TVS का ये मोपेड मिल रहा है 50 हजार की कीमत में, जो देगा 53 का माइलेज

Durga Pratap
7 Min Read

TVS की ये मोपेड उन लोगों के लिए काफी बेहतर है जो लोग रोजमर्रा के भारी भरकम काम करते हैं जैसे कि अखबार बांटना,सब्जी बेचना, फेरी लगाना या किराना स्टोर वाले आदि साथ ही ये मोपेड ग्रामीण लोगों के द्वारा काफी पसंद की जाती है क्यूंकि ये सस्ती होने के साथ साथ भारी भरकम काम को आसानी से कर देती है, इसके द्वारा किसान या अन्य लोग कोई भी भारी सामान इधर से उधर आसानी से इसके द्वारा ले जा सकते हैं इसके साथ ही ये मोपेड बुजुर्गों के लिए भी काफी मददगार साबित होगी।

ये मोपेड दो सवारी और समान को लेकर लंबे सफर की दूरी को आराम से तय कर सकती है, हम बात कर रहे हैं टीवीएस की न्यू जनरेशन मोपेड TVS XL 100 इसके आंकड़ों को देखा जाए तो इस साल 2024 अप्रेल से जून तक इस मोपेड की 1,22,715 यूनिट्स बिक चुकी हैं। ये मोपेड आपको बहुत ही आरामदायक सफर देती है इसमें ऊबड़ खाबड़ रास्तों पर झटकों से बचने के लिए इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक और रियर में डुअल हाइड्रोलिक सस्पेंशन दिए जाते हैं।

TVS XL 100 के बेहतरीन फीचर्स

इस मोपेड में कम कीमत में आपको कई शानदार फीचर्स दिए जाते हैं इसमें एलईडी डे टाइम रनिंग, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ईंधन इंजेक्शन, आरामदायक सीट, एलईडी हेडलाइट, सेंट्रीफ्यूगल क्लच, BS6 कॉम्पलायंट इंजन, पावरफुल चेसिस, बड़ा फुटबॉर्ड और सीट के अंदर सामान रखने के लिए अच्छा खासा स्टोरेज दिया जाता है इसके साथ ही इसमें बिना ट्यूब का टायर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, इलेक्ट्रिक स्टार्ट, क्रोम मिरर, टिल्ट सेंसर, ऑटो स्विच ऑन/ऑफ बोर्ड, डायग्नोस्टिक इंडिकेटर, डीबीटी, पिछले टायर डूरा ग्रिप टायर, मैटल फ्लोरबोर्ड और डिस्टेबल रियर सीट दी जाती है।

TVS XL 100 का इंजन

टीवीएस की इस मोपेड में 99.7cc का सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन दिया जाता है जो कि 6,000r rpm पर 4.3bhp की पॉवर और 3500rpm पर 6Nm का टॉर्क जनरेट करता है इसके साथ ही इसमें सिंगल स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है, कंपनी के मुताबिक ये मोपेड 53.5kmpl तक की माइलेज देती है, इस मोपेड को किक और सेल्फ दोनों माध्यम से स्टार्ट कर सकते हैं इसके साथ ही इसमें 1 लीटर पेट्रोल डालने पर 50 से 60 किलोमीटर की दूरी को आसानी से तय किया जा सकता है।

TVS XL 100 का डिजाइन

इस मोपेड में आगे की तरफ गोलाकार हैलोजन हेडलैंप दिए जाते हैं जिसको फेयरिंग और ब्लैक वाइजर से कवर किया गया है इसके साथ ही मेन हेडलैंप के नीचे छोटा सा एलईडी स्ट्रिप दिया गया है और इस हेडलैंप के दोनों किनारों पर टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं जो कि हेलोजन यूनिट है। इसमें सिंगल पीस लेदर सीट दी गई है जिससे राइडर और पैसेंजर को आरामदायक सफर मिलता है, इसके सामने छोटा सा 4 लीटर फ्यूल टैंक दिया जाता है और क्रोम दिया गया है जिसको एक्जॉस्ट कवर, फिनिश सस्पेंशन,हैंडलबार, बैक रेस्ट के सरोंडिंग, प्रोटेक्टर गार्ड और स्पोक रिम्स में देखा जा सकता है।

इस मोपेड में पीछे की साइड हेलीजन टेल लाइट और टर्न इंडिकेटर दिए जाते हैं, इसके हैंडलबार में लेटेस्ट जेनरेशन का आई टच स्टार्ट सिस्टम दिया जाता है जो कि इंजन स्विच से इंटीग्रेटेड होता है और इसके लेफ्ट हैंडलबार में हैडलैंप के लो और हाई बीम के लिए स्विच तथा टर्न इंडिकेटर कंट्रोल दिए जाते हैं। इस मोपेड में समान को रखने के लिए बड़ा फुटबॉर्ड और पीछे समान को रखने के लिए रैक दिया गया है, इसके साथ ही इसमें मैटल फर्शबोर्ड के साथ डुअल टोन बेज और ब्राउन सीट कवर दिया गया है, इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में हाइड्रोलिक शॉक दिया जाता है, इसके फ्रंट और रियर में 110mm के ड्रम ब्रेक भी दिए जाते हैं।

इस मोपेड का वजन 88 किलोग्राम है जिससे इसको टूटी फूटी सड़कों पर भी कंट्रोल करना आसान है और ये 130 किलो तक का वजन आराम से ले जा सकती है, इसकी सीट हाइट को 781mm का रखा गया है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 4 लीटर की है। इसमें ड्रम ब्रेक के साथ साथ एडिशन सेफ्टी के लिए कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है और ये सिस्टम राइडर को तेज रफ्तार में दोनों टायरों पर कंट्रोल करने में मदद करता है, ये TVs XL 100 लोगों के पसंदीदा वाहनों में से एक है, क्योंकी ये कम मेंटेनेंस और कम कीमत में बेहतर माइलेज प्रदान करती है इसके साथ ही इसको ग्रामीण इलाकों के लोग ज्यादातर पसंद करते हैं क्यूंकि इस मोपेड के द्वारा समान को ढोने में काफी आसानी होती है।

TVS XL 100 का EMI प्लान

इस टीवीएस एक्स एल 100 के बेस्ट मॉडल को कीमत 58,000 रूपए है, अगर आप इसको ईएमआई पर खरीदना चाहते हैं और आप 10,000 का डाउन पेमेंट करते हैं तो आपका 48,800 का फाइनेंस होगा जिसमें 9% का वार्षिक ब्याज दर देना होता है इसके साथ ही इस लोन की अवधि को 3 साल का रखा गया है जिसके अंतर्गत आपको 1721 की मासिक किस्त ईएमआई के द्वारा देनी होगी।

TVS XL 100 के कलर ऑप्शंस और कीमत

इस मोपेड को कंपनी में तीन वेरिएंट में पेश किया है जिसमें कंफर्ट आई टच स्टार्ट, हैवी ड्यूटी आई टच स्टार्ट और हैवी ड्यूटी आई टच स्टार्ट स्पेशल एडिशन शामिल हैं इसकी कीमत की बात करें तो इसके बेस मॉडल की कीमत 57,009 रूपए है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 71,155 रुपए ऑन रोड पर है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *