Toyota Rumion का फेस्टिव एडिशन हुआ लॉन्च, जानें कीमत:

Durga Pratap
5 Min Read

कार निर्माता टोयोटा ने एक और मॉडल का फेस्टिव एडिशन लॉन्च किया है और इस बार यह Rumion का फेस्टिव मॉडल है, इस एमपीवी को एक शानदार एक्सेसरीज पैकेज मिलता है, इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने ग्लैंजा, अर्बन क्रूज़र टेजर और अर्बन क्रूज़र हायराइडर का भी फेस्टिव एडिशन लॉन्च किया था।
न्यू रूमियन फेस्टिव एडिशन टोयोटा जेनुअन एक्सेसरीज पैकेज पेश करती है जिसकी कीमत 20,608 रुपए है लेकिन इसको ग्राहकों को किसी अतिरिक्त लागत पर नहीं पेश किया जा रहा है, इसके अपडेट की बात करें तो इसमें मड फ्लैप्स, कार्पेट मैट्स, क्रोम डोर वाइजर और रूफ एज स्पॉयलर शामिल है, इसमें टेलगेट, रियर बंपर, हेडलैंप, नंबर प्लेट और बॉडी साइड मोल्डिंग जैसे एलिमेंट के लिए भी गार्निश है।

Toyota Rumion का वेटिंग पीरियड:
मारुति अर्टिगा पर बेस्ड टोयोटा की 7 सीटर रूमियन की डिमांड मार्केट में काफी ज्यादा है, ग्राहकों में टोयोटा रुमियन के सीएनजी वेरिएंट की डिमांड सबसे ज्यादा है, टोयोटा की ये एमपीवी मारुति सुजुकी अर्टिगा का रीबैज मॉडल है लेकिन अगर आप अर्टिगा के लंबे वेटिंग टाइम से परेशान हैं, तो आप रूमियन चुन सकते हैं, क्योंकि अक्टूबर माह में बुक करने वाले लोगों को इसकी डिलीवरी महज एक दो महीने के अंदर मिल सकती है, क्यूंकि इसका वेटिंग पीरियड 1 से 2 महीने तक का है।

Toyota Rumion एसेसरीज ऑफर:
टोयोटा रूमियन फेस्टिवल लिमिटेड एडिशन के टोयोटा जेनुईन एसेसरीज पैकेज की कीमत 20,608 रुपए है और इस महीने रूमियन के साथ यह एसेसरीज पैकेज कॉम्प्लीमेंट्री तौर पर दिया जा रहा है, और अगर आप इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो 31 अक्टूबर 2024 तक मौका है साथ ही टोयोटा की सभी डीलरशिप पर आपको ये ऑफर मिलेगा।

Toyota Rumion का एक्सटीरियर डिजाइन:
इस कार के ग्रिल में हनीकॉम्ब पैटर्न और 7 स्पोक डायमंड कट अलॉय व्हील कार की मैन्युफैक्चरिंग मारुति सुजुकी करेगी और ग्लैंजा की तरह टोयोटा को सप्लाई की जाएगी, नई टोयोटा रूमियन में अर्टिगा की तुलना में कुछ अलग है, सबसे बड़ा बदलाव इसके फ्रंट ग्रिल में नजर आता है जो इनोवा क्रिस्टा से ली गई है, ग्रिल में हनीकॉम्ब पैटर्न है और यह क्रोम से घिरा हुआ है।
ग्रिल के दोनों ओर इंटीग्रेटेड LED DRLs के साथ LED प्रोजेक्टर हेडलैंप का सेटअप दिया गया है, फ्रंट बंपर को भी नया डिजाइन दिया गया है और निचले हिस्से पर एक और क्रोम एलिमेंट्स है इसके दोनों और फॉगलैंप मिलते है, साइड में नए 7 स्पोक डायमंड कट अलॉय व्हील मिलते हैं जो कि अर्टिगा से अलग हैं साथ ही कार के साइड और रियर प्रोफाइल में कोई बदलाव नहीं किया गया है, रूमियन के इंटीरियर में अर्टिगा की तरह डुअल टोन ट्रीटमेंट मिलता है, इसमें स्टीयरिंग व्हील पर टोयोटा का नया लोगो एकमात्र अंतर है इसके अलावा 7 सीटर लेआउट के साथ इक्विपमेंट्स भी अर्टिगा से लिए गए हैं।

Toyota Rumion का पॉवर और माइलेज:
पेट्रोल ऑनली वेरिएंट 6000 rpm पर 101 bhp की अधिकतम पॉवर और 4,400rpm पर 136.8Nm का पीक टॉर्क आउटपुट देता है, सीएनजी पर रूमियन का पॉवर आउटपुट 5,500rpm पर 86.63 bhp और 4,200rpm पर 121.5 Nm का पीक टॉर्क आउटपुट कम हो जाता है, टोयोटा रूमियन के पेट्रोल वेरिएंट में 20.51 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी वेरिएंट में 26.11 किलोमीटर प्रति और सीएनजी वेरिएंट में 26.11 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देने का दावा किया गया है।

Toyota Rumion के फीचर्स:
फीचर्स की बात करें तो टोयोटा रूमियन में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 7 इंच का स्मार्टप्ले कास्ट टचस्क्रीन ऑडियो सिस्टम दिया गया है, नए वेरिएंट में टोयोटा आई कनेक्ट भी दिया गया है जो क्लाइमेट, लॉक/अनलॉक, हैजर्ड लाइट और अन्य कनेक्टेड फीचर्स के लिए रिमोट कंट्रोल प्रदान करता है, एडवांस सेफ्टी फीचर्स में डुअल फ्रंट एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, हिल होल्ड, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और बहुत कुछ शामिल हैं।

Also read : Toyota Innova Hycross को खरीदने के लिए उमड़ी भीड़, 35 हफ्ते तक पहुंचा वेटिंग पीरियड:

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *