Basalt Vs Baleno: Citroen Basalt की शुरुआती कीमत 7 लाख 99 हजार रुपये है, जिसमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा। आइए जानें ब्रेज़ा-बलेनो से कैसे बेहतर है बेसाल्ट।
हाल ही में सिट्रोएन बेसाल्ट एसयूवी कूप को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। इस नई एसयूवी को 7.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में उतारा गया है। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस कीमत पर यह कार केवल उन्हीं लोगों को मिलेगी जो 31 अक्टूबर 2024 तक इस कार को बुक कर सकते हैं। इस कार का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी की बलेनो और ब्रेजा से है।
सिट्रोन बेसाल्ट vs मारुति बलेनो
सिट्रोन बेसाल्ट की कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है जो मारुति बलेनो के बेस मॉडल से 1.33 लाख रुपये महंगी है जिसकी कीमत 6.66 लाख रुपये है। सिट्रोन बेसाल्ट (पेट्रोल मॉडल) का दावा किया गया माइलेज 18.7 किलोमीटर प्रति लीटर है जबकि मारुति बलेनो (पेट्रोल मॉडल) का दावा किया गया माइलेज 22.94 किलोमीटर प्रति लीटर है। तकनीकी विशिष्टताओं में, सिट्रोन बेसाल्ट (टॉप मॉडल) में 1199 सीसी इंजन है, जबकि मारुति बलेनो (टॉप मॉडल) में 1197 सीसी इंजन है। सिट्रोन बेसाल्ट मैक्स टर्बो एटी बनाम मारुति बलेनो अल्फा एएमटी की तुलना कीमत और फिचर्स के आधार पर कर सकते है।
बेसाल्ट vs बलेनो
Key Highlights | Basalt Max Turbo AT | Baleno Alpha AMT |
---|---|---|
Engine Type | Puretech 110 | 1.2 L K Series Engine |
Max Power | 109bhp@5500rpm | 88.50bhp@6000rpm |
Mileage (ARAI) | 18.7 Kmpl | 22.94 Kmpl |
Citroen Basalt की शुरुआती कीमत
Citroen Basalt की शुरुआती कीमत 7 लाख 99 हजार रुपये है, जो 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से लैस होगी। यह इंजन 82 bhp की पावर देगा। जबकि बलेनो की कीमत 6 लाख 66 हजार रुपये से शुरू होकर 9 लाख 80 हजार रुपये तक जाती है। बलेनो में भी आपको 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 90 bhp देता है। बलेनो 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के साथ आती है।
इसके अलावा बेसाल्ट इंजन के साथ 5-स्पीड गियर बॉक्स लगाया गया है। साथ ही टॉप-एंड मॉडल 1.2-लीटर टर्बो यूनिट इंजन से लैस होगा, जो 110 bhp की पावर जेनरेट करेगा। इस इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर मौजूद है।
ब्रेज़ा-बलेनो से मुकाबला
![Basalt Vs Baleno: कीमत, फीचर्स से लेकर परफॉर्मेंस के मामले में ब्रेज़ा-बलेनो से कितनी दमदार है बेसाल्ट? 2 Basalt Vs Baleno](https://vehiclenews.in/wp-content/uploads/2024/08/b431396d78ca764c46fd5d550bf825511723442015435314_original-1024x576.avif)
ब्रेज़ा की बात करें तो मारुति की इस कार में 1.5 पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन है। इसकी कीमत की बात करें तो यह कार 8 लाख 30 हजार रुपये से शुरू होकर 14 लाख रुपये तक जाती है। बेसाल्ट के टॉप-एंड मॉडल की कीमत 13 लाख से अधिक है। ऐसे में यह कार कीमत के मामले में दूसरी कंपनियों की एसयूवी को सीधे तौर पर टक्कर देती है।
इसके साथ ही बेसाल्ट में आपको 360 डिग्री कैमरा, सनरूफ, हेड-अप डिस्प्ले समेत कई बेहतरीन फीचर्स भी मिलते हैं। जबकि ब्रेज़ा और बलेनो में भी 360 डिग्री कैमरा मिलता है। एक हेड-प्ले डिस्प्ले भी उपलब्ध है। इसके अलावा बेसाल्ट की लंबाई 4.3 मीटर और ब्रेज़ा और बलेनो की लंबाई 4 मीटर है। इस प्रकार, यह कहा जा सकता है कि Citroen Basalt (Basalt Vs Baleno) कीमत, फीचर्स, रेंज जैसे सभी पहलुओं में अन्य कंपनिज की एसयूवी को कांटे की टक्कर देती है।