Yamaha R15M Bike: Yamaha ने बाजार में उतारी कार्बन फाइबर फाइटर के साथ ये शानदार बाइक, जानें इसके फीचर्स:

Durga Pratap
4 Min Read

यामाहा मोटर इंडिया ने आज इंडियन मार्केट में अपनी लोकप्रिय और डिमांड में रहने वाली बाइक R15 को कुछ बदलाव के साथ पेश किया है, कंपनी ने यामाहा R15M में कार्बन फाइबर पैटर्न का इस्तेमाल किया है और बाइक के अलग अलग हिस्सों में इस मैटेरियल में इस्तेमाल किया है, कंपनी ने बाइक के फ्रंट काउल, साइड फेयरिंग और रियर साइड पैनल्स के फ्लैंक में कार्बन फाइबर पैटर्न का इस्तेमाल किया है जिसके बाद बाइक का लुक पूरी तरह से बदल गया है, कार्बन फाइबर पैटर्न के अलावा इस बाइक में ऑल ब्लैक फेंडर, टैंक पर न्यू डेकल्स और ब्लू व्हील्स का भी सपोर्ट किया है, रियर और फ्रंट व्हील में ब्लू एसेंट्स दिए गए हैं जिससे बाइक का लुक पूरी तरह से रेसिंग बाइक जैसा हो गया है।

Yamaha R15M बाइक का लुक और डिजाइन:
इस बाइक में नए फीचर्स देखने को मिलते हैं जिसमें टर्न बाय टर्न नेविगेशन फीचर के साथ साथ म्यूजिक और वॉल्यूम कंट्रोल फंक्शन भी शामिल है, इन फंक्शन का उपयोग Y connect एप्लीकेशन के द्वारा भी किया जा सकता है, जो एंड्रॉयड डिवाइस के लिए गूगल प्ले स्टोर और iOS डिवाइस के लिए ऐप स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है, मोटरसाइकिल के साथ कनेक्ट करने और सिंक्रोनाइज करने के लिए, राइडर को अपने स्मार्टफोन पर एप्लीकेशन डाउनलोड और इंस्टॉल करना जरूरी है, इसके अलावा इस मॉडल में बेहतर स्विचगियर और एक नई डिजाइन की एलईडी लाइसेंस प्लेट लाइट दी गई है।

बाइक में है डेडिकेटेड ट्रेक्शन कंट्रोल:
इस बाइक में एक डेडीकेटेड ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है, कंपनी का कहना है कि ये सिस्टम व्हील स्पिन की संभावना को कम करता है, क्विक शिफ्टर मैनुअल क्लच ऑपरेशन या अपशिफ्टिंग के दौरान थ्रोटल पर रोल बैक के बिना स्मूद गियर शिफ्टिंग की सुविधा देता है इसके अलावा असिस्ट और स्लिपर क्लच लीवर पुलिंग को कम करने में मदद करता है, इसके अलावा इसमें पूरी तरह से डिजिटल कलर टीएफटी स्क्रीन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सहित कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं।

Yamaha R15M बाइक में क्या है नया:
कार्बन फाइटर पैटर्न R1M के कार्बन बॉडीवर्क से प्रेरित है और इसे वाटर डिपिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके बनाया गया है, यह पैटर्न फ्रंट काउल, साइड फेयरिंग और रियर साइड पैनल के फ्लैंक पर देखा जा सकता है, कार्बन फाइबर पैटर्न के अलावा, R15M को एक ऑल ब्लैक फेंडर, टैंक और साइड फेयरिंग पर नए डेकल के साथ साथ नीले पहिए भी मिलते हैं।

Yamaha R15M का पावरट्रेन:
इस बाइक में 155cc का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, ये इंजन 7,500rpm पर 14.2Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है इसके अलावा 10,000rpm पर 13.5 किलोवॉट की मैक्सिमम पॉवर जनरेट होती है, साथ ही ये बाइक इंडियन मार्केट में काफी दमदार और पॉपुलर साबित होती है।

यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनी के चेयरमैन ने क्या कहा:
इस बाइक के लॉन्च के मौके पर बोलते हुए मोटर इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन इशिना चिहाना ने कहा कि यामाहा मोटरसाइकिलें अपने शानदार परफॉर्मेंस और आकर्षक स्पोर्टी डिजाइन के लिए जानी जाती है, 2008 में लॉन्च होने के बाद से R15 ने अपनी कैटेगरी में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया हैं, हमें उम्मीद है कि ये नया अपग्रेड यूजर्स के लिए और भी ज्यादा उपयोगी साबित होगा।

Yamaha R15M Bike की कीमत:
इस बाइक के कार्बन फाइबर पैटर्न वाली बाइक की कीमत 2,08,300 रुपए है, जबकि मैटेलिक ग्रे अपग्रेडेड की कीमत 1,98,300 रुपए एक्स शोरूम पर है।

Also read : Yamaha Electric Cycle: 85 किमी की रेंज के साथ साइकिलिंग एंजॉय करें, मिलेंगे कहीं एडवांस फीचर

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *