TVS iCube पर मिल रहा है 20,000 रुपए का ऑफर, जानें कीमत:

Durga Pratap
4 Min Read

TVs मोटर्स ने अपने एकमात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर iCube के लिए फेस्टिव ऑफर का अनाउंस कर दिया है साथ ही कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर देशभर में ऑफर दे रही है, हालांकि कंपनी का कहना है कि ये ऑफर वेरिएंट राज्य के हिसाब से अलग अलग रहेगा। ये फेस्टिव सीजन ऑफर उन लोगों के लिए डील को और भी बेहतर बना सकते हैं जो नया आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं, पिछले महीने आईक्यूब दूसरी पोजीशन से तीसरे नंबर पर आ गया है, वहीं बजाज नंबर 2 पोजीशन पर पहुंच गया साथ ही इसका मुकाबला एथर रिज्टा, बजाज चेतक और ओला S1 रेंज से होता है।

TVs iQube पर आया डिस्काउंट ऑफर:
TVs iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर पर यह डिस्काउंट फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर मिल रहा है, यहां पर 2.2kWh बैटरी पैक पर 17,300 रुपए तक का कैशबैक दिया जा रहा है, इसके साथ ही कुछ बैंक कार्ड पर 7,700 रुपए का एक्स्ट्रा कैशबैक भी दिया जा रहा है।
वहीं इसके 3.4kWh बैटरी पैक वाला लेने पर 20,000 रुपए का फ्लैट कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है इसके साथ ही आप किसी खास बैंक कार्ड से जरिए 10,000 रुपए की एक्स्ट्रा बचत भी कर सकते हैं इसके साथ ही कंपनी iQube S वेरिएंट लेने वाले खरीददारों को मुफ्त एक्सटेंडेड वारंटी भी दे रही है।
राज्य दर राज्य टीवीएस इलेक्ट्रिक स्कूटर के ऑफर्स में फर्क हो सकता है, कंपनी तीन वेरिएंट्स पर डिस्काउंट दे रही है जबकि ST ट्रिम पर कोई ऑफर नहीं दिया जा रहा है, कंपनी कैश डिस्काउंट और एक्सटेंडेड वारंटी के जरिए ग्राहकों को छूट का फायदा देगी।

TVs iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज:
इस स्कूटर में 5.1kWh का बैटरी पैक दिया जाता है जिसकी रेंज 140 किमी है, TVs iCube में 5वें जॉयस्टिक इंटरएक्टिविटी, म्यूजिक कंट्रोल, व्हीकल हेल्थ के साथ प्रोएक्टिव नोटिफिकेशन, 4G टेलीमैटिक्स और ओटीए अपडेट मिलता है। स्कूटर थीम पर्सनलाइजेशन, वॉयस असिस्ट और एलेक्सा के साथ आता है, यह 1.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है इसका स्मार्टकनेक्ट प्लेटफॉर्म को बेहतर नेविगेशन सिस्ट, टेलीमैटिक्स यूनिट, एंटी थेफ्ट और जियोफेंसिंग जैसे सुविधाएं देता है।

TVs iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स:
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 7 इंच का टीएफटी टचस्क्रीन, क्लीन यूएआई, इनफिनिटी थीम पर्सनलाइजेशन, वॉयस असिस्ट, एलेक्सा स्किलसेट, इंट्यूटिव म्यूजिक प्लेयर कंट्रोल, ओटीए अपडेट, चार्जर के साथ प्लग एंड प्ले कैरी के साथ फास्ट चार्जिंग, सेफ्टी इंफॉर्मेशन, ब्लूटूथ और क्लाउड कनेक्टिविटी ऑप्शंस, 32 लीटर स्टोरेज स्पेस जैसे फीचर्स के साथ आता है।

TVs iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर का डायमेंशन:
इसके डायमेंशन की बात की जाए तो इसकी लंबाई 1805mm की दी गई है, इसकी चौड़ाई 645mm की दी गई है साथ ही इसकी ऊंचाई 1140mm की दी गई है और इसका व्हीलबेस 1140 mm का दिया गया है।

TVs iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत:
TVs iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1,07,299 रूपए से शुरू होती है और 1,36,628 रुपए तक जाती है।

Also read : TVS iCube स्कूटर पर मिल रहा है 20,000 रुपए का फ्लैट कैशबैक, जानें कितनी कीमत में अब मिलेगा आपको ये स्कूटर:

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *