फ्लिपकार्ट पर इन दिनों फेस्टिव सेल चल रही है जहां लाखों प्रोडक्ट पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है, भारत में सबसे ज्यादा बिक्री फेस्टिव सीजन में होती है इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनियां भी डिस्काउंट देने में पीछे नहीं हैं, आप फ्लिपकार्ट पर नई बाइक भी खरीद सकते हैं, डिस्काउंट ही नहीं बैंक ऑफर्स के साथ क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर भी स्पेशल डिस्काउंट दिया जा रहा है और अगर आपको अपनी बाइक के लिए नए टायर चाहिए तो वो भी आपको फ्लिपकार्ट पर आसानी से मिल जायेंगे।
फ्लिपकार्ट पर आधे दाम में मिल रहे हैं नए टायर:
अगर आप अपनी बाइक के लिए नए ब्रांडेड टायर लेने की सोच रहे हैं तो आप फ्लिपकार्ट पर जा सकते हैं, इस फेस्टिव सीजन में फ्लिपकार्ट पर टायर पर काफी अच्छी डील मिल रही है, सीएट के मिलेज टायर की कीमत 2000 रुपए है लेकिन 50% डिस्काउंट पर आप ये टायर सिर्फ 979 रुपए में खरीद सकते हैं और टायर पर 6 महीने की वारंटी भी दी जा रही है।
इसके अलावा JK Blaze Tube Less टायर की कीमत 2000 रुपए है लेकिन 67% डिस्काउंट के बाद आप इस टायर को 962 रुपए में खरीद सकते हैं और ये एक अच्छा टायर है जो बाइक के अगले और पिछले पहिए में इस्तेमाल होता है, अपोलो के टायर भी काफी अच्छे हैं, फ्लिपकार्ट पर अपोलो ACTIGRIP टायर
टायरों की ऐसे करें देखभाल:
हर गाड़ी में टायरों का भी एक अहम रोल होता है अब बाजार में कई बेहतर टायर मौजूद हैं लेकिन फिर भी लोग टायरों का ख्याल नहीं रखते और ये लोग खराब टायर के साथ गाड़ी चलाते रहते हैं, खराब टायर यात्रा के दौरान पंचर हो जाते हैं या ब्लास्ट हो जाते हैं जिसकी वजह से आप दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं लेकिन अगर थोड़ी सी सावधानी बरती जाए तो आपकी यात्रा आरामदायक बन सकती है।
टायर बदलने का सही समय क्या है:
अगर आप गाड़ी के टायर 40,000 किलोमीटर या उससे ज्यादा चल चुके हैं तो उन्हें बदलने का समय आ गया है, अगर टायर पर खांचे की गहराई 1.6मिमी भी है तो भी टायर को बदलवा लेना चाहिए, नए टायर की लाइफ 5 साल की होती है और अगर टायर पहले से ही घिसा हुआ है या उसमें दरारें आने लगी हैं तो उसे बदलवाना ही बेहतर है, आजकल मार्केट में सस्ते और नकली टायर आने लगे हैं लेकिन ऐसे टायर कभी इस्तेमाल ना करें वरना आगे चलकर यह सौदा महंगा साबित हो सकता है।
ओवरलोडिंग की वजह से खराब हो जाते हैं टायर:
अगर आप अपनी गाड़ी में ओवरलोडिंग करते हैं तो यह बहुत खतरनाक साबित हो सकता है क्योंकि पूरा वजन टायरों पर पड़ता है और कई बार ज्यादा लोड की वजह से टायर ब्लास्ट हो जाते हैं और गाड़ी में उतना ही सामान रखें जितनी गाड़ी की क्षमता है, भारी सामान भी माइलेज पर बुरा असर डालता है, इसके अलावा हर 5000 किलोमीटर के बाद व्हील अलाइनमेंट चेक करवाना चाहिए।
टायरों की देखभाल है जरूरी:
हर हफ्ते सभी टायरों में हवा चेक करें, ध्यान रखें कि टायरों में हवा कंपनी के निर्देशानुसार ही होनी चाहिए, ज्यादा या कम हवा भी टायरों के साथ-साथ गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाती है, ज्यादा हवा गाड़ी का संतुलन बिगाड़ सकती है और टायरों के लिए नाइट्रोजन हवा का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद साबित होता है और नाइट्रोजन हवा टायरों की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाती है और माइलेज भी बढ़ाती है।
Also read : Tata ki Electric Car में आग लगने के कारण, जलने से बार-बार बचा एक शख्स: