भारतीय बाजार में 125cc मोटरसाइकिल सेगमेंट में अलग अलग कंपनियों के बीच बेहतर प्रोडक्ट ग्राहकों के सामने लाने की होड़ मची है और बीते दिनों बजाज द्वारा नई पल्सर N1245 लॉन्च करने के बाद अब टीवीएस मोटर कंपनी ने अपनी पॉपुलर बाइक रेडर का नया आईगो वेरिएंट लॉन्च किया है। टीवीएस रेडर के इस नए वेरिएंट में जहां एक तरफ फर्स्ट इन सेगमेंट बूस्ट मोड दिया गया है, वहीं इसमें नया कलर ऑप्शन और रेड अलॉय भी दिया है, टीवीएस का दावा है कि रेडर भारत की सबसे तेज 125cc मोटरसाइकिल है और इसकी एक्स शोरूम कीमत 98.389 रुपए है।
TVS Raider iGO वेरिएंट की खूबियां:
इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें 125cc का सबसे फास्ट इंजन 0.55Nm का एडिशनल टॉर्क के साथ एडवांस्ड iGO असिस्ट, बेस्ट इन क्लास एक्सेलरेशन, मल्टीपल राइड मोड, नए प्रीमियम नार्दो ग्रे, स्पोर्टी रेड अलॉय रिवर्स एलसीडी क्लस्टर टीवीएस स्मार्ट कनेक्टेड प्लेटफॉर्म, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वॉयस असिस्ट, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, कॉल हैंडलिंग और नोटिफिकेशन मैनेजमेंट जैसी खूबियां हैं।
TVS Raider iGO देती है तेज रफ्तार:
टीवीएस की नई रेडर iGO का इंजन 0.55 Nm टॉर्क ज्यादा जनरेट करता है, जिससे बाइक का एक्सेलरेशन पहले से बेहतर हो गया है, टीवीएस का दावा है कि ये बाइक का श्रेणी का सबसे बेहतर टॉर्क और एक्सेलरेशन ऑफर करती है, टीवीएस का ये भी कहना है कि ये पहले से 10 प्रतिशत ज्यादा माइलेज देती है वहीं सिर्फ 5.8 सेकंड में ही से 0-60 किमी घंटा रफ्तार पकड़ लेती है, टीवीएस ने अब रेडर को नए नार्डो ग्रे कलर में पेश किया है और इसके अलॉय व्हील्स अब लाल रंग के हो गए हैं।
TVS Raider iGO का इंजन है जोरदार:
टीवीएस रेडर iGO के साथ रिवर्स एलसीडी क्लस्टर दिया गया है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस है इसकी मदद से ये वॉयस असिस्ट, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, कॉल हैंडलिंग और नोटिफिकेशन मैनेजमेंट जैसे फीचर्स बाइक से जुड़ जाते हैं, कंपनी ने इस बाइक के साथ 124.8cc का एयर और ऑयल कूल्ड 3वी इंजन दिया है, ये फुर्तीला इंजन है जो 7500rpm पर 11.22bhp की पॉवर और 6000rpm पर 11.75 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है, और ये इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।
TVS कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट सीनियर ने क्या कहा:
TVS Raider iGO की लॉन्चिंग पर TVS मोटर कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट अनिरुद्ध अलधर ने कहा TVS Raider अब और भी ज्यादा शानदार हो गई है, सेगमेंट में पहली बार बूस्ट मोड एक्स्ट्रा 0.55Nm का टॉर्क और फ्यूल एफिशिएंसी में 10% सुधार देता है, हमारे जनरेशन Z राइडर्स को सबसे ज्यादा एक्सीलरेशन और माइलेज की परवाह है, नया TVS Raider दोनों ही मामलों में बेहतरीन है, रेडर ने सबसे कम समय में 1 मिलियन यूनिट सेल्स का आंकड़ा पार कर लिया है।
कैसी है नई TVS Raider iGO:
नए वेरिएंट में बूस्ट मोड को शामिल किया गया है जो iGO असिस्ट टेक्नोलॉजी के साथ आता है, कंपनी का दावा है कि नई बाइक अपने इस सेगमेंट में सबसे तेज 125cc मोटरसाइकिल है, इस वेरिएंट में एक नार्डो कलर ऑप्शन भी दिया जा रहा है, जो रेड कलर के अलॉय व्हील के साथ आता है, साथ ही इसमें 85 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स के साथ एक अपग्रेडेड रिवर्स LCD कनेक्टेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है जो मोटरसाइकिल की स्पोर्टी और प्रीमियम अपील को बढ़ाता है।