Bajaj की ये बाइक देती है 72 kmpl की माइलेज, कीमत जानकर आप भी रह जायेगे दंग

Durga Pratap
6 Min Read

भारत में ज्यादातर लोग रोजमर्रा के कामों के लिए बाइक का ही इस्तेमाल करते हैं इसके साथ ही पेट्रोल की बढ़ती कीमत को देखकर माइलेज एक बढ़ा मुद्दा बन गया है और आप भी अगर डेली यूज के कामों के लिए किसी अच्छी माइलेज वाली बाइक की तलाश में हैं तो हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से एक ऐसी ही बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको देश की जानी मानी टू व्हीलर निर्माता कंपनी Bajaj ने हाल ही में Bajaj Platina 100 को लॉन्च किया है, भारतीय बाजार में इसको आरामदायक सफर, बेहतर माइलेज और कम कीमत की वजह से खूब पसंद किया जाता है।

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि 2006 में पहली बार लॉन्च हुई बजाज प्लेटिना आज तक देश की बेस्ट सेलिंग बाइक बनी हुई है इस बाइक को शुरुआत मात्र 35,000 रुपए में लॉन्च किया गया था और उस समय इस बाइक को इतना ज्यादा पसंद किया जाने लगा था कि तब 8 महीने में कंपनी ने इस बाइक की 1लाख यूनिट्स की बिक्री की थी।

Bajaj platina 100 का डायमेंशन, सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम

इस बाइक की डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई कंपनी ने 2003mm की रखी है साथ ही इसकी चौड़ाई को 713mm का रखा गया है और इसकी ऊंचाई 1100mm की है, इस बाइक का व्हीलबेस 1255mm का रखा गया है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 200mm का है,इसमें 11 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है और इस बाइक का कुल वजन 111 किलोग्राम का है। इस बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो इस बाइक के फ्रंट में 130mm के ड्रम ब्रेक दिए गए हैं और इसके रियर में 110mm के ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

इस बजाज प्लेटिना 100 बाइक के सस्पेंशन की बात की जाए तो इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क टाइप 135mm ट्रैवल सस्पेंशन और इसके रियर में स्प्रिंग टाइप 110mm ट्रैवल सस्पेंशन दिया गया है, इस बाइक को कंपनी ने लोअर क्रैडल फ्रेम के साथ ट्यूबलेस सिंगल डाउन ट्यूब फ्रेम पर तैयार किया है।

Bajaj platina 100 फीचर्स

इस बाइक में एलईडी डे टाइम रनिंग लैंप, स्पीडोमीटर, ब्लैक आउट एक्जॉस्ट सेटअप, अपग्रेडेड रियरव्यू मिरर, ब्लैक क्रोम हीट शील्ड और कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आगे और पीछे ड्रम ब्रेक दिए गए हैं इसके साथ ही इसमें टेलीस्कोपिक फोर्क और डुअल शॉक सस्पेंशन के साथ 17 इंच के अलॉय व्हील, हेलोजन लाइट वाली हेडलाइट के साथ साथ एलईडी डीआरएल, लंबी आरामदायक सीट, बड़ी फुटबोर्ड की एक जोड़ी और एनालॉग कंसोल दिया जाता है।

Bajaj Platina 100 इंजन और पॉव

इस बाइक के इंजन और पॉवर की बात की जाए तो 102cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाता है जो कि 7500rpm पर 7.7hp की पॉवर और 5500rpm पर 8.34Nm का टॉर्क जनरेट करता है इसके साथ ही इस इंजन को 4 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, कंपनी के मुताबिक ये बाइक 78kmpl की माइलेज देती है, इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो ये बाइक 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है।

Bajaj platina 100 खराब रास्तों पर भी देती है बेहतर परफार्मेंस

इस बाइक में कम्पनी ने टेलीस्कोपिक फोर्क के साथ सिंगल क्रैडल फ्रेम भी दिया है साथ ही इसके रियर में स्प्रिंग इन स्प्रिंग डुअल शॉक एब्जॉर्बर सेटअप राइड क्वालिटी को बेहतर बनाता है और इससे बाइक को ऊबड़ खाबड़ रास्तों पर ले जाने में कोई परेशानी नहीं होती है इसके साथ ही बाइक में आपके आरामदायक सफर के लिए ट्यूबलेस टायर भी दिया जाता है।

Bajaj Platina 100 का EMI प्लान

इस बाइक के EMI प्लान की बात करें तो इसको आप 20,000 रुपए की डाउन पेमेंट करके घर ले जा सकते हैं और डाउन पेमेंट करने के बाद 59,220 हजार रुपए का लोन लेना होगा और इसके बाद आपको 9.7% इंटरेस्ट रेट के साथ 42 महीना तक 1669 रुपए की emi भरनी होगी।

इसके साथ ही इस बाइक को आप सेकंड हैंड बाइक बेचने और खरीदने वाली वेबसाइट credR से भी खरीद सकते हैं, ये बाइक एक फिर ऑनर बाइक है और अगर आप सेकंड हैंड बाइक खरीदते हैं तो इसके साथ आपको 7 दिनों का buy प्रोडक्ट, 6 महीने की वारंटी और अश्योर्ड आरसी ट्रांसफर की सुविधा दी जाती है। CredR की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार ये बाइक एक्सपीरियंस्ड ऑटो एक्सपो से सर्टिफाइड है।

Bajaj Platina 100 कलर ऑप्शंस

इस बाइक के कलर ऑप्शंस की बात करें तो इसमें कम्पनी ने चार कलर ऑप्शन ब्लैक & रेड, ब्लैक & सिल्वर, ब्लैक & ब्लू और ब्लैक & गोल्ड शामिल किए हैं।

Bajaj platina कीमत

इस बाइक की कीमत की बात करें तो इसके बेस मॉडल की कीमत 61,650 रुपए एक्स शोरूम पर है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 90,133 रुपए ऑन रोड पर है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *