देश की पॉपुलर दो वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स ने पिछले साल ब्रिटेन की 122 साल पुरानी बाइक निर्माता कंपनी नॉर्टन को खरीद लिया था साथ ही नॉर्टन दुनियाभर में अपनी शानदार बाइक्स के लिए जाने जाना वाला एक ब्रांड है और जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल भारत में हाई पावरट्रेन बाइक्स का क्रेज बहुत ज्यादा बढ़ गया है और इस सेगमेंट में आजकल 650cc बाइक्स की बहुत ज्यादा डिमांड है साथ ही कंपनी अभी आपकी न्यू Norton Atlas 650 cc पर काम कर रही है और इसकी जानकारी नॉर्टन के भारतीय सहायक काइनेटिक मोटरोयल के मैनेजिंग डायरेक्टर ने एक मीडिया संस्थान में बात करने के समय दी फिलहाल इस सेगमेंट में Royal Enfield Continental GT 650 एक हाई सेल बाइक है, तो आइए आपको बताते हैं इन दोनों बाइक्स के बारे में सभी जानकारी।
Norton Atlas 650 cc के फीचर्स
इस बाइक में एलईडी हैडलाइट और स्लिक शेप में टेल लाइट दी जायेगी साथ ही इसमें हाई एंड एग्जॉस्ट, 17 इंच के टायर, आरामदायक सफर के लिए सिंपल हैंडलबार और डिजिटल मीटर दिया जाएगा। इसमें राइडर के कंफर्ट के आइए स्टाइलिश सीट दी जायेगी साथ ही टूटी फूटी सड़कों पर हादसों से बचाने के लिए इसमें हैवी सस्पेंशन पॉवर भी दिया जायेगा, अगर सेफ्टी की बात करें तो इसमें आपकी सेफ्टी के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया जायेगा जो कि बाइक के दोनों टायरों पर एडिशन पकड़ देगा और कंपनी के मुताबिक ये बाइक 120kmph की टॉप स्पीड देगी।
इंजन और परफॉर्मेंस
इस बाइक में 650cc का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जाएगा जो कि,70bhp से 100bhp तक की पॉवर को जनरेट करेगा जिससे ये बाइक लॉन्ग रूट पर हाई परफार्मेंस देगी साथ ही कहा जा रहा है कि नॉर्टन आने वाले 3 साल में भारत के अंदर 6 शानदार बाइक और लॉन्च करेगा, रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि कंपनी 2025 में सबसे पहले अपनी क्रूज़र बाइक को लॉन्च करेगी जो कि Norton अल्टास 650cc और Nomad bike पर बेस्ड होगी साथ ही बाइक में सेफ्टी के लिए दोनो टायरों में डिस्क ब्रेक दिए जायेंगे और ये बाइक वायर स्पोक व्हील में पेश की जायेगी।
बाजार में मौजूद लाइन अप से किफायती होगी ये बाइक
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि आपको आने वाले सालों में नॉर्टन के कई मॉडल देखने को मिलेंगे साथ ही भारतीय टू व्हीलर की नई रेंज बाजार में अलग ही जलवा दिखाएगी वैसे टीवीएस ने इस नॉर्टन मोटरसाइकिल को 2020 में खरीदा था और उस समय से कंपनी इस ब्रिटिश ब्रांड को दुबारा खड़े करने के लिए बहुत मेहनत कर रही है, इसको कंपनी ने 1.6 करोड़ पाउंड में खरीदा था और tvs ने इसमें निवेश के लिए कुल 11.3 करोड़ पाउंड डाले हैं और इसको 6 बाइक्स आने वाले सालों में लॉन्च की जायेगी जिसमें पहली बाइक 2025 में लॉन्च की जायेगी।
ये सभी बाइक्स tvs के ब्रांड खरीदने से पहले की हैं लेकिन इनमें कुछ इंजीनियरिंग समस्याएं थी जिनको ठीक करने के लिए टीवीएस ने बहुत समय लिया साथ ही रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि इन बाइक्स की रेंज बाजार में मौजूद लाइन अप से काफी किफायती होगी साथ ही इसी सेगमेंट में बाजार में Royal Enfield Continental GT 650 बाइक मौजूद है।
Royal Enfield Continental GT 650 बाइक के फीचर्स
इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाता है जो कि फ्यूल, आरपीएम, स्पीड और ट्रिप मीटर को दर्शाता है साथ ही इस बाइक में आपको हेलोजन हेडलैंप, एलईडी टेल लाइट दिए जाते हैं। इस बाइक में सेफ्टी के लिए इसके रियर व्हील पर डिस्क ब्रेक भी दिया जाता है साथ ही इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स, सिंपल हैंडलबार और टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन दिए जाते हैं।
इंजन और परफॉर्मेंस
इस बाइक में 647.95cc का इंजन दिया जाता है जो कि हाई स्पीड के लिए 7150rpm पर 47bhp की पॉवर और 5250rpm पर 52Nm का टॉर्क जनरेट करता है जो कि 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है साथ ही इस बाइक में 12.5 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया जाता है और कम्पनी के मुताबिक ये बाइक सड़कों पर 25kmpl की माइलेज देती है। इस बाइक में आपकी स्मूथ राइड के लिए 804mm की सीट हाइट दी जाती है और इसका वजन 214 किलोग्राम का होता है इसके साथ ही इसमें एलईडी लाइट्स भी दी जाती हैं और ये बाइक 161 km/h की टॉप स्पीड देती है।
कीमत
इस बाइक के बेस वेरिएंट की कीमत 3.1 लाख रुपए और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 3.4 लाख रुपए एक्स शोरूम पर है।