आप लोग जानते ही होंगे कि Bajaj की पल्सर हाई स्पीड और बहुत ही शानदार लुक में आती है कंपनी ने बजाज पल्सर N160 का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है और इस बाइक में हाई पिकअप को लेकर सिंगल सिलेंडर इंजन भी मौजूद कराया गया है साथ ही लंबे सफर के लिए कंपनी ने 164cc हाई पावर इंजन ऑफर किया है और सबसे अच्छी बात ये हाई माइलेज बाइक लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ बाजार में उपलब्ध है जो कि जल्दी गर्म नहीं होता है और ये 16hp की पावर पर 8,750 rpm और 14.7Nm की पावर पर 6,750 rpm टॉर्क उत्पन्न करता है।
कितनी है Bajaj Pulsar N160 की माइलेज?
बात अगर वजन की करें तो इस बाइक का वजन 152 kg है जिसे की कोई भी आसानी से कंट्रोल कर सकता है और कंपनी का कहना है कि ये बाइक 42 kmpl की माइलेज देती है साथ ही 120 kmph की टॉप स्पीड भी ये आसानी से निकाल लेती है। वैसे तो बाजार में ये बाइक प्राइस सेगमेंट में Honda SP160 और Hero Xtreme 160R से मुकाबला करती है और इस बजाज की बाइक में एलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर भी दिए गए हैं और ये बाइक लंबे सफर के लिए 14 लीटर के बड़े फ्यूल टैंक के साथ मौजूद है जिससे आप बिना किसी रुकावट के आसानी से सफर कर सकते हैं।
क्यूं है Bajaj Pulsar N160 पुरानी बाइक से अलग?
जैसा कि आपको बता दें नई बाइक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ मिलती है जिसकी मदद से आप अपना मोबाइल या अन्य कोई भी गैजेट आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं और साथ ही कंपनी ने इस बाइक में USD फॉर्क सस्पेंशन पावर भी दिया है जो कि टूटी सड़कों पर राइडर को झटकों से बचाएगा और स्मूथ राइड प्रदान करेगा। इस नई बाइक में एलसीडी कंसोल भी दिया जायेगा जिससे कि बाइक को स्मार्ट और शानदार लुक मिलेगा और इस बाइक में नए कलर्स भी मौजूद हैं और साथ ही तीन ड्राइविंग मोड रोड, रेन और ऑफ रोड भी दिया गया है जिसकी मदद से आप बारिश और कच्ची सड़कों पर भी आसानी से सफर कर सकेंगे।
क्या है कीमत Bajaj Pulsar N160
इसकी कीमत के बारे में आपको बताएं तो ये बाइक 1.40 लाख रूपए एक्स शोरूम की कीमत में दी जा रही है और इस बाइक में आपको एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया जायेगा और यह बाइक 120 kmph की टॉप स्पीड भी प्रदान करती है साथ ही इसमें एसयूबी चार्जर भी दिया गया है।
Honda SP160 के क्या हैं फीचर्स?
इस बाइक ने आपके आराम के लिए बाइक की सीट की हाईट 796 mm दी गई है और इस बाइक में 162.71cc का इंजन भी दिया जाता है और यह 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ बाजार में उपलब्ध है। इस बाइक में दो वेरिएंट मौजूद हैं और साथ ही डिजिटल कंसोल भी दिया गया है और इस बाइक के वजन की बात करें तो इस बाइक का वजन 139 kg है और इसमें सिंपल हैंडलबार और एलईडी लाइट भी उपलब्ध कराए गए हैं।
Hero Xtreme 160R के क्या हैं फीचर्स?
इस बाइक में कम्पनी आपको 17 इंच के अलॉय व्हील उपलब्ध कराती है और इस बाइक में सभी एलईडी लाइट भी दी गई हैं साथ ही इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया जाता है और इस बाइक में आपको चार कलर दिए जाते हैं और साथ ही एक आरामदायक सीट भी दी जाती है। Hero Xtreme 160R बाइक में 55.47 kmpl की माइलेज भी दी गई है ये फीचर्स इस बाइक को बहुत ही शानदार और धमकेदार बनाते हैं।