नई Citroen C3 Aircross हुई लॉन्च, जानें क्या हैं खूबियां:

Durga Pratap
5 Min Read

फ्रेंच कार निर्माता कंपनी Citroen ने भारतीय बाजार में अपनी अपडेटेड Citroen C3 Aircross एसयूवी को लॉन्च कर दिया है, कम्पनी ने इसमें नए फीचर्स, नया इंजन ऑप्शन और एक नया नाम शामिल है, अब कंपनी ने इसके नाम से C3 बैज को हटा दिया है और इसे केवल एयरक्रॉस एसयूवी के नाम से पेश किया है। कम्पनी ने अपडेटेड Citroen Aircross कि शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपए एक्स शोरूम पर है और इसके टॉप स्पेक टर्बो एटी वैरिएंट की कीमत 13.99 लाख रुपए एक्स शोरूम पर है, अपडेटेड एयरक्रॉस की बुकिंग आज 1 अक्टूबर 2024 से शुरू हो गई है और इसकी डिलीवरी 8 अक्टूबर से शुरू होने वाली है।
ध्यान देने वाली बात यह है कि इस रीब्रांडिंग के साथ सभी Ctiroen सी क्यूबेड मॉडल को अब एक अलग पहचान दी गई है क्योंकि अब उनके नाम में C3 शब्द नहीं है। अपडेटेड एयरक्रॉस को पिछले महीने की शुरुआत में बेसाल्ट लॉन्च के मौके पर पहली बार प्रदर्शित किया गया था, जिसमे इसके नए फीचर्स की जानकारी दी गई थी।

पिछले साल हुई थी लॉन्च:
Citroen ने पिछले साल 2023 सितंबर में C3 एयरक्रॉस एसयूवी को 9.99 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पर लॉन्च किया था और यह भारत की पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसमें पांच सीटर और सात सीटर दोनों कंफीग्रेशन के साथ रिमूवेबल थर्ड रो सीटें दी गई हैं, कार निर्माता ने हाल ही में C3 एयरक्रॉस पर कई अपडेट का एलान किया है, इनमें डिजाइन एलिमेंट्स में थोड़े बदलाव, एक्स्ट्रा फीचर्स और नया इंजन शामिल है।

बढ़ गई सुरक्षा:
सेफ्टी की बात करें तो इस एसयूवी में 6 एयरबैग और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर दिए जायेंगे, इस एसयूवी में अब सुरक्षा को बढ़ाने के लिए 40 से ज्यादा फीचर्स मिलते हैं, इन फीचर्स में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और हिल होल्ड असिस्ट शामिल है।

Citroen C3 Aircross में नए फीचर्स:
एयरक्रॉस में सबसे महत्वपूर्ण अपडेट टॉप स्पेक ट्रिम्स पर ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एलईडी हेडलैंप को शामिल करना है, इसके Citroen ने रियर पॉवर विंडो बटन को सेंटर कंसोल से हटाकर रियर डोर पैड पर लगा दिया है, रियर एसी वेंट, पैसेंजर साइड पर नया ग्रैब हैंडल, इलेक्ट्रिकली फोल्डिंग विंग मिरर, नई फ्लिप की बड़ा स्लाइडिंग फ्रंट आर्मरेस्ट और डैशबोर्ड पर सॉफ्ट टच मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है।
ये अपडेट हालांकि काफी देर से किया गए हैं लेकिन निश्चित रूप से एसयूवी के मूल्य प्रस्ताव में सुधार करते हैं, सेफ्टी के मामले में Ctiroen ने सीटों के लिए 6 एयरबैग और सीट बेल्ट रिमाइंडर सिस्टम को स्टैंडर्ड बना दिया है।
अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25 का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा और हिल स्टार्ट असिस्ट का फीचर दिया गया है, टॉप स्पेक प्लस और मैक्स ट्रिम्स को अतिरिक्त 35,000 रुपए में तीसरी पंक्ति के ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है।

Citroen C3 Aircross का नया इंजन:
Citroen ने इस कार में 1.2 लीटर का थ्री सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो पहले से ही Citroen C3 हैचबैक के साथ उपलब्ध है साथ ही ये इंजन 81 bhp की पॉवर और 115Nm का टॉर्क जनरेट करता है, ये केवल 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है जिससे Citroen को एयरक्रॉस की शुरुआती कीमत कम करने में मदद मिलती है।
इसके अलावा इसका 1.2 लीटर, थ्री सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन पहले की तरह ही दिया गया है जो कि 108bhp की पॉवर ahe 190Nm का टॉर्क जनरेट करता है साथ ही 6 स्पीड मैनुअल या 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ये आता है। बजार में इस कार का मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Grand Vitara और Honda Elevate जैसी कारों से मुकाबला करती है।

Also read : Citroen C3 का Turbo Automatic variant हुआ लॉन्च, जाने खूबियां:

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *