जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे कि टू व्हीलर आजकल हर घर की जरूरत बन चुके हैं साथ ही टू व्हीलर वाहनों में 125cc इंजन की मांग बढ़ती ही जा रही हैं और भारतीय टू व्हीलर बाजार में किफायती दामों पर हाई माइलेज देने वाले स्कूटर की डिमांड भी बहुत ज्यादा है, ऐसे में जापानीज मल्टीनेशनल कंपनी होंडा अपनी वर्ल्ड क्लास ऑटोमोबाइल और मोटरसाइकिल के लिए मशहूर है साथ ही होंडा की Honda Activa 125 स्कूटर ने भारत के टू व्हीलर बाजार में एक अलग ही जलवा दिखाया है और ये देश का बेस्ट सेलिंग स्कूटर बन गया है, इस स्कूटर में बडे़ अलॉय व्हील्स के साथ लॉन्ग रूट के लिए अच्छा खासा फ्यूल टैंक भी दिया जाता है साथ ही ये स्कूटर अपने सेगमेंट में Ntorq 125 से मुकाबला करता है, तो आइए आपको बताते हैं इन दोनों स्कूटर के फीचर्स, इंजन और कीमत के बारे में सभी जानकारी।
फीचर्स
इस स्कूटर में स्मार्ट अनलॉक, साइड स्टैंड कट ऑफ स्विच, फ्यूल फिलर कैप, ग्लोवबॉक्स, एलईडी हेडलैंप और कीलेंस स्टार्ट ऑप्शन दिया जाता है साथ ही इसमें सिंपल हैंडलबार, बड़ा लेग स्पेस और छोटी डिजिटल स्क्रीन जो रीयल टाइम में माइलेज,फ्यूल गेज, औसत माइलेज और समय की जानकारी दिखाती है।
इसमें डिस्टेंस टू एंप्टी, फ्रंट पर एलईडी पायलट लैंप और स्मार्ट फाइंड दिया जाता है साथ ही इसमें स्मार्ट की का भी ऑप्शन दिया जाता है जिसके द्वारा पार्किंग में स्कूटर खो जाने पर मदद मिलती है, जिसके लिए आपको स्कूटर के 10 मीटर रेंज में चाबी में दी गई आंसर बैक बटन को दबाना होता है, जिससे स्कूटर का इंडीकेटर दो बार ब्लिंक करेगा और फिर आपको अपना स्कूटर आसानी से मिल जायेगा साथ ही इस स्कूटर में एंटी थेफ्ट सिस्टम भी दिया जाता है जो कि स्कूटर से 2 मीटर की रेंज तक काम करता है और इससे स्कूटर के चोरी होने का खतरा कम रहता है। इस स्कूटर में आपके आरामदायक सफर के लिए टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स सस्पेंशन भी दिया जाता है और इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक तथा रियर में ड्रम ब्रेक दिया जाता है।
इंजन और पॉवर परफोर्मेंस
इस स्कूटर में 124cc का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया जाता है जो कि हाई पिकअप के लिए 6250rpm पर 8.19bhp की पॉवर और 5000rpm पर 10.4Nm का टॉर्क जनरेट करता है, कंपनी के मुताबिक ये स्कूटर 46kmpl की माइलेज देता है और इस स्कूटर का वजन 110 किलोग्राम का है साथ ही इसमें 712 mm की सीट हाइट जिससे इसको कंट्रोल करना काफी आसान होता है। इस स्कूटर में PGM-Fi टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो की स्कूटर की माइलेज को बेहतर बनाता है साथ ही होंडा अपने टू व्हीलर वाहनों में माइलेज को बढ़ाने के लिए फ्यूल एफिशिएंट टायरों का यूज भी करता है और इस शानदार स्कूटर के 33 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज दिया जाता है।
कलर ऑप्शन
इस स्कूटर को कंपनी ने 5 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है जिसमें कि पर्ल नाइट स्टार्ट ब्लैक, हैवी ग्रे मैटेलिक, पर्ल प्रेशियस व्हाइट, रेबेल रेड मैटेलिक और मिड नाइट ब्लू मैटेलिक शामिल हैं।
वेरिएंट और कीमत
इस स्कूटर को कंपनी ने 4 वेरिएंट में पेश किया है जिसमें ड्रम, ड्रम अलॉय, डिस्क और एच स्मार्ट वैरिएंट है जिसकी कीमतें 78,920 रुपए से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट एच स्मार्ट की कीमत 1.11 लाख रुपए ऑन रोड पर है साथ ही ये स्कूटर अपने सेगमेंट में TVS Ntorq को टक्कर देता है।
TVS Ntorq के फीचर्स
इस स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ट्रिप मीटर, एयर फिल्टर, नेविगेशन सिस्टम, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर और एलईडी हेड लाइट दी जाती है साथ ही इसमें टर्न सिंगल लैंप बल्ब, एलईडी टेल लाइट, क्लॉक, अंडर सीट स्टोरेज और सिंपल हैंडलबार भी दिया जाता है। इस स्कूटर में आपके आरामदायक सफर के लिए सिंगल पीस सीट भी दी जाती है साथ ही स्कूटर को काफी बोल्ड लुक में डिजाइन में किया गया है जिससे ये देखने में काफी आकर्षक लगता है।
इंजन और पॉवर परफोर्मेंस
इस स्कूटर में 124.8cc का सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, 3 वॉल्व, एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड दमदार इंजन दिया जाता है जो कि हाई पॉवर के लिए 7000 rpm पर 9.25bhp की पॉवर और 5500rpm पर 10.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी के मुताबिक ये स्कूटर 41kmpl तक की माइलेज देता है और ये 90 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड देता है साथ ही ये स्कूटर मात्रा 9.1 सेकेंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है।
इस स्कूटर में ब्रेक के काम को करने के लिए फ्रंट में टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक सस्पेंशन और पीछे की साइड टोगल लिंक गैस फिल्टर हाइड्रोलिक सस्पेंशन की सुविधा दी जाती है साथ ही इसमें आगे के पहिए पर डिस्क ब्रेक और पीछे की ब्रेक में ड्रम ब्रेक दिए जाते हैं।
कीमत
इस स्कूटर को कंपनी ने 6 वेरिएंट और 14 कलर ऑप्शंस के साथ बाजार में पेश किया है, जिसमें इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 87,271 रूपए एक्स शोरूम पर है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1.40 लाख रुपए ऑन रोड पर है।