भारत में 125cc बाइक्स की बात होती है तो सबसे ज्यादा बिक्री होंडा और हीरो की बाइक्स की होती है साथ ही लोग इन बाइक्स को इनकी परफॉर्मेंस और माइलेज के चलते इन्हें सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स बनाते हैं और ये बाइक्स आकर्षक कलर और सेफ्टी फीचर्स के साथ बाजार में आती है। Honda Shine और Hero splendor में आरामदायक सफर के लिए सिंगल पीस सीट और हैवी सस्पेंशन दिया जाता है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 125cc सेगमेंट में होंडा शाइन का एक अलग ही जलवा है और ये बाइक हीरो मोटोकॉर्प की स्पलेंडर को टक्कर देती है तो आइए हम आपको बताते हैं इन दोनों बाइक्स के फीचर्स, माइलेज , इंजन और कीमत के बारे में सभी जानकारी।
Honda Shine के फीचर्स
इस बाइक में कई शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं इसमें टेलेस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स, रियर में डुअल स्प्रिंग लोडेड शॉक एबोसोर्बर,बड़ी हेडलाइट, टेललाइट और स्टाइलिश एग्जॉस्ट भी दिया जाता है जिससे इस बाइक को स्टाइलिश लुक मिलता है साथ ही इसके आरामदायक सफर के लिए सिंगल पीस सीट, ब्रेकिंग के लिए पीछे की तरफ ड्रम यूनिट और सामने कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ड्रम/डिस्क ब्रेक चुनने का ऑप्शन दिया जाता है और इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिलता है।
इंजन और परफॉर्मेंस
इस बाइक में 123.94cc इंजन दिया जाता है जो कि हाई पिकअप के लिए 10.72bhp की पॉवर और 10.9Nm का टॉर्क जनरेट करता है साथ ही बाइक का ये इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और कंपनी इस बाइक को तीन वेरिएंट में पेश करती है। इस बाइक में 10.5 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया जाता है जिससे आप आसानी से लंबा सफर तय कर सकते हैं साथ ही ये बाइक खराब से खराब रास्तों पर भी हाई परफोर्मेंस देती है।
माइलेज
जैसा कि आप लोग जानते ही होंगे कि मिडिल क्लास फैमिली में टू व्हीलर की डिमांड काफी अधिक रहती है तो ऐसे में ये होंडा शाइन मिडिल क्लास फैमिली के लिए काफी किफायती साबित होती है। कम्पनी के मुताबिक ये बाइक 55kmpl तक की माइलेज देती है साथ ही इसमें हाई स्पीड के लिए 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया जाता है और ये बाइक 100 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड देती है। इस बाइक में सिंपल हैंडलबार, डिजिटल कंसोल और अलॉय व्हील भी दिए जाते हैं साथ ही इसमें सेफ्टी के लिए ड्रम ब्रेक भी दिया जाता है।
डिजाइन और कलर ऑप्शंस
इस बाइक में कम्पनी की तरफ से नए ग्राफिक्स दिए गए हैं साथ ही इस बाइक में पीछे बैठने वाले यात्रियों को पकड़ने के लिए एल्युमिनिम ग्रैब रेल दी गई है। इस बाइक को काफी क्लासिक लुक के साथ बाजार में पेश किया गया है और इस बाइक के कलर ऑप्शंस की बात करें तो इसमें ब्लैक, जेनी ग्रे मैटेलिक, मैट एक्सिस ग्रे, रिबेल रेड मैटेलिक और डिसेंट मैटेलिक ब्लू कलर शेड्स दिए जाते हैं।
डायमेंशन और कीमत
इस बाइक की लंबाई 1955mm की है साथ ही इसकी चौड़ाई 754mm और हाईट 1050mm की दी गई है, इस बाइक का कुल वजन 113 किलोग्राम है जिससे इसको कंट्रोल करना काफी आसान होता है इसका व्हीलबेस 1245mm का है साथ ही इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 168mm का दिया गया है और इसमें टर्निंग रेडियस 1.9 मीटर की दी गई है। इस बाइक में दी जाने वाली सीट की लंबाई 677mm और हाइट 786mm की दी गई है और साथ ही इसमें 9 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया है।
अगर इस बाइक की कीमत की बात करें तो इसके बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 86,017 रूपए एक्स शोरूम पर है साथ ही भारतीय बाजार में ये बाइक hero Splendor को टक्कर देती है।
Hero Splendor के फीचर्स
इस बाइक में 18 इंच के बड़े टायर, एलईडी लाइट, बड़ी टेल लाइट और आरामदायक सिंगल पीस सीट दिए जाते हैं साथ ही इसमें सेफ्टी के लिए ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक दोनों ऑप्शन दिए जाते हैं। इस बाइक में हाई स्पीड के लिए 5 ट्रांसमिशन दिया जाता है साथ ही ये बाइक दो वेरिएंट और 5 कलर ऑप्शंस के साथ बाजार में पेश की जाती है, इस बाइक का कुल वजन 122 किलोग्राम का है।
इंजन और परफॉर्मेंस
इस बाइक में 124.7cc का इंजन दिया जाता है साथ ही इसमें हाई पिकअप के लिए 10.75bhp की पॉवर और 10.6Nm का टॉर्क जनरेट होता है, कंपनी के मुताबिक ये बाइक 55kmpl तक की माइलेज देती है साथ ही इस बाइक में 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाता है और इस बाइक की लंबाई 2042mm की है जिससे ये बाइक काफी स्टाइलिश दिखती है । इसमें सीट की हाईट 799mm रखी गई है जिससे कम हाइट वाले लोग भी इसको आसानी से चला सकते हैं।
कीमत
अगर इस बाइक की कीमत की बात की जाए तो इसके बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 80,848 रूपए एक्स शोरूम पर है।