आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि भारत दो पहिया वाहनों का सबसे बड़ा बाजार है क्यूंकि स्कूटर और बाइक आम आदमी के बजट में आते हैं और कार खरीदना आम आदमी के बजट से बाहर होता है साथ थी टू व्हीलर वाहनों में माइलेज भी अच्छा खासा आता है जिसकी वजह से इनको चलाने में और इनको मेंटेन करने में कम खर्च आता है।
वैसे तो बजारों में कई स्कूटर देखने को मिलते हैं यंगस्टर्स के लिए स्पोर्टी लुक से लेकर उम्रदराज लोगों के लिए आरामदायक स्कूटर मिल जाते हैं पर बाजार में ऐसे बहुत ही कम स्कूटर हैं जिनमें ये दोनों कॉम्बिनेशन एक ही स्कूटर में मिलते हों तो हम आपको एक ऐसे स्कूटर के बारे में बताएंगे जिसमें ये दोनों ही कॉम्बिनेशन मौजूद हैं और इसको हर उम्र के लोग पसंद करते हैं यह स्कूटर युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक हर किसी के मन को भा रहा है।
ये स्कूटर स्टाइलिश लुक के साथ साथ कंफर्टेबल भी साबित होता है और इसमें सामान रखने के लिए अच्छा खासा बूट स्पेस भी दिया जाता है तो हम बात कर रहे हैं TVS Jupiter 125 स्कूटर के बारे में इस स्कूटर में कंपनी ने ऐसे बहुत से फीचर्स दिए हैं जो इसी सेगमेंट के अन्य स्कूटरों में मौजूद नहीं हैं तो आइए आपको बताते हैं इस स्कूटर के फीचर्स, इंजन और कीमत के बारे में सभी जानकारी।
फीचर्स
इस स्कूटर में आरामदायक सिंगल पीस सीट, 33 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज जिसमें की हेलमेट, लैपटॉप आदि सामान भी रख सकते हैं, हजार्ड लाइट्स,राइडर के लिए बैकरेस्ट फीचर,एलईडी हेडलैंप के साथ फ्रंट एप्रेन में इंटीग्रेटेड इंडिकेटर्स और टेललाइट के लिए एलईडी पैटर्न दिए गए हैं इसके साथ ही साइड पैनल, एग्जॉस्ट मफलर पर क्रोम इंस्टर्ट्स, वन टच स्टार्टर, कॉम्बी ब्रेकिंग, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल,ऑटो स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम और डिजिटल डिस्प्ले भी दी जाती है। इस स्कूटर का फार्शबोर्ड काफी चौड़ा है जो कि बेहतर लैगरूम और एक फ्लैट बोर्ड ऑफर करता है साथ ही इस स्कूटर का फ्यूल टैंक फार्शबोर्ड के नीचे दिया गया है,ये 60 इंच फ्रंट और 40 इंच रियर वेट डिलीवरी के साथ मिलता है।
इंजन और परफॉर्मेंस
इस स्कूटर में 124.8cc सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाता है जो कि 6000rpm पर 10.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है साथ ही इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में सेगमेंट फर्स्ट चार्ज्ड रियर मोनोशॉक दिया जाता है इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5.1 लीटर की दी गई है। इस स्कूटर में 12 इंच के व्हील दिए जाते हैं और राइडर की सेफ्टी के लिए इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया जाता है साथ ही इसमें 3 वेरिएंट और 4 कलर ऑप्शंस दिए जाते हैं और इसमें हाइपिकअप के लिए 8.04bhp की पॉवर मिलती है और ये 60kmpl का माइलेज देता है।
डिजाइन
अगर इस स्कूटर के डिजाइन की बात करें तो इसके बेस वेरिएंट से ही फुल एलईडी हेडलैंप, हेडलाइट और फ्रॉम एप्रेन में क्रोम ट्रीटमेंट मिलता है और क्रोम की वजह से ये स्कूटर एक दम प्रीमियम लगता है इसके डिस्क वेरिएंट के फ्रंट में 220mm का डिस्क दिया जाता है साथ ही इस स्कूटर में ऑयल फिलिंग कैप सामने दिया है जिससे आपको सीट को बार बार खोलने को जरूरत नहीं पड़ेगी। इसमें एडिशन सेफ्टी के लिए दोनो पहियों में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है जिससे हाई स्पीड में भी स्कूटर को कंट्रोल किया जा सकता है साथ ही इस स्कूटर की सीट हाइट 765mm की दी गई है जिससे कि काम हाइट वाले लोग भी इसे आसानी से चला सकते हैं और इस स्कूटर का वजन 108kg का है।
कलर ऑप्शंस और कीमत
इस स्कूटर में दिए जाने वाले कलर ऑप्शंस की बात करें तो इसमें डॉन ऑरेंज, इंडी ब्लू, प्रिस्टिन व्हाइट,टाइटेनियम ग्रे आदि कलर शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि 2024 में TVS Jupiter की 8,44,863 यूनिट्स बेची जा चुकी हैं साथ ही इस स्कूटर के बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 86,405 रूपए एक्स शोरूम पर है और इसके टॉप मॉडल की शुरुआती कीमत 96,855 रूपए एक्स शोरूम पर है साथ ही इस स्कूटर का मुकाबला भारत के बाजार में Honda Dio से होगा।
Honda Dio के फीचर्स
इस स्कूटर में एलईडी हैडलाइट, डिजिटल क्लस्टर, सेफ्टी के लिए ड्रम ब्रेक और आरामदायक सिंगल पीस सीट दी जाती है साथ ही इस स्कूटर का वजन 103 kg का है और यह 83km/h की टॉप स्पीड देता है। इस स्कूटर में 4 वेरिएंट ऑफर किए जाते हैं साथ ही इसमें बड़ी हेडलाइट, डिजाइनर टेललाइट,चार कलर ऑप्शंस, सिंपल हैंडलबार और एलॉय व्हील्स दिया जाते हैं।
Honda Dio की कीमत
इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 83400 रुपए एक्स शोरूम पर है।