में आसानी से स्पॉट होती है, डिवाइस को हेलमेट के साथ अटैच या डिटैच कर सकते हैं।
बेहतर सिक्योरिटी फीचर्स:
Bluarmor C50 इंटरकॉम डिवाइस में दोपहिया सवारों की अधिकतम सुरक्षा सुनिश्चित की गई है साथ ही इसमें क्रैश डिटेक्शन फीचर है जो एक्सीडेंट या अन्य किसी इमरजेंसी स्थिति में SOS अलर्ट के जरिए आपके परिवार तक सूचना पहुंचा देगा और यह सूचना टेक्स्ट मैसेज या कॉल के रूप में हो सकती है, इसमें मौजूद एलईडी विजिबिलिटी तकनीक की वजह से आप इससे अंधेरे में भी देख सकते हैं।
इस्तेमाल में है आसान:
इस हेलमेट डिवाइस को आप 3 बटन और एक वायरलेस स्टिक से आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं, इस नए Bluarmor C50 प्रो इंटरकॉम को हेलमेट पर लगाना और हटाना भी बहुत आसान है, इसको बनाते समय ये ये ध्यान रखा गया है कि ये बारिश या धूप जैसे मौसम में कभी खराब ना हो।
क्लियर साउंड क्वालिटी:
इसमें एक खास तरह की राइडग्रिड 2.0 मेश इंटरकॉम सिस्टम लगा है जिससे आपको एकदम साफ आवाज सुनाई देगी, Bluarmor इससे पहले भी राइडर्स के लिए कई बेहतरीन और उपयोगी प्रोडक्ट्स बना चुका है।
फोन, कैमरा और GPS कनेक्टिविटी के साथ:
इस नए हेलमेट में खास पोर्टवीवटीएम तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, और इसकी मदद से आप अपने C50 प्रो हेलमेट को अपने फोन, कैमरा, GPS और दूसरे डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं साथ ही इसमें आपको HD क्वॉलिटी की आवाज सुनाई देगी जो आपके सफर को और मनोरंजक बना देगी।
बेहतर बैटरी लाइफ:
इसको बाइक चलाने वालों और इंजीनियर्स की मदद से बनाया गया है, ये हेलमेट एक बार चार्ज करने पर 16 घंटे तक चलता है साथ ही इसमें एक मैगडॉक सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है जिसकी वजह से ये हेलमेट पर आसानी से फिट हो जाता है।
सुरक्षा और स्टाइल:
ये नया हेलमेट डिवाइस ये Bluarmor का डिवाइस दूसरे प्रोडक्ट्स की तरह ही बेहतरीन क्वालिटी और सुरक्षा से लैस है इसकी मदद से उम्मीद है कि सड़क हादसों में लोगों को समय पर मदद मिल जायेगी।
Bluarmor C50 Helmet इंटरकॉम की डिवाइस:
इस हेलमेट ड्राइव में आपको आपको कई एडवांस फीचर्स दिए जायेंगे इसलिए इसकी कीमत का अंदाजा लगाए तो इसे भारतीय बाजार में 24,999 रूपए में पेश किया जायेगा साथ ही कंपनी ने इसको ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट का दिया है और इसकी डिलीवरी 28 सितंबर से शुरू होगी।
Also read : आपके Car की बैटरी हो जाए डाउन तो कैसे करें स्टार्ट, जानें तरीके: